भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

अनुषा मिश्रा 18-10-2022 04:53 PM Around The World
अगर आप हाल फिलहाल भूटान जाने की तैयारी में हैं तो पहले यह ख़बर पढ़ लीजिए। भूटान 23 अक्टूबर, 2022 से लाया, गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी हाल ही में टूरिज्म काउंसिल ऑफ भूटान (TCB) ने दी। रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की शुरुआत महामहिम द किंग ऑफ भूटान ने 2016 में देश अर्थव्यवस्था और हाईलैंड संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए की थी।

क्या है खासियत?

grasshopper yatra Image

यह उत्सव गासा ज़ोंगखग की संस्कृति और सुंदरता का को बेहद खूबसूरती से दिखाता है। अपनी प्रकृति, इतिहास और इसकी सदियों पुरानी परंपरा और संस्कृति के माध्यम से गासा ज़ोंगखग के बारे में बताता है यह त्योहार। 


इसका उल्लेख करते हुए, गासा के ज़ोंगडा (गवर्नर) के कार्यवाहक तेनज़िन चोपेल ने कहा कि यह 'छिपे हुए' भूटान को देखने, बहुत सारे भूटानी लोगों से मिलने और भूटान की सबसे सुंदर जगहों में से एक को देखने का मौका है। उन्होंने कहा कि आसपास की अद्भुत चोटियों के सुंदर बैकड्रॉप वाला गांव इसे उत्सव के लिए एक बेहतरीन जगह बनाता है। 


23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर, 2022 दो दिनों के इस उत्सव का मुख्य आकर्षण परेड, खेल, प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें घोड़े, याक और मास्टिफ कुत्तों सहित हाइलैंडर जानवर शामिल होंगे। ये जानवर महंगे कपड़े, घंटियां पहने होंगे और देखने लायक होंगे। इसके अलावा, लेयप्स द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। जिनमें पारंपरिक नृत्य, गीत और कविता पाठ शामिल हैं। लेयप्स, लाया में रहने वाले स्वदेशी लोगों को कहते हैं।


त्योहार में औषधीय जड़ी-बूटियों, पौधों, स्थानीय उपज व अन्य स्थानीय चीजों को बेचने के लिए स्टॉल भी लगेंगे। इस त्यौहार में पूरे भूटान से समुदायों का जमावड़ा भी होता है, जिसमें कई जनजातियां अपने जानवरों को दिखाने और दौड़ में प्रतिस्पर्धा करने के लिए ऊंचे हिमालय से नीचे आती हैं। 

grasshopper yatra Image

इसमें लाया रन प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इस दौड़ में कोई भी हिस्सा ले सकता है। चाहें पुरुसब हो या महिला उन्हें हिमालय के पार तक 25 किलोमीटर दौड़ना होता है। इसके अलावा एक और प्रतियोगिता होती है जिसमें जोड़े खेलते हैं। इसमें यहां के जोड़े पूरे रास्ते में भारी रेत के थैले खींचते हैं।


लाया का मौसम

3800 मीटर की ऊंचाई पर है और जहां यह उत्सव होता है वह जगह 4000 मीटर पर है। अक्टूबर में यह काफी ठंडा हो सकता है। यहां इस महीने में दिन का तापमान 1-12 C के बीच होता है, और रात का तापमान 0 C से नीचे चला जाता है। हल्की बूंदा बांदी और बर्फबारी की भी उम्मीद की जा सकती है। दोपहर में हवा चलती है। गसा से लाया के लिए चलना खतरनाक हो सकता है, खासकर अगर बारिश हो जाए तो। अगर आप इस फेस्टिवल में शामिल होने जा रहे हैं तो गर्म कपड़ों के साथ सर्दी और बारिश में पहनने वाले जूते भी साथ ले जाएं।


कैसे पहुंचा जाये?

यहां पहुंचने के लिए, आप तोंगचुद्रा तक ड्राइव कर सकते हैं, फिर लाया के लिए 6 घंटे का ट्रेक ले सकते हैं, जो भूटान में सबसे सुंदर पर्वतारोहणों में से एक है। या आप चाहें तो एक हेलीकाप्टर की सवारी, या कुली घोड़ों का विकल्प चुन सकते हैं जो पगडंडी पर पैदल यात्रियों की मदद के लिए उपलब्ध हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

भारत से इन देशों तक आप कर सकते हैं रोड ट्रिप

हम आपके लिए उन विदेशी देशों की सूची लेकर आए हैं जहां भारतीय सड़क मार्ग से यात्रा कर सकते हैं।

भूटान घूमना चाहते हैं तो जुलाई से पहले कर लें प्लानिंग नहीं तो पड़ेगा महंगा

अगर आप भी भूटान घूमना चाहते हैं, तो जुलाई से पहले की प्लानिंग कर लें क्योंकि अब भारतीयों को जुलाई से सतत विकास शुल्क के तौर पर 1200 रुपए देना पड़ेगा।

लेटेस्ट पोस्ट

गूगल मैप्स के रंगों का आसान मतलब: हरी, लाल, बैंगनी लाइनें क्या बताती हैं?

इन रंगों का मतलब समझें, ताकि आपकी अगली यात्रा मज़ेदार और आसान हो।

भारत के 5 मंदिर जहां मोबाइल फोन ले जाना मना है

अगर आप इन मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पहले नियम जान लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

अब फ्लाइट टिकट की कीमतों की टेंशन नहीं! 'फेयर से फुरसत' योजना बनेगी सहारा

इसका मकसद मिडिल क्लास और छोटे शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा को सस्ता और आसान बनाना है।

हाइवे पर टॉयलेट की फोटो खींचें, पाएं 1000 रुपये का FASTag क्रेडिट: जानें कैसे

ये योजना कैसे काम करती है? फोटो कैसे भेजनी है? और क्या नियम हैं?

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।