हमारे बारे में

देश-दुनिया में घूमने के शौकीन लोगों के लिए हजारों ठिकाने हैं। इनमें से कई जगह आप घूम चुके होंगे और कई ऐसी भी होंगी जिनसे आप अभी तक अंजान हैं। किसी को ऐतिहासिक इमारतें लुभाती होंगी तो कोई कुदरत की गोद में सुकून के पल बिताना चाहता होगा। कोई हवा से बातें करते हुए उसमें उड़ना चाहता है तो कोई नदियों में चप्पू मारते हुए लहरों से खेलना चाहता है। किसी को आसमान छूते पहाड़ पसंद हैं तो किसी का मन समंदर की गहराइयों में गोते लगाने का करता है। किसी को उसकी आस्था मंदिरों, मजारों, गुरुद्वारों, गिरिजाघरों तक खींच लाती है तो कोई खाने-पीने के लिए हजारों किलोमीटर की दूरी नाप देता है। हमने सोचा कि क्यों न हम इसमें आपकी मदद करें। ग्रासहॉपर यात्रा एक ट्रैवल व टूरिज्म वेबसाइट है, जिसके जरिए हम आपको कराएंगे 'सैर दुनिया की'। चाहे वह संस्कृति हो या कला, जंगल हों या बस्ती, नदियां हों या रेगिस्तान, दुनियाभर के देशों के हर उस पहलू से हम आपको रू-ब-रू कराएंगे जो आपमें छुपे घुमक्कड़ को निकालकर बाहर ले आए, और अगर पहले से ही घूमने के शौकीन हैं तो इनकी जानकारी आप तक पहुंचाए।

ग्रासहॉपर यात्रा ने मार्च 2018 में अपने सफर की शुरुआत देश की पहली बाइलिंगुअल ट्रैवल एंड टूरिज्म मैगजीन से की। आज इस मैगजीन के एक महीने में लगभग दो लाख से अधिक पाठक हैं। अब हम वेबसाइट के जरिए भी डिजिटल दुनिया में भी कदम रख रहे हैं, ताकि घुमक्कड़ों को घूमने की जानकारी पहुंचाने, सफर की कहानी पढ़ने और यात्रा के किस्से लिखने के लिए मंच उपलब्ध करा सकें।

उम्मीद है कि ग्रासहॉपर की घुमक्कड़ी का ये कारवां यूं ही चलता रहेगा और इसमें कई हमसफर जुड़ते रहेंगे।