‘पर्यटन एवं रोजगार: सभी के लिए बेहतर भविष्‍य की संभावनाएं’

अनुषा मिश्रा 29-02-2020 06:28 PM News
27 सितंबर को पूरी दुनिया विश्व पर्यटन दिवस मनाएगी। इस बार इस विशेष दिन को होस्ट करने की जिम्मेदारी हमारे देश को मिली है और इसकी थीम ‘पर्यटन एवं रोजगार: सभी के लिए बेहतर भविष्‍य’ रखी गई है। भारत एक ऐसा देश है जहां पर्यटन में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसका हर प्रदेश अपने में ऐसी कई  खूबियों को समेटे हैं कि पर्यटक इनकी सैर करने से खुद को रोक नहीं पाते। इसी बहाने हम इस बार चर्चा करेंगे कि पर्यटन में रोजगार कि क्या और बेहतर संभावनाएं हैं। 

पर्यटन के कंधे पर रोजगार का भार क्यों?

भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व पर्यटन की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है क्योंकि ये हाई ग्रोथ देने वाली चुनिंदा इंडस्ट्री में से एक है। पर्यटन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार देने की क्षमता है। वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल के आंकड़े बताते हैं कि 2017 में पर्यटन द्वारा 4 करोड़ से अधिक रोजगार मिले। दुनिया की जीडीपी में इस पर्यटन का 10.4% का योगदान है। अनुमान है कि 2028 तक रोजगार का यह आंकड़ा बढ़कर 40 करोड़ तक पहुंच जाएगा। इस हिसाब से टूर और ट्रैवल इंडस्ट्री की दुनिया की जीडीपी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इतना ही नहीं 2028 तक अकेले भारत, पर्यटन के क्षेत्र में 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने की स्थिति में होगा। यह आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि पर्यटन के क्षेत्र में कितनी अपार संभावनाएं और मौके हैं। यही वजह है कि देश के प्रधानमंत्री से लेकर दुनिया के अन्य देश पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगे हुए हैं। वर्तमान में पर्यटन विभाग की कोशिश टूरिस्ट को उन जगहों की ओर खींचना है, जिनके बारे में या तो कम लोग जानते हैं या फिर जहां पर सुविधाओं के चलते नहीं जाते। इस कड़ी में भारत का पूर्वोत्तर भाग देश का वह कोना है, जिसकी खूबसूरती से अभी तक टूरिस्ट रूबरू नहीं हुए हैं। नॉर्थ ईस्ट को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। इसके अलावा लंबे समय सें लोगों की उदासी की मार झेल रहे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की ओर भी टूर ऑपरेटर्स आशा भरी निगाहों से टकटकी लगाए देख रहे हैं।

पर्यटन को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने की जरूरत

देश आजाद होने के बाद से पर्यटन बेहद अव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ा है। इससे मुनाफा हर कोई कामना चाहता है लेकिन जवाबदेही कोई नहीं सुनिश्चित करना चाहता है। इसकी क्वालिटी से लेकर एजुकेशन की ओर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है। यह कहना है सिविका ट्रैवल्स के ओनर सुनील सत्यवक्ता का। वे कहते हैं कि देश में इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल और मैनेजमेंट के अनगिनत कॉलेज मिल जाएंगे, लेकिन टूरिज्म के नाम पर बेहद सीमित कॉलेज हैं। हमें यहीं से बेहतर शुरुआत की आवश्यकता है। यहीं से हमें टूरिज्म के लिए पढ़े-लिख गाइड से लेकर अच्छे ट्रांसलेटर और आंत्रपेन्योर मिलेंगे, जो इस इंडस्ट्री को बेहतर तरीके से आगे ले जाएंगे। हमारे देश में साइंस से लेकर रिलीजन, वाइल्डलाइफ समेत अन्य फील्ड में टूरिज्म की असीमित संभावनाएं हैं, जो न सिर्फ रोजगार पैदा करेंगे बल्कि दुनियाभर में देश का नाम भी ऊंचा करेंगे। विश्व की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में चुनाव कैसे होते हैं, हम यह दुनियाभर के टूरिस्ट को क्यों नहीं बता सकते हैं। इसकी बारीकियों को समझाना कितना आसान है। कहने का मतलब साफ है, जब इसमें प्रोफेशनल्स आएंगे तो इस टूरिज्म में रोजगार के और रास्ते खुलेंगे। अब जम्मू-कश्मीर को ही ले लीजिए। अनुच्छेद 370 हटने के बाद हर किसी कि निगाहें अब वहां पर हालात सामान्य होने पर लगे हैं क्योंकि हर कोई जानता है कि कश्मीर उस जन्नत का नाम है, जिससे मिलने को हर कोई बेताब है। घाटी में टूरिज्म का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि कश्मीर जैसे इलाकों में एकबार टूरिज्म ने जोर पकड़ा तो फिर पूरे साल वहां के लोगों को कुछ और करने की जरूरत नहीं पड़ती।


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

बर्फबारी के कारण बंद हुईं हिमाचल की सड़कें, पहाड़ों पर घूमने का प्लान करें कैंसिल

अगले कुछ दिनों तक ठंड की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

World Tourism Day 2022 : पर्यटन की दुनिया के कुछ नए ट्रेंड्स

इस बार की थीम है 'Rethinking Tourism' यानी 'पर्यटन पर पुनर्विचार' और इस बार टूरिज्म डे को होस्ट कर रहा है बाली, इंडोनेशिया।

लेटेस्ट पोस्ट

एक शहर जिसमें कोई कार नहीं, कोई धुआं नहीं और हर जगह सफाई

फ्राइबुर्ग पूरी दुनिया को बता रहा है कि शहर सुंदर, स्वस्थ और खुशहाल भी हो सकता है।

नेपाल की जीवित देवी कुमारी: जानें इतिहास, परंपराएं और उनसे मिलने का आसान तरीका

नेपाल घूमने जा रहे हैं तो कुमारी से मिलना एक यादगार अनुभव होगा।

सड़क की पूरी जानकारी QR कोड से: जल्द ही हाईवे पर स्कैन करके जानिए प्रोजेक्ट की हर डिटेल

आइए समझते हैं कि ये योजना क्या है, कैसे काम करेगी और आपको क्या फायदा होगा…

काजीरंगा नेशनल पार्क में लगातार बढ़ रही है टूरिस्ट्स की संख्या, क्या है कारण?

यहां दुनिया में सबसे ज्यादा एक सींग वाले गैंडे रहते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।