घूमने फिरने के कई कारण हो सकते हैं कुछ लोग नई जगहों को एक्सप्लोर करने जाते हैं तो कुछ सुकून तलाशने। ऑफिस की टेंशन और काम काज से दूर कुछ दिनों के लिए डिटॉक्स के लिए भी कोई ऐसी जगह ढूढ़ते हैं जहां शांति हो और आप कुछ दिन सुकून के बिता सकें। ट्रिप कोई भी हो बिजनेस या वकेशन अपनी वेलनेस रूटीन को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है यही वजह है कि देश के कई होटल्स अपने कस्टमर्स के वेलनेस पर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रहे हैं। भारत वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी तेजी से उभर रहा है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उन जगहों के बारे में जो आयुर्वेद वेलनेस टूरिज्म के हिसाब से बेस्ट डेस्टिनेशन्स हैं।
घूमना हर किसी को पसंद होता है। अक्सर हम लोग अपनी थकाऊ और उबाऊ जीवनशैली से कुछ चेंज पाने के लिए कोई ट्रिप प्लान कर लेते हैं। वहीं आजकल अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए भी घूमने का प्रचलन जोरों पर है। इसी को वेलनेस टूरिज्म का नाम दिया गया है। आइए इस आर्टिकल के जरिए देशभर के कुछ बेहतरीन वेलनेस सेंटर्स पर नजर डालते हैं।
अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं और घूमने का भी शौक है? ऐसी जगहों की तलाश में हैं जहां आप स्वास्थ्य और सैर-सपाटे का मजा एक साथ ले सकें? तो परेशानी भूल जाइए। हम आपको बता रहे हैं भारत के 5 ऐसे डेस्टिनेशंस के बारे में जो योग के लिए बेस्ट हैं और बेहद सुंदर भी।
आज के समय में हर इंसान किसी न किसी रूप से अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चिंतित है। इन सबके बीच वो ऐसे लम्हों को तलाशता है जहां कुछ समय का सुकून हो। इसी को देखते हुए विश्वस्तर पर वेलनेस टूरिज्म का कांसेप्ट चलन में आया है। इंडिया में वेलनेस टूरिज्म एक बड़ा सेक्टर बनकर उभरा है। हम सबका कभी न कभी ऐसा मन जरूर करता है कि सब छोड़कर किसी ऐसी जगह पर जाया जाए, जहां न कोई टेंशन हो और न कोई स्ट्रेस। ऐसे डेस्टिनेशन पॉइंट पर अगर अपनी हेल्थ को इंप्रूव करने का मौका भी मिले तो बात ही अलग होती है। आज के समय में इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर वेलनेस टूरिज्म की डिमांड बढ़ रही है। इंडिया में भी इसको लेकर काफी अवेयरनेस है। यहां की पंचकर्मा व आयुर्वेदिक थेरेपीज पूरी दुनिया में फेमस हैं। अगर आपको भी अपनी सेहत की चिंता है, तो यहां कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां पहुंचकर खुद को फिट रखा जा सकता है।