ये आयुर्वेद रिजॉर्ट्स रखेंगे आपकी सेहत का पूरा ख्याल

आनंद, ऋषिकेश, उत्तराखंड
हिमालय के पहाड़ियों में बसा आनंद भारत के बेहतरीन और लग्जरी स्पा रिजॉर्टस में एक है। इस रिजॉर्टस में आपको हर तरह के ट्रीटमेंट के साथ खूबसूरत पहाड़ियों को निहारने का भी मौका मिलेगा। आनंद में आयुर्वेदिक डॉक्टर, स्किल्ड थेरपिस्ट, न्यूट्रिशनिस्ट, योगा एक्सपर्ट्स मौजूद हैं जो आपको आपकी पसंद की थेरेपी देने में मदद करेंगे। आनंद की खासियत ये है कि यहां 80 तरह का स्पा किया जाता है जिसमें पारंपरिक आयुर्वेद और मॉर्डन स्पा दोनों ही मौजूद हैं।

द लीला कोवलम, केरल
द लीला एक लग्जरी होटल के साथ ही भारत के टॉप वेलनेस सेंटर्स में भी शामिल है। यहां मिलने वाली थेरपीज में डीटॉक्सिफिकेशन, रीजुवनेशन, डी-स्ट्रेस और वेलनेस सबकुछ शामिल है। लीला कोवलम ने वेलनेस टूरिज्म सेक्टर में अपनी अलग ही पहचान बना ली हैं। ये अपने सभी गेस्ट्स को अलग-अलग तरह के लाइफस्टाइल, वेलनेस और थेरपेटिक पैकजेस ऑफर करता है और आप इसमें से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी पैकेज चुन सकते हैं।

कैराली आयुर्वेदिक विलेज, केरल
आयुर्वेद और प्रकृति पुराना नाता है। कैराली रिजॉर्ट 50 एकड़ में केरला के पलक्कड़ जिले में बना हुआ है। यहां आयुर्वेदिक हर्बल थेरेपी, योगा और मेडिटेशन के पैकेज मिल जाएंगे। ये सारी थेरेपी डायबिटीज, अर्थरायटिस व पुराने जोड़ो के दर्द में असरदार सााबित होंगे। यहां जाने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि यहां सिर्फ वेजिटेरियन खाना मिलता है और शराब पीने की अनुमति नहीं है। गेस्ट को सुबह जल्दी मेडिटेशन और योगा सेशन दिए जाते हैं। रिजॉर्ट के पास आर्गेनिक गार्डन व स्विंमिग पूल भी है।

सोमाथीरम आयुर्वेद रिजॉर्ट
यह आयुर्वेदिक हेल्थ रिजॉर्ट कोवलम के पास है। शरीर को स्वस्थ रखने और मन को सुकून देने के लिए यहां पर योग, आयुर्वेद और मेडिटेशन प्रोग्राम की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, शाम के वक्त यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी लिया जा सकता है। यह रिजॉर्ट बीच के पास बना है इसलिए यहां से बेहतरीन नजारों का फायदा भी उठाया जा सकता है। इसे दुनिया के पहले आयुर्वेदिक रिजॉर्ट होने का दर्जा भी मिला है, यह जगह आयुर्वेद की कला में खोने की चाहत रखने वालों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

भारत के 5 डेस्टिनेशंस ऐसे जो योग के लिए हैं बेस्ट
भारत के 5 ऐसे डेस्टिनेशंस के बारे में जो योग के लिए बेस्ट हैं और बेहद सुंदर भी।

शहर की भीड़ से दूर घूमने के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल
अगर आपको भी अपनी सेहत की चिंता है, तो यहां कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां पहुंचकर खुद को फिट रखा जा सकता है।