न्यूज

अब आप एयर इंडिया के एक टिकट से घूम सकेंगे लगभग पूरा यूरोप

एयर इंडिया के यात्री जल्द ही 100 से अधिक यूरोपीय शहरों और कस्बों की बिना किसी रुकावट के यात्रा कर सकेंगे. इनमें वे शहर भी शामिल हैं जिनमें हवाईअड्डे नहीं हैं। यह इसलिए संभव होगा क्योंकि एयर इंडिया और इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के ट्रैवल पार्टनर AccesRail ने हाल ही में एक इंटरमॉडल समझौता किया है।  इस समझौते के साथ, एयर इंडिया के यात्री एक ही टिकट पर कई देशों और 100 से अधिक यूरोपीय शहरों में घूम सकेंगे।रिपोर्टों के अनुसार, यह साझेदारी एयर इंडिया के यात्रियों को अपनी उड़ान के दौरान सेम बैगेज अलाउंस को बनाए रखते हुए बस और रेल सर्विसेज का इस्तेमाल करने की अनुमति देगी। 

दिल्ली में बन गया है पहला आउटडोर म्यूजियम, बहुत कुछ है देखने लायक

भारत के पहले आउटडोर म्यूजियम, शहीदी पार्क का हाल ही में दिल्ली में उद्घाटन किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कुछ दिन पहले पार्क का उद्घाटन किया था, जिसे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने 4.5 एकड़ जमीन पर बनाया है। इस जगह पर मौजूद कलाकृतियां आपको प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास की झलक दिखाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पार्क को वेस्ट टू आर्ट थीम के तहत छह महीने में 700 कारीगरों के साथ 10 कलाकारों ने तैयार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्क को बनाने के लिए लगभग 250 टन स्क्रैप का इस्तेमाल किया गया है।

बिहार में शुरू हो रहा है रिवर टूरिज्म, काफी कुछ है खास

बिहार के टूरिस्ट्स जल्द ही दो रो-रो (रोल-ऑन रोल-ऑफ) जहाजों की शुरुआत के साथ गंगा नदी पर रिवर टूरिज़्म का मज़ा ले सकेंगे। इसकी शुरुआत पटना और भागलपुर में होगी। पटना में यह सर्विस एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी, जबकि भागलपुर में अभी भी वन विभाग से मंजूरी का इंतजार है। भागलपुर में पानी विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य तक है। इसलिए यह तय करना बेहद ज़रूरी है कि वेसेल सर्विस से लुप्तप्राय गंगा डॉल्फ़िन के आवास को कोई स्थायी नुकसान नहीं होगा।

अब दो घंटे में कर सकेंगे पृथ्वी के किसी भी कोने का सफर !

हम जब भी एक देश से दूसरे किसी कॉन्टिनेंट के देश जाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहला ख्याल यही आता है कि जाने में ही काफी समय लग जाएगा। भारत से अमेरिका के कुछ हिस्सों की फ्लाइट में 24 घंटे से भी ज़्यादा का समय लग जाता है। ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि आप केवल 2 घंटे में पृथ्वी के किसी भी कोने की यात्रा कर सकेंगे तो आपका क्या रिएक्शन होगा? अविश्वसनीय, यही कहेंगे न? खैर, नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, नासा, सबऑर्बिटल उड़ानें लॉन्च करने की योजना बना रहा है जो आपको 2 घंटे में पृथ्वी पर कहीं भी ले जाने में सक्षम होंगी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, नासा ने एक्स-59 अंतरिक्ष यान का के बारे में बताया जिसकी अधिकतम गति लगभग 1,500 किमी प्रति घंटा है। यह X-59 'सन ऑफ कॉनकॉर्ड लॉन्च करने की योजना बना रहा है जिसकी रफ्तार पहले वाले से ज़्यादा होगी।

ड्रामेबाज़ बच्चों के लिए दिल्ली में होने जा रहा अनोखा फेस्ट

15 जून से, दिल्ली और पूरे भारत के बच्चों को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के कुछ बेहतरीन प्रोफेशनल्स से एक्टिंग और थिएटर सीखने का मौका मिल सकता है।  दिल्ली में ये 10 दिनों (15 से 25 जून तक) तक चलने वाला फेस्टिवल राजघाट के पास गांधी स्मृति और दर्शन में होगा। यह फेस्ट राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सहयोग से दिल्ली पर्यटन विभाग की एक पहल है। दिल्ली पर्यटन विभाग ने इसे बच्चों की गर्मी की छुट्टियों के हिसाब से ऑर्गनाइज किया है।

74 दिन पानी में रहकर बनाया रिकॉर्ड, 100 दिन पूरे करने की चाहत

अगर मौका दिया जाए, तो पानी के नीचे रहने के बारे में क्या ख्याल है? खैर, किसी ने पहले ही 74 दिनों से अधिक समय तक पानी के भीतर रहने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा के एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने हाल ही में 74 दिनों से ज़्यादा पानी के अंदर रहने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब पानी की सतह से बाहर रहने का प्लान बना बना रहे हैं? इस पर उनका कहना है कि वह समुद्र के नीचे रहना पसंद करते हैं, और उनकी जल्द ही फिर से बाहर आने की कोई योजना नहीं है। जोसेफ दितुरी 1 मार्च को पानी के नीचे चले गए थे और जूल्स के अंडरसी लॉज में रह रहे हैं जो कि लार्गो में 30 फीट गहरे लैगून के तल पर है।

बाली जाने का बना रहे हैं प्लान? देना पड़ सकता है एक्स्ट्रा टैक्स

पिछले महीने (मार्च) ही बाली ने कई यातायात नियमों को तोड़ने वाले अनियंत्रित पर्यटकों के बढ़ते मामलों के कारण बाली के चारों ओर यात्रा करने के लिए पर्यटकों को दोपहिया वाहनों का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने की संभावना की घोषणा की थी।अब इंडोनेशिया के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट्स स्पॉट्स में से एक बाली में टूरिस्ट्स टैक्स भी लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाली को हाल ही में अपने वर्किंग वीजा के गलत इस्तेमाल, यातायात नियमों को तोड़ने और आइलैंड में धार्मिक स्थलों पर नियमों को न मानने की वजह से कई टूरिस्ट्स को वहां से वापस भेजना पड़ा। 

चेन्नई से पुडुचेरी के इस बस टूर में मिलेगी अनलिमिटेड फ्री बीयर

पुडुचेरी काफी लोगों के फेवरिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहां समंदर के किनारे बैठकर बीयर पीने का मज़ा ही अलग है। अगर आप भी पुडुचेरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक काफी इंटरेस्टिंग खबर है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक मिक्रोब्रूरी ने यहां एक अनोखी स्कीम निकाली है। कैटामरान ब्रूइंग कंपनी, जो पुडुचेरी की पहली माइक्रोब्रूरी है, टूरिस्ट्स को एक अनूठा अनुभव देने के लिए ब्रूरी बस टूर की शुरू कर रही है। पहले इसे बीयर बस कहा जाता था, जिससे यह भ्रम पैदा हो गया था कि बस में बीयर परोसी जाएगी। इसलिए, नाम बदलकर ब्रूरी बस टूर कर दिया गया है।

टूरिस्ट्स के लिए खुल रही है शिमला की द रिट्रीट बिल्डिंग

अगर आप शिमला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो 23 अप्रैल तक रुक जाइए। ऐसा इसीलिए क्योंकि 173 साल पुरानी विरासत द रिट्रीट, जो हिमाचल प्रदेश की राजधानी के बाहरी इलाके में भारतीय राष्ट्रपति के गर्मी की छुट्टियों का रिसॉर्ट है, 23 अप्रैल से जनता के लिए खोल दी जाएगी। हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि प्रेसिडेंशियल रिट्रीट टूरिस्ट्स के लिए फिर से खुल जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला की अपनी यात्रा के दौरान आधिकारिक रूप से जनता के लिए इस ऐतिहासिक विरासत को खोल देंगी।हाल ही में राष्ट्रपति निवास में हुई एक बैठक के दौरान इसके बारे में बताया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव ने की, जिसके बाद यह बताया गया कि राष्ट्रपति शिमला की अपनी निर्धारित यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से रिट्रीट का उद्घाटन करेंगी।यहां के लोकल और पर्यटक भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क प्रेसिडेंशियल रिट्रीट में घूमने के लिए लिया जाएगा जबकि विदेशी नागरिकों को सोमवार और अन्य सरकारी छुट्टियों को छोड़कर प्रति व्यक्ति 250 रुपये का भुगतान करना होगा। प्रेसिडेंशियल रिट्रीट में कई मुख्य भवन, आधिकारिक भोजन कक्ष, कलाकृतियां और बहुत कुछ ऐसा है जो देखने लायक है। इसके अलावा, हरे-भरे लॉन, क्यूरेटेड ट्यूलिप और अन्य फूलों की क्यारियों से सजा एक बाग इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ाता है। रिपोर्ट्स के मिताबिक राष्ट्रपति निवास में बाग के रास्ते भी यहां आने लोगों के लिए खोले जाएंगे। अगर आप यहां घूमने चाहते हैं तो 15 अप्रैल से राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in के ज़रिये से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यह हैदराबाद में राष्ट्रपति निलयम (निवास) और नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की तरह किया गया है जो पहले से ही जनता के लिए खुला है और इनमें भारी भीड़ देखी जा रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट के सभी बोर्डिंग और एंट्री गेट पर मिलेगी डिजीयात्रा की सुविधा

मार्च 2023 के आखिर तक इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 और 3 के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेट पर डिजीयात्रा काम करने लगेगी। इसकी घोषणा हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) हवाई अड्डे ने की। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा कि वे टर्मिनल 3 और 2 डिजीयात्रा के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेटों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

लद्दाख के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

लद्दाख ने 13,862 फीट ऊंचे पैंगोंग त्सो में सब-जीरो टेम्प्रेचर में अपने पहले 21 किलोमीटर के ट्रेल रनिंग इवेंट का सफलतापूर्वक प्रबंधन करके एक इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही इसने दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई झील हाफ मैराथन आयोजित करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। चार घंटे लंबी मैराथन लुकुंग से शुरू हुई और हाल ही में मान गांव में समाप्त हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 75 प्रतिभागियों में से किसी को भी चोट नहीं लगी। लेह जिला विकास आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने इसकी जानकारी दी।

हांगकांग सरकार दे रही है 5 लाख फ्री हवाई टिकट

हांगकांग सरकार ने घोषणा की है कि वह शहर की यात्रा करने के इच्छुक सभी लोगों को 5 लाख हवाई जहाज का मुफ्त टिकट प्रदान करेगी। यह कदम हांगकांग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। हाल ही में यहां की सरकार ने पर्यटकों के लिए अपने बॉर्डर को पूरी तरह से खोलने की घोषणा की है।

तुर्की और सीरिया के भूकंप में बर्बाद हो गईं ये ऐतिहासिक इमारतें

6 फरवरी को, तुर्की और सीरिया के करीबी उत्तरी क्षेत्र में 7.8 तीव्रता का घातक भूकंप आया। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि अब तक संयुक्त मरने वालों की संख्या 4800 से अधिक है, और भूकंप में 10,000 से अधिक घायल हुए हैं। इस बीच, तुर्की सरकार ने बताया कि भूकंप ने सांस्कृतिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ देश भर में 3000 से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया है। भूकंप ने टूरिस्ट्स के बीच पॉपुलर कुछ ऐतिहासिक स्थलों को भी प्रभावित किया है।

टूरिस्ट्स को लुभाने के लिए फिलीपींस सरकार ला रही नई योजना

फिलीपींस ने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नया तक संबंधी प्रोग्राम लॉन्च किया है। खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने ज़्यादा टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए 2024 तक विदेशी पर्यटकों के लिए वैल्यू एडेड टैक्स रेतुर्न प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति संचार कार्यालय (पीसीओ) ने भी इसकी जानकारी दी। 

बर्फबारी के कारण बंद हुईं हिमाचल की सड़कें, पहाड़ों पर घूमने का प्लान करें कैंसिल

अगर आप उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में फिलहाल घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो उसे कुछ वक्त के लिए ताल दें। उत्तर भारत के कई हिस्से पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में हैं, लद्दाख के पदुम शहर में सोमवार को तापमान -25 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मौसम एजेंसी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कुछ या कई हिस्सों में रात या सुबह के समय घना कोहरा अगले पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है।इस बीच, हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट देखी गई और अधिकांश स्थानों पर हिमांक बिंदु के आसपास रहा। खबरों के मुताबिक, हिमाचल में पिछले कुछ दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों और लाहौल और स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण 92 सड़कें बंद हो गईं। साथ ही, पूरे क्षेत्र में बर्फीली हवाएं चलीं, जिससे लोग घर के अंदर रहने को मजबूर हो गए। पहाड़ी दर्रों और ऊंचाई वाले आदिवासी क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे चला गया, जबकि केलांग और कुसुमसिरी में पारा जमाव बिंदु से 12 से 15 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग ने कम तापमान के कारण किसानों को पशुओं को घर के अंदर रखने का आग्रह करते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उन्हें गर्म रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही तापमान में और गिरावट आने की भी चेतावनी दी है।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

अगर आप हाल फिलहाल भूटान जाने की तैयारी में हैं तो पहले यह ख़बर पढ़ लीजिए। भूटान 23 अक्टूबर, 2022 से लाया, गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी हाल ही में टूरिज्म काउंसिल ऑफ भूटान (TCB) ने दी। रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की शुरुआत महामहिम द किंग ऑफ भूटान ने 2016 में देश अर्थव्यवस्था और हाईलैंड संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए की थी।

World Tourism Day 2022 : पर्यटन की दुनिया के कुछ नए ट्रेंड्स

27 सितम्बर 2022, आज है विश्व पर्यटन दिवस। हर बार की तरह इस बार भी संयुक्त राज्य ने इस दिन के लिए एक थीम तय की है और एक देश को होस्ट बनाया है। तो इस बार की थीम है 'Rethinking Tourism' यानी 'पर्यटन पर पुनर्विचार' और इस बार टूरिज्म डे को होस्ट कर रहा है बाली, इंडोनेशिया। पर्यटन पर पुनर्विचार क्या है?इस वर्ष की थीम पर्यटन के भविष्य पर केंद्रित है। कोविड-19 महामारी के कारण पर्यटन को एक बड़ा झटका लगा था लेकिन अब ये क्षेत्र इससे उबर कर पहले जैसा होने की राह पर है। यह समय है कि हम इस बारे में दोबारा सोचें कि हम पर्यटन कैसे करते हैं। इसीलिए इस बार संयुक्त राज्य ने टूरिज्म डे की थीम 'पर्यटन पर पुनर्विचार' रखी है।नए ट्रेंडइस वर्ल्ड टूरिज्म डे पर हम आपको बता रहे हैं टूरिज्म की दुनिया के कुछ नए ट्रेंड्स के बारे में जिन्होंने पिछले कुछ समय में काफी रफ्तार पकड़ी है।  

अब आसानी से घूम सकेंगे वियतनाम, भारतीयों के लिए नई सेवा शुरू

अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय यात्री अब वियतनाम में अपनी पसंदीदा जगहों पर आसानी से घूम सकते हैं। वियतजेट की नई दिल्ली/मुंबई से हनोई/हो ची मिन्ह सिटी तक हर सप्ताह 4 उड़ाने हैं। सितंबर 2022 से, वियतजेट ग्यारह अतिरिक्त मार्गों पर उड़ानें शुरू करेगा।, जिससे दोनों देशों के बीच कुल 17 उड़ानें हो जाएंगी। नई दिल्ली/मुंबई-फू क्वोक सेवाएं जल्द ही 9 सितंबर से हर सप्ताह 3-4 उड़ानों के साथ शुरू होगी। इसके अलावा, अहमदाबाद/हैदराबाद/बेंगलुरू को हनोई/हो ची मिन्ह सिटी/दा नांग से जोड़ने वाले 9 नए मार्ग भी सितंबर से चार साप्ताहिक उड़ानों के साथ शुरू होंगे। दिवाली के समय दो और नए रूट मुंबई/नई दिल्ली - दा नांग मिड अक्टूबर से चालू हो जाएंगे।यह भी पढ़ें : दो देशों में है नागालैंड का ये गांव, लोगों के पास है दोहरी नागरिकतावियतजेट के साथ, आप अब वियतनाम में अपनी पसंदीदा जगहों के लिए पांच घंटे की सीधी उड़ानें ले सकते हैं। नई सीधी उड़ानें आपके के लिए न केवल वियतनाम बल्कि बाली, सिंगापुर, कुआलालंपुर, बैंकॉक, फुकेत, ​​चियांग माई, सियोल, बुसान, टोक्यो, ओसाका, फुकुओका, नागोया, और ताइपे जैसे दक्षिण पूर्व - पूर्वोत्तर एशिया जैसे बाकी देशों से जुड़ना आसान और अधिक किफायती बना देंगी। इसके अलावा वियतजेट कई तरह के खाने के साथ विशेष इन-फ्लाइट फ़ूड भी दे रहा है। और वह भी वेजिटेरियन व नॉन वेजेटेरियन दोनों। वियतनाम ने कोविड -19 से जुड़े प्रतिबन्धों को भी हटा दिया है। विशेष रूप से, फु क्वोक में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अच्छी चीजों का अनुभव करने के लिए 30-दिन की वीजा छूट दी जा रही है। 

मांडू को मिला सर्वश्रेष्ठ विरासत स्थल का पुरस्कार, जानें क्यों है ये जगह खास

मध्यप्रदेश के धार जिले के मांडू शहर को सर्वश्रेष्ठ विरासत स्थल का पुरस्कार मिला है। प्रदेश के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) के प्रबंध निदेशक एस विश्वनाथन को 19वें वार्षिक आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड के दौरान नई दिल्ली में यह पुरस्कार दिया। यह अवार्ड एक रिसर्च एजेंसी के ट्रैवेल सर्वे और जूरी के सदस्यों की राय के आधार पर दिया गया है।

यात्रा के दौरान प्रदूषण को कम करने के 10 टिप्स

हम हर दिन घूमने के लिए नई जगह की तलाश में रहते हैं, एक ऐसी जगह जहां शांति हो, हरियाली हो, कुदरती सुंदरता हो और वो लोगों की भीड़ से दूर हो। जैसे ही हमें ऐसी जगह मिलती है हम उसके बारे में दूसरों को बताते हैं और धीरे-धीरे वहां भी भीड़ होने लगती है। इसी बढ़ती भीड़ का नतीजा यह है कि पर्यावरण को हर दिन नुकसान हो रहा है। यूँ तो घर बैठे भी लोग उसे नुकसान पहुंचा ही रहे हैं लेकिन अगर आप खुद को एक ज़िम्मेदार ट्रैवलर मानते हैं तो यह आपकी भी ज़िम्मेदारी है कि आप प्रकृति की वास्तविक सुंदरता को बनाए रखने में अपना योगदान दें। प्राकृतिक संसाधनों का लगातार नुकसान हो रहा है, इसलिए, अपनी धरती को हल्के में न लें। अपनी खूबसूरत यात्रा को ग्रीन यात्रा बनाएं। यहां हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे तरीके जिनसे आप अपनी यात्रा के दौरान प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से बच सकते हैं और एक ज़िम्मेदार यात्री बन सकते हैं। 

लखनऊ में खुला है देश का सबसे बड़ा 'LuLu Mall' , जानें इसके बारे में सबकुछ

हाल ही में लखनऊ में भारत का सबसे बड़ा मॉल खुला है। इस मॉल का नाम है लुलु (LuLu Mall)। हो सकता है कि आपको ये नाम सुनने में कुछ अजीब लगे लेकिन लुलु संयुक्त अरब अमीरात का एक बड़ा ग्रुप है। हालांकि, इसके मालिक यूसुफ अली एमए भारतीय ही हैं। भारत में इस ग्रुप के चार और भी मॉल हैं।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मॉल का उद्घाटन किया है, ये भी अपने आप में एक खास बात है। लुलु समूह 300 से अधिक ब्रांड्स का घर तो है, इस समूह के अपने लुलु हाइपरमार्केट, लुलु फैशन और लुलु कनेक्ट भी हैं। इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे शॉपर्स और शॉपकीपर्स दोनों के लिए स्वर्ग माने जाने वाले लखनऊ के लुलु मॉल के बारे में…11 मंज़िल की पार्किंग2.2 मिलियन वर्ग फुट में फैला, लखनऊ का लुलु मॉल इतना बड़ा है कि इसमें 11 मंजिला पार्किंग है और 50,000 लोग इसमे एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं। इस मॉल में 300 से अधिक ब्रांड हैं, जिनमें स्टोर और रिटेल आउटलेट हैं। यहां का फ़ूड कोर्ट इतना बड़ा है कि उसमें एक साथ 1600 लोगों का सिटिंग स्पेस है। फूड कोर्ट में 15 फाइन डाइनिंग रेस्तरां, 25 फूड ब्रांड आउटलेट, कैफे और बहुत कुछ है। मोबाइल चार्जिंग यूनिट्स भी यहां लगी हैं। यानी कभी अगर आपका फोन डिस्चार्ज हो भी गया तो भी आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आप यहां आराम से मोबाइल चार्ज करिये और अपने इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाइये, फोटोज लीजिये।  

इंडोनेशिया देगा 5 साल का डिजिटल वीजा, स्टेकेशन करने वालों का होगा फायदा

कोरोना के आने के बाद से कई कंपनियां वर्क फ्रॉम होम को वरीयता दे रही हैं। अभी तक लोग वेकेशन में ही कहीं घूमने जाते थे, लेकिन अब एक नया टर्म स्टेकेशन भी चल रहा है। यानि जिन लोगों को वर्क फ्रॉम होम मिला है, वे अब किसी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाकर महीनों रुक रहे हैं और इसे नाम दे रहे हैं स्टेकेशन। कई देशों के यात्रा और पर्यटन विभाग भी यात्रियों को रिमोट-वर्क-फ्रॉम-होम यानी स्टेकेशन देकर अपने यहां आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इन्हीं में अब इंडोनेशिया का भी नाम जुड़ गया है जो लोगों को पांच साल के वीजा के साथ डिजिटल वर्क की सुविधा दे रहा है।इंडोनेशिया अब घर से काम करने वाले लोगों के लिए एक नया वीजा कार्यक्रम शुरू कर रहा है। जिससे आप बाली में लंबे समय तक रह सकते हैं और घूमने के साथ-साथ काम का भी मजा ले सकते हैं। ये देश जल्द ही पांच साल के लिए डिजिटल वीजा शुरू करने जा रहा है। यहां सरकार ने क्वारंटीन रूल तो हटा ही दिया है, इसके लिए यात्रा से जुड़े जो प्रतिबन्ध थे, वे भी हटा लिए गए हैं। अब जब कई दिग्गज कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे ही रही हैं तो इंडोनेशिया का ये नया डिजिटल वीजा प्रोग्राम स्टेकेशन करने वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस नए वीजा प्रोग्राम पर इंडोनेशियाई पर्यटन मंत्री सैंडियागा ऊनो का कहना है कि खेल आयोजन, पांच साल का वीजा कार्यक्रम और इकोलॉजिकल टूरिज्म घर से काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया जा रहा है। इनसे लगभग 3.6 मिलियन (लगभग 36 लाख) अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को यहां वापस लाने में मदद मिलेगी। "इससे इंडोनेशियाई लोगों के लिए 10 लाख (10 लाख) से अधिक नौकरियां शुरू करने में मदद मिलनी चाहिए,"। सरकार ने कहा इंडोनेशिया को छोड़कर किसी अन्य देश से अगर आप कमा रहे हैं, तो आपको यहां किसी भी तरह के टैक्स के भुगतान से छूट दी जाएगी। ये कदम लोगों को काफी आकर्षित करेगा।

भारतीय पेपर मनी का दिलचस्प इतिहास बताता है यह म्यूजिमय, यहां है कमाल का कलेक्शन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दो कमाल के म्यूजियम चलाती है। पहला- मुंबई में (द मॉनेटरी म्यूजियम) और दूसरा - कोलकाता में (आरबीआई म्यूजियम), जो पैसे के इतिहास, मॉनेटरी ट्रांजेक्शन आदि का काम करते हैं। लेकिन अगर आप विशेष रूप से भारतीय रुपये के नोटों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बंगलुरु के रिजवान रजाक म्यूजियम ऑफ इंडियन पेपर मनी का रुख करना चाहिए। 2020 में शुरू हुए इस म्यूजियम में भारतीय पेपर मनी और संबंधित सामग्री का बेहतरीन संग्रह है। यह रिजवान रजाक के पर्सनल कलेक्शन से बनाया गया म्यूजियम है, जो प्रेस्टीज ग्रुप के सह-संस्थापक और प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के प्रबंध निदेशक हैं। 2012 में, रजाक ने 'द रिवाइज्ड स्टैंडर्ड रेफरेंस गाइड टू इंडियन पेपर मनी' नामक एक पुस्तक का सह-लेखन किया, जिसे तब से 'बाइबल फॉर इंडियन पेपर मनी' कहा जाता है। 2017 में, उन्होंने भारत में एक रुपये के नोट के जारी होने की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक दूसरी पुस्तक, 'वन रुपया - वन हंड्रेड इयर्स 1917-2017' लिखी। भारतीय पेपर मनी का उनका संग्रह आज दुनिया में सबसे व्यापक माना जाता है। 50 वर्षों की मेहनत से उन्होंने ये कलेक्शन बनाया है, जिसमें उनकी मेहनत और लगन साफ दिखती है। 

घूमने की कर लीजिए तैयारी, मध्य प्रदेश में खुल गए हैं सभी नेशनल पार्क्स

अगर लॉकडाउन  खुलते ही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश में एक जून से सभी नेशनल पार्क एक महीने के लिए खुल गए हैं। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कहा है कि कोरोना काल में प्रदेश के सभी बंद राष्ट्रीय उद्यान एक जून से 30 जून तक के लिए खोले जाएंगे।

कैलाश मानसरोवर यात्रा : धर्म, अध्यात्म और अनोखा सफर

कैलाश मानसरोवर यात्रा:आस्था के वैचारिक आयाम’ मशहूर लेखक ग़ज़ल गायक और नामी IAS डॉक्टर हरिओम की ताज़ा किताब है।इस किताब के ज़रिए उन्होंने 'यात्रा-आख्यान' विधा में बहुत कुछ जोड़ा-तोड़ा हैं।एक साहित्यिक तीर्थयात्री के बतौर हरिओम के पास वह स्वस्थ और साकांक्ष दृष्टिकोण है जिससे वह 'तीर्थयात्रा' को भी एक रम्य-आख्यान में बदल देते हैं। उनकी दृष्टि खुली और आलोचनात्मक है जिसके कारण वे तीर्थों के भूगोल में फैले व्यवसाय और कुव्यवस्था को भी सामने लाते हैं। आस्था शंका और तर्क से परे होती है जहाँ चिंतन और वैचारिकी का पूर्णत: समर्पण होता है। शायद इसीलिए आस्थावान भक्त अपने परलोक की चिंता में इहलोक के असहनीय कष्ट को झेल लेते हैं। हरिओम इस यात्रा में धर्म, अध्यात्म आदि पर न सिर्फ़ तार्किक दृष्टि से विचार करते हैं बल्कि समाज-मनोवैज्ञानिक विश्लेषण भी करते चलते हैं। उनके भीतर यह चिंता भी कायम है कि कैसे धर्म के 'धुंध और पीलेपन ने हमारे देश के सुंदर परिवेश का रंग चुरा लिया है।'यहाँ विकास और पर्यावरण के बीच के असंतुलन को भी बहुत शिद्दत के साथ रेखांकित किया गया है। कैलाश मानसरोवर तिब्बत में स्थित है जो अब चीन के अधीन है। हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार यह भगवान शिव का निवास स्थान है। यह हिन्दू के साथ-साथ बौद्ध, जैन और बोन तीनों धर्मों में पवित्र तीर्थ माना गया है। यात्रा में नेपाल की विपन्नता के सामने चीन की सम्पन्नता दिखती है लेकिन तमाम ऐसे सवाल हैं जो नेपाल और तिब्बत के सामाजिक आर्थिक जीवन के साझा सवाल हैं।भोले बाबा की जय' एक ऐसा वाक्य है जिसमें सारी अव्यवस्था ढँक जाती है। 'सेहत और सफाई का सवाल श्रद्धा और आस्था' के नीचे दब जाता है। इस यात्रा-आख्यान में रोमांच और रोचकता के साथ ही अद्भुत किस्सागोई है। नि:संदेह धार्मिक-आध्यात्मिक पक्ष के साथ ही भारत, नेपाल, तिब्बत और चीन के भूगोल, समाज, पर्यावरण, कूटनीति, विकास और सांस्कृतिक-राजनीतिक संबंधों को समझने में भी यह पुस्तक सहायक सिद्ध होगी।          कैलाश मानसरोवर यात्रा :आस्था के वैचारिक आयामलेखक-हरिओमअंतिका प्रकाशन दिल्ली मूल्य ३५० रुपए पृष्ठ-१४४किताब अमेजन पर भी उपलब्ध हैamazon.in/dp/B08Y74RGGXसीधे प्रकाशक से मंगवाने के लिए कृपया इस लिंक पर जाएँhttp://antikaprakashan.com/Author-Details.php?bid=Hariom

कोरोना के साथ टूरिज्म को पटरी पर लाने की तैयारी

देश में भले ही कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा, लेकिन सरकार ने अनलॉक में सामूहिक कार्यक्रमों को छोड़कर लगभग सारी प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की छूट दे रखी है। केंद्र सरकार देश के लोगों की आर्थिक और मानसिक स्थिति को नॉर्मल करने के लिए लॉकडाउन में पुरजोर ढील दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हाल ही में ट्वीट कर सभी स्मारकों को खोलने की सलाह दी है। उनके इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही देश में पयर्टन स्थल खुल जाएंगे। लम्बे समय से घरों में बंद रहे लोग कोरोना से निपटने की सावधानी को अपनाते हुए कई जगह पर सैर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कोरोना वायरस के इस संकट में आखिर भारत के अलावा किस देश ने अपने यहां के लोगों के लिए पर्यटन खोल दिया गया है।

जल्द शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के इंतजाम पूरे

कोरोना वायरस से फैली महामारी की वजह से हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा पर रुकावटें लगती नजर आ रही थीं लेकिन अब ये यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। हालांकि, प्रशासन पूरी तरह से अहतियात बरत रहा है। सैनिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है। इस बार गुफा में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए भी हर दिन सिर्फ 500 यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी। अमरनाथ और वैष्णो देवी तीर्थस्थलों की तीर्थयात्रा के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्रियों जी किशन रेड्डी, जितेंद्र सिंह और गृह मंत्रालय और जम्मू और कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। बैठक के बाद बताया गया कि इस वर्ष की तीर्थयात्रा सीमित तरीके से आयोजित की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, सिर्फ एक रास्ते से ही श्रद्धालुओं को जाने दिया जाएगा। बर्फ जमी होने की वजह से पहलगाम के रास्ते को अभी तक साफ नहीं किया जा सका है। ऐसे में इस साल बालटाल के रास्ते से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकते हैं। हालांकि, इस पर आखिरी फैसला अगले हफ्ते लिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित हुई इस बैठक में जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल जीसी मुर्मू, मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम, जम्मू और कश्मीर के संभागीय आयुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

अनलॉक 2.0 : इस तारीख से कर सकेंगे ताज का दीदार

ताजमहल व बाकी सभी संरक्षित स्मारक 6 जुलाई से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी सभी गाइडलाइंस जैसे थर्मल स्क्रीनिंग, फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल आदि को सुनिश्चित करना आवश्यकत होगा। 

कर्नाटक टूरिज्म की पहल, कैम्परवैन में करिए राज्य की सैर

कैम्परवैन में पूरे भारत की रोड ट्रिप का सपना आप में से कई लोगाें ने देखा होगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अब पूरे भारत की रोड ट्रिप तो फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन कर्नाटक की सड़कों पर घूमते हुए आप यहां के प्रमुख पर्यटक स्थलों की सैर जरूर कर सकते हैं।कोरोना के कारण दुनियाभर के टूरिज्म सेक्टर को भारी झेलना पड़ रहा है, लेकिन कुछ राज्यों ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इस तरफ पहल करते हुए कर्नाटक सरकार ने Caravan Tourism की शुरुआत की है। अब पर्यटक लग्जरी मोबाइल वैन में कर्नाटक के कु़छ फेमस टूरिस्ट प्लेसेज घूम सकते हैं।इस कैम्परवैन में चार लोगों के लिए कन्वर्टिवल बेड्स होंगे, एक वॉशरूम और एक किचन भी होगा। इसमें एक स्मार्ट टीवी और म्यूजिक सिस्टम भी मिलेगा। किचन में रेफ्रिजरेटर, फ्रीजर और माइक्रोवेव भी होगा। इस कैम्परवैन को कनार्टक स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट कॉरपोरेशन (KSTDC) द्वारा उपलब्ध कराई गई जगहों पर पार्क किया जा सकेगा। Caravan में बिजली के लिए सोलर पावर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए इसकी छत पर सोलर पैनल्स लगे हैं। टॉयलेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें पानी का कम से कम इस्तेमाल हो। 

अब हवाई यात्रा के दौरान नहीं मिलेगी शराब

जो लोग हवाई यात्रा के दौरान शराब पीना पसंद करते हैं ये खबर उनके लिए है। कई एयरलाइन्स ने ये तय किया है कि वे अब अपने यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान शराब नहीं देंगी। यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लिया गया है। ऐसा करने से यात्री और विमान के स्टाफ के बीच सम्पर्क कम होगा। जो लोग हवाई यात्रा के दौरान शराब पीना पसंद करते हैं ये खबर उनके लिए है। कई एयरलाइन्स ने ये तय किया है कि वे अब अपने यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान शराब नहीं देंगी। यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लिया गया है। ऐसा करने से यात्री और विमान के स्टाफ के बीच सम्पर्क कम होगा। 

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

साल 2020 सर्द चादर ओढ़े बेफिक्र आगे बढ़ रहा था, दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका था। घूमने के शौकीन या तो छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे या फिर गर्मी की छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे थे। इस प्लानिंग के बीच कोराना वायरस (Corona Virus) ने देश और दुनिया में घुसपैठ की, जिससे सभी के प्लान पर ब्रेक लग गया। अब जबकि लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं, ऐसे में भारत की टूरिज्म मिनिस्ट्री (Tourism Ministry) ने लोगों को घर बैठे देश घुमाने का अनोखा तरीका निकाला है। टूरिज्म मिनिस्ट्री ने इंक्रेडिबल इंडिया (Incredible India) के बैनर तले देखो अपना देश (Dekho Apna Desh) नाम से ऑनलाइन सीरीज (Online Series) की शुरुआत की है। इसके तहत टूर ऑपरेटर्स (Tour Operators) विभिन्न राज्यों के अलावा कम चर्चित टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) और वहां की खासियत के बारे में विस्तार में बताएंगे। 

कोरोना के बाद ट्रैवल इंडस्ट्री में होंगे ये बदलाव

कोरोना काल के बाद क्या हम ट्रैवल (Travel) कर सकेंगे? अगर हां, तो कब, कैसे और किन जगहों पर। सवाल बड़े हैं और जटिल भी। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) बढ़ने के साथ ही टूरिस्ट (Tourist) और ट्रैवल इंडस्ट्री (Travel industry) के सामने ऐसे कई सवाल मुंह बाए खड़े हैं। इसका जवाब यूं तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन अभी से अनुमान जरूर लगाया जा सकता है। कोरोना काल गुजरने के बाद ट्रैवल इंडस्ट्री में ट्रैवलर्स के स्वास्थ्य से लेकर परिवहन व अन्य चीजों में बदलाव आना मुमकिन है। तो आइये जानते हैं कि कोरोना महामारी ट्रैवल इंडस्ट्री में किस तरह के बदलाव लाएगी।

टूरिस्ट के लिए कोरोना वायरस फ्री सर्टिफिकेट जारी करेगा तुर्की

कोराना वायरस (CoronaVirus) के कहर से दुनिया भर में टूरिज्म इंडस्ट्री जूझ रही है। ऐसे में टूरिज्म सेक्टर को दोबारा से पहले जैसा बनाने के लिए तुर्की ने एक नया तरीका निकाला है। तुर्की अब अपने फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स को कोविड फ्री सर्टिफिकेट (Covid Free Certificate) देगा, ताकि पर्यटकों को फिर से आकर्षित किया जा सके। इसकी जानकारी तुर्की के कल्चर और टूरिज्म मिनिस्टर नूरी इरसोय ने दी।

कोरोना से लड़खड़ा रहा अफ्रीका का वाइल्डलाइफ टूरिज्म

केन्या के शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (SWT) में हाथी के अनाथ बच्चों को पहले की तरह ही बेफिक्र अंदाज में घूमते हुए देखा जा सकता है लेकिन इनकी अठखेलियों को देखने वाली टूरिस्टों की भीड़ गायब है, जो सामान्य दिनों में नजर आती थी। हाथी व जंगल में पाए जाने वाले अन्य जानवरों को देखने वाली भीड़ के गायब होने की वजह है कोरोना वायरस का प्रकोप। टूरिस्टों के न आने के चलते अब इनकी आमदनी भी बंद हो गई है।सील हुए बॉर्डर व एयरपोर्टकोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते ज्यादातर देशों ने अपने एयरपोर्ट बंद करने से लेकर बॉर्डर तक सील कर दिए हैं। इस वजह से अफ्रीका का वाइल्डलाइफ टूरिज्म सेक्टर मुश्किल में है। न सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि विलुप्त होने की कगार पर खड़े जानवरों के बचाव के लिए चलाए जाने वाले प्रोजेक्ट भी रुक गए हैं। वाइल्डाइफ ट्रस्ट से जुड़े आधिकारियों का मानना है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से अफ्रीका का वाइल्डलाइफ टूरिज्म सेक्टर महीनों नहीं बल्कि पूरे साल तक प्रभावित रह सकता है। यह अनिश्चिताओं से भरी इंडस्ट्री है, यही वजह है कि हम सभी इसे लेकर चिंतित हैं। 

आईआरसीटीसी ने 30 अप्रैल तक अपनी तीन ट्रेनों की बुकिंग रोकी

आईआरसीटीसी ने अपनी तीन प्राइवेट ट्रेनों का संचालन आगामी 30 अप्रैल तक निलंबित रखने का फैसला किया है। इन तीन प्राइवेट ट्रेनों में नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस, मुंबई-अहमदाबाद तेजस और वाराणसी-इंदौर के बीच चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस शामिल हैं। पहले इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग 25 मार्च से 15 अप्रैल तक बंद की गई थी। यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लिया गया था। हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही थी कि 15 अप्रैल के बाद लोग इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे लेकिन देश में तेजी से फैलते वायरस के चलते बड़ी संख्या में संक्रमित होते लोगों को देखते हुए इसे 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

भूटान घूमना चाहते हैं तो जुलाई से पहले कर लें प्लानिंग नहीं तो पड़ेगा महंगा

भारत और चीन के बीच हिमालय की गोद में बसे भूटान देश को अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। प्रकृति की हसीन वादियों के बीच यहां आकर पर्यटक आनंदित हो उठते हैं। अगर आप भी भूटान घूमना चाहते हैं, तो जुलाई से पहले की प्लानिंग कर लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि भूटान जाने वाले भारतीयों को जुलाई से सतत विकास शुल्क (Sustainable Development Fee) के तौर पर 1200 रुपए देना पड़ेगा। इससे पहले यहां भारतीय पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क था। आइए जानते हैं भूटान की खूबसूरत जगहों के बारे में।

अब मेघालय घूमना नहीं होगा आसान, सरकार से लेनी होगी परमिशन

मेघालय घूमने का प्लान बना रहे हैं, टिकट बुकिंग से लेकर सारी तैयारियां हो रही हैं तो आपको एक जरूरी बात याद करा दें, मेघालय सरकार ने पर्यटकों के लिए एक निर्देश दिया है जो कि आपको ज़रूर जानना चाहिए। मेघालय सरकार ने निर्देश दिया है कि अगर आप 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए मेघालय में रहने वाले हैं, तो सरकार की वेबसाइट पर जाकर आपको खुद को पहले रजिस्टर करना होगा। ये जानकारी मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसोंग ने दी थी। मेघालय सरकार ने अपने बचाव एवं सुरक्षा एक्ट, 2019 के 4 (ए) में संशोधन करते हुए बाहर से आने वाले लोगों के लिए ये निर्देश दिया है। इसके तहत आपको ऑनलाइन या फिर ऑफ़लाइन तरीके से सरकार को अपनी जानकारी देनी होगी।यही नहीं निर्देशों का पालन न करने पर भारतीय दंड संहिता (IPC) के अनुच्छेद 176 व 177 के तहत अधिकतम 6 माह की जेल का प्रावधान है। मेघालय के अलावा कुछ ऐसा ही नियम भारत के नागालैंड, अरुणांचल प्रदेश और मिज़ोरम में भी है, जिसे आईएलपी के नाम से जानते हैं। मेघालय के खासी छात्र संगठन पहले से ही इसकी मांग कर रहे थे। आदिवासी लोगों के अधिकारों के संरक्षण के लिए यह नियम लागू करना जरूरी था। 

एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी विदेश यात्राएं, अभी करा लें टिकट

घूमने के शौकीनों के लिए एक जरूरी खबर है अगर आप विदेश टूर का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि इस साल एक अप्रैल से विदेशी यात्राएं महंगी हो जाएंगी। नए वित्त वर्ष से विदेशी टूर पैकेज लेने और विदेश में किसी भी तरह का पैसा भेजना महंगा हो जाएगा। अगर कोई विदेशी टूर पैकेज खरीदता है या इंडियन करेंसी के बदले विदेशी करेंसी एक्सचेंज कराता है तो 7 लाख रुपए से ज्यादा की रकम पर टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (टीसीएस) देना होगा। केंद्र सरकार ने बजट 2020 में आयकर की धारा 206सी में संशोधन कर टीसीएस लगाने का प्रस्ताव दिया है। इन विदेशी टूर पैकेज में भारत के बाहर किसी एक देश या कई देशों का टूर पैकेज शामिल हैं। इनमें ट्रैवल का खर्च, होटल में ठहरने का खर्च, बोर्डिंग, लॉजिंग समेत अन्य तरह के सभी खर्च शामिल होंगे। सरकार के इस प्रस्ताव के बाद अब विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने से लेकर छुट्टियां मनाना सभी कुछ महंगा हो जाएगा।

उत्तराखंड: जंगल की खूबसूरती को देखिए ड्रोन कैमरे की नजर से

अगर आप उत्तराखंड के छह नेशनल पार्क, सात सेंचुरी और चार कंजर्वेशन रिजर्व में से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आप उत्तराखंड के जंगलों में बहुत ही करीब से जानवरों को देख पाएंगे। जी हां, पर्यटकों की मांग को देखते हुए जंगलों में ड्रोन कैमरे को उड़ाने की परमिशन मिल गई है और अब पर्यटक ड्रोन कैमरे की नजर से कुदरती नजारों और वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। अपनी खूबसूरती और वाइल्ड लाइफ के लिए फेमस उत्तराखंड की वादियों में अगर आप घूमने जा रहे हैं, तो इस बार आपका मजा दोगुना हो सकता है। यहां के जंगलों की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही साथ आप ड्रोन कैमरे से अठखेलियां करते हुए जानवरों को भी देख सकेंगे और सिर्फ देख ही क्यों, इन लम्हों को कैमरे में कैद भी कर सकेंगे। लाखों सैलानियों की मांग को देखते हुए वन विभाग ने ड्रोन कैमरा चलाने की परमिशन दे दी है हालांकि इसमें कुछ शर्तें भी लागू की जाएंगी। वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के जिम कार्बेट सहित अन्य नेशनल पार्क, सेंचुरी और कंजर्वेशन रिजर्व में नैनो ड्रोन (250 ग्राम से कम वजन) से फोटो व वीडियोग्राफी करने की सुविधा मिल सकेगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ चार्जेज देने होंगे। अलग-अलग जगहों के हिसाब से वन विभाग ने दरें निर्धारित की है। हालांकि, सुरक्षा की नजर  से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उत्तराखंड फॉरेस्ट ड्रोन फोर्स के समन्वयक डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि ड्रोन से एरियल फोटो-वीडियोग्राफी से आकर्षण बढ़ेगा और पर्यटक यहां की वादियों को कैद करने के लिए आएंगे। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पष्ट किया है कि जंगलों में 250 ग्राम से कम वजन के ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल की अनुमति जरूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि तमाम अवसरों पर ड्रोन से फोटो-वीडियोग्राफी का चलन बढ़ा है। ऐसे में डीजीसीए की गाइडलाइन के हिसाब से ही विभाग ने वन्यजीव पर्यटन में नैनो ड्रोन की अनुमति देने का फैसला किया है। ड्रोन कैमरे का गलत इस्तेमाल न हो सके, इसके लिए निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के डीएफओ स्तर के अधिकारियों को दी गई है। 

‘पर्यटन एवं रोजगार: सभी के लिए बेहतर भविष्‍य की संभावनाएं’

27 सितंबर को पूरी दुनिया विश्व पर्यटन दिवस मनाएगी। इस बार इस विशेष दिन को होस्ट करने की जिम्मेदारी हमारे देश को मिली है और इसकी थीम ‘पर्यटन एवं रोजगार: सभी के लिए बेहतर भविष्‍य’ रखी गई है। भारत एक ऐसा देश है जहां पर्यटन में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसका हर प्रदेश अपने में ऐसी कई  खूबियों को समेटे हैं कि पर्यटक इनकी सैर करने से खुद को रोक नहीं पाते। इसी बहाने हम इस बार चर्चा करेंगे कि पर्यटन में रोजगार कि क्या और बेहतर संभावनाएं हैं। 

रोमांच की दुनिया को करीब से समझाएगी मोदी ट्रेल

12 अगस्त को 150 देशों में टेलीकास्ट हुए डिस्कवरी चैनल के चर्चित टीवी शो मैन वर्सेज वाइल्ड को करोड़ों लोगों ने देखा, इसकी वजह थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इससे जुड़ना। उनका मकसद जैव विविधता पर मंडराते वैश्विक खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इस शो की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में हुई थी। दर्शकों की ओर से खूब पसंद किए जाने के चलते अब उत्तराखंड की सरकार शूटिंग वाली लोकेशन को विकसित करने की योजना बना रही है, जिसे मोदी ट्रेल का नाम दिया जाएगा। ग्रासहॉपर के इस अंक में आपको मोदी ट्रेल के बारे में बताएंगे।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।