ये आयुर्वेद रिजॉर्ट्स रखेंगे आपकी सेहत का पूरा ख्याल

श्रृंखला पाण्डेय 21-02-2020 05:02 PM Wellness Tourism
घूमने फिरने के कई कारण हो सकते हैं कुछ लोग नई जगहों को एक्सप्लोर करने जाते हैं तो कुछ सुकून तलाशने। ऑफिस की टेंशन और काम काज से दूर कुछ दिनों के लिए डिटॉक्स के लिए भी कोई ऐसी जगह ढूढ़ते हैं जहां शांति हो और आप कुछ दिन सुकून के बिता सकें। ट्रिप कोई भी हो बिजनेस या वकेशन अपनी वेलनेस रूटीन को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है यही वजह है कि देश के कई होटल्स अपने कस्टमर्स के वेलनेस पर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रहे हैं। भारत वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी तेजी से उभर रहा है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उन जगहों के बारे में जो आयुर्वेद वेलनेस टूरिज्म के हिसाब से बेस्ट डेस्टिनेशन्स हैं। 

आनंद, ऋषिकेश, उत्तराखंड

हिमालय के पहाड़ियों में बसा आनंद भारत के बेहतरीन और लग्जरी स्पा रिजॉर्टस में एक है। इस रिजॉर्टस में आपको हर तरह के ट्रीटमेंट के साथ खूबसूरत पहाड़ियों को निहारने का भी मौका मिलेगा। आनंद में आयुर्वेदिक डॉक्टर, स्किल्ड थेरपिस्ट, न्यूट्रिशनिस्ट, योगा एक्सपर्ट्स मौजूद हैं जो आपको आपकी पसंद की थेरेपी देने में मदद करेंगे। आनंद की खासियत ये है कि यहां 80 तरह का स्पा किया जाता है जिसमें पारंपरिक आयुर्वेद और मॉर्डन स्पा दोनों ही मौजूद हैं। 

grasshopper yatra Image

द लीला कोवलम, केरल

द लीला एक लग्जरी होटल के साथ ही भारत के टॉप वेलनेस सेंटर्स में भी शामिल है। यहां मिलने वाली थेरपीज में डीटॉक्सिफिकेशन, रीजुवनेशन, डी-स्ट्रेस और वेलनेस सबकुछ शामिल है। लीला कोवलम ने वेलनेस टूरिज्म सेक्टर में अपनी अलग ही पहचान बना ली हैं। ये अपने सभी गेस्ट्स को अलग-अलग तरह के लाइफस्टाइल, वेलनेस और थेरपेटिक पैकजेस ऑफर करता है और आप इसमें से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी पैकेज चुन सकते हैं।

grasshopper yatra Image

कैराली आयुर्वेदिक विलेज, केरल

आयुर्वेद और प्रकृति पुराना नाता है। कैराली रिजॉर्ट 50 एकड़ में केरला के पलक्कड़ जिले में बना हुआ है। यहां आयुर्वेदिक हर्बल थेरेपी, योगा और मेडिटेशन के पैकेज मिल जाएंगे। ये सारी थेरेपी डायबिटीज, अर्थरायटिस व पुराने जोड़ो के दर्द में असरदार सााबित होंगे। यहां जाने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि यहां सिर्फ वेजिटेरियन खाना मिलता है और शराब पीने की अनुमति नहीं है। गेस्ट को सुबह जल्दी मेडिटेशन और योगा सेशन दिए जाते हैं। रिजॉर्ट के पास आर्गेनिक गार्डन व स्विंमिग पूल भी है।  

grasshopper yatra Image

सोमाथीरम आयुर्वेद रिजॉर्ट

यह आयुर्वेदिक हेल्थ रिजॉर्ट कोवलम के पास है। शरीर को स्वस्थ रखने और मन को सुकून देने के लिए यहां पर योग, आयुर्वेद और मेडिटेशन प्रोग्राम की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, शाम के वक्त यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी लिया जा सकता है। यह रिजॉर्ट बीच के पास बना है इसलिए यहां से बेहतरीन नजारों का फायदा भी उठाया जा सकता है। इसे दुनिया के पहले आयुर्वेदिक रिजॉर्ट होने का दर्जा भी मिला है, यह जगह आयुर्वेद की कला में खोने की चाहत रखने वालों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

grasshopper yatra Image

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

भारत के 5 डेस्टिनेशंस ऐसे जो योग के लिए हैं बेस्ट

भारत के 5 ऐसे डेस्टिनेशंस के बारे में जो योग के लिए बेस्ट हैं और बेहद सुंदर भी।

शहर की भीड़ से दूर घूमने के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल

अगर आपको भी अपनी सेहत की चिंता है, तो यहां कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां पहुंचकर खुद को फिट रखा जा सकता है।

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।