सैर दुनिया की

दुनिया की वो जगहें जहां टूरिस्ट्स का जाना मना है

हम इंसान चाँद तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं. कुछ ही वक़्त में शायद मंगल ग्रह पर भी कॉलोनी बन ही जाये. ऐसे में अगर कोई कहे कि धरती पर ही कुछ ऐसी जगहें हैं जहां हम नहीं जा सकते तो थोड़ा अजीब लगता है. लेकिन आपको शायद यह जानकार हैरानी होगी कि वाकई में ऐसा है. यहां, हम आपके लिए दुनिया भर की कुछ सबसे दिलचस्प जगहें लेकर आए हैं जो अभी भी लोगों की पहुंच से दूर हैं। 

कम खर्चे में घूम सकते हैं आप भारत के पास के ये आइलैंड्स

जब रोज़मर्रा की भागदौड़ आपको परेशान कर रही हो और हर सोमवार आपको सज़ा जैसा महसूस हो, तो यह स्वीकार करने का समय आ गया है, 'मुझे छुट्टी की ज़रूरत है।' हालांकि लोगों को कई अलग- अलग शौक होता है लेकिन समुद्र तट पर हाथ में कोई ड्रिंक लेकर बैठना और लहरों को आते- जाते देखना शायद हर किसी को पसंद आता है। लेकिन ऐसी छुट्टियों के लिए अपने आपके बैंक अकाउंट को खाली देना भी ठीक नहीं होता। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ज़्यादातर बीच डेस्टिनेशंस पर जाना- आना काफी महंगा होता है। पर कितना अच्छा हो अगर खर्चा कम हो और आपको अपनी मनपसंद जगह पर छुट्टियां बिताने का मौका भी मिल जाये। इसीलिए हम आपको बता रहे हैं अपने देश के आस-पास की कुछ ऐसी जगहें जो बेहद सुंदर तो हैं ही, वहां खर्चा भी काफी कम होगा। 

जानें दुनिया के कुछ सबसे पुराने देशों के बारे में

यह बात तो शायद ही कोई जनता हो कि जिस पृथ्वी पर पर हम रहते हैब वह कितनी पुरानी है लेकिन यह जानने की कोशिश लगातार होती रही है की इस पृथ्वी पर जीवन कितना पुराना है। हड़प्पा सभ्यता का अस्तित्व इस बात का प्रमाण है कि प्राचीन काल में सभ्य तरीके से सनाज में रहने वाले लोग थे। सब कुछ होते हुए भी सभ्यताएं बढ़ती रहीं। समाज, गांव , कस्बे , शहर, देश बनते गए। क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे पुराने देश कौन से हैं? नहीं पता ! कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं दुनिया के कुछ सबसे पुराने देशों के बारे में…

डिवॉर्स टेम्पल के बारे में सुना है आपने? 600 साल पुरानी है कहानी

तलाक मंदिर, यह नाम अजीब लग सकता है लेकिन लगभग 600 साल पहले मात्सुगाओका टोकेई-जी कहे जाने वाले जापान के डिवॉर्स टेम्पल की स्थापना के पीछे के इरादे बिल्कुल अजीब नहीं थे। मात्सुगाओका टोकेई-जी, कामकुरा शहर, कानागावा प्रान्त, जापान में, कई घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं का घर रहा है।यह पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन उस वक़्त यह मंदिर ऐसी महिलाओं का सबसे बड़ा सहारा था। टोकीजी मंदिर के रूप में भी जाना जाने वाला यह ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर उस समय से है जब महिलाओं के पास कोई अधिकार नहीं था और जापान में 'तलाक' के लिए कोई प्रावधान नहीं थे। उस समय, अपने प्रताणित करने वाले पतियों से दूर जाने वाली महिलाओं को इस मंदिर में शरण मिलती थी। जापान में महिलाओं के पास सीमित कानूनी अधिकार और कई सामाजिक प्रतिबंध थे। समय के साथ, मंदिर एक सुरक्षित ठिकाने और एक संस्था के रूप में लोकप्रिय होने लगा जहां दुखी महिलाएं सुरक्षा पा सकती थीं और अपमानजनक रिश्तों से अपनी आजादी पा सकती थीं। 

ये हैं दुनिया के सबसे पुराने मंदिर

मंदिर आदिकाल से हमारी सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। हमारे देश में हर शहर, कस्बे, गांव, मोहल्ले यहां तक कि गली में भी कोई न कोई मंदिर होता है। सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में कई हज़ारों साल पुराने मंदिर हैं जिनकी अपनी मान्यता है, अपनी पहचान है और अपनी संस्कृति है। दुनियाभर में कई ऐसे मंदिर हैं जिन्हें प्राचीन सभ्यता की सबसे महान कृतियों में से एक माना जाता है। इनमें से कुछ का राजवंशों द्वारा निर्माण किया गया था जिनके पास उन्हें बनाने के अपने कारण थे, कुछ को आध्यात्मिक उद्देश्यों के कारण बनाया गया माना जाता है। इसके अलावा, इन प्राचीन मंदिरों में से कुछ ऐसे हैं जिनमें कई रहस्य छिपे हुए हैं, और कुछ इतने प्राचीन हैं कि एक बार उनके दर्शन करने से न केवल आपकी आत्मा को तृप्ति मिल सकती है, बल्कि आपकी ज़िंदगी को नया नज़रिया भी मिलेगा। आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया के कुछ सबसे पुराने मंदिरों के बारे में… 

बाली जाने का बना रहे हैं प्लान? देना पड़ सकता है एक्स्ट्रा टैक्स

पिछले महीने (मार्च) ही बाली ने कई यातायात नियमों को तोड़ने वाले अनियंत्रित पर्यटकों के बढ़ते मामलों के कारण बाली के चारों ओर यात्रा करने के लिए पर्यटकों को दोपहिया वाहनों का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने की संभावना की घोषणा की थी।अब इंडोनेशिया के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट्स स्पॉट्स में से एक बाली में टूरिस्ट्स टैक्स भी लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाली को हाल ही में अपने वर्किंग वीजा के गलत इस्तेमाल, यातायात नियमों को तोड़ने और आइलैंड में धार्मिक स्थलों पर नियमों को न मानने की वजह से कई टूरिस्ट्स को वहां से वापस भेजना पड़ा। 

वियतनाम के 9 सबसे खूबसूरत बीच

लगभग 2,000 मील की कोस्टलाइन और कुछ मशहूर आइलैंड्स को समेटे हुए, वियतनाम में सुंदर समुद्र तटों की कोई कमी नहीं है। आप चाहे तो किसी बड़े शहर में रहें या किसी छोई सी जगह आपको सम्बदर के किनारे मिल ही जाएंगे। हनोई के औपनिवेशिक वास्तुकला और इतिहास के साथ, ह्यू के शाही आकर्षण और साइगॉन की हलचल वाली नाइटलाइफ़ यहां सब मिलेगा। लेकिन आप पानी की ऊंची उठती लहरों को देखे बिना वियतनाम घूम लिए तो खुद को माफ नहीं कर पाएंगे। यहां के ज़्यादातर समुद्रतट शहर से सिर्फ एक दिन की दूरी पर हैं। आपकी मदद करने के लिए, हमने वियतनाम में सबसे सुंदर समुद्र तटों की एक लिस्ट तैयार की है। यूनेस्को साइट हा लॉन्ग बे के तट से लेकर मुई ने के रोलिंग टिब्बा और कोन डाओ और फु क्वोक के द्वीप गेटवे तक, ये वियतनाम के सर्फ, सूरज और रेत का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं।

दूसरे देशों तक जाती हैं इन भारतीय रेलवे स्टेशन्स से ट्रेन

हमारा देश भारत सात देशों चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप इनमें से कुछ देशों तक ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं? नहीं? कोई बात नहीं, हम आपके लिए ऐसे क्रॉस बॉर्डरलाइन रेलवे स्टेशन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो दर्शनीय स्थल भी हैं। 

यूक्रेन के इस पैलेस में हुई थी नाटू- नाटू गाने की शूटिंग

यूक्रेन के इस पैलेस में हुई थी नाटू- नाटू गाने की शूटिंगभारतीय सिनेमा को एक नया, चमचमाता पंख मिला है  और वह है नाटू - नाटू को ऑस्कर - वह गाना जो ब्लॉकबस्टर बन गया है! इस गाने ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीता है। जैसे ही फिल्म रिलीज़ हुई थी, यह एक हिट गाना बन गया था। बेशक, जितना ये गाना अच्छा है उतना ही इसमें किया गया डांस और उतनी ही अच्छी है वह जगह जहां इस गाने की शूटिंग हुई थी। 

Valentine's day Special : दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर

चाहे रोमांस का आपका आईडिया ऐतिहासिक सड़कों पर हाथ में हाथ डाले टहलना हो, बोनफायर के किनारे बैठकर बातें करना हो, या किसी शहर के बेहतरीन भोजन और ड्रिंक्स का मज़ा लेना हो, सबका बेस तो प्यार ही होता है। इसलिए इस प्यार भरे दिन यानी वैलेंटाइन्स डे पर हम आपके लिए लेकर आए हैं दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों की लिस्ट। 

हांगकांग सरकार दे रही है 5 लाख फ्री हवाई टिकट

हांगकांग सरकार ने घोषणा की है कि वह शहर की यात्रा करने के इच्छुक सभी लोगों को 5 लाख हवाई जहाज का मुफ्त टिकट प्रदान करेगी। यह कदम हांगकांग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। हाल ही में यहां की सरकार ने पर्यटकों के लिए अपने बॉर्डर को पूरी तरह से खोलने की घोषणा की है।

तुर्की और सीरिया के भूकंप में बर्बाद हो गईं ये ऐतिहासिक इमारतें

6 फरवरी को, तुर्की और सीरिया के करीबी उत्तरी क्षेत्र में 7.8 तीव्रता का घातक भूकंप आया। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि अब तक संयुक्त मरने वालों की संख्या 4800 से अधिक है, और भूकंप में 10,000 से अधिक घायल हुए हैं। इस बीच, तुर्की सरकार ने बताया कि भूकंप ने सांस्कृतिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ देश भर में 3000 से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया है। भूकंप ने टूरिस्ट्स के बीच पॉपुलर कुछ ऐतिहासिक स्थलों को भी प्रभावित किया है।

टूरिस्ट्स को लुभाने के लिए फिलीपींस सरकार ला रही नई योजना

फिलीपींस ने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नया तक संबंधी प्रोग्राम लॉन्च किया है। खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने ज़्यादा टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए 2024 तक विदेशी पर्यटकों के लिए वैल्यू एडेड टैक्स रेतुर्न प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति संचार कार्यालय (पीसीओ) ने भी इसकी जानकारी दी। 

जहां एक साथ मिलते हैं समुद्र, रेत और बर्फ

अगर आपको समुद्र, रेत और बर्फ से प्यार है लेकिन एक साथ ये सब देखने की तमन्ना पूरी नहीं हो रही तो ये जगह आपजे लिए ही है। आपको निश्चित रूप से इस जगह को बुकमार्क कर लेना चाहिए। हम आपको एक ऐसे समुद्र तट के बारे में बता रहे हैं जहां आपको एक ही जगह ये तीनों यानी समुद्र, रेत और बर्फ मिलेगा। अब आप सोचेंगे कि भला ये कैसे हो सकता है, समंदर के किनारे बर्फ कहां से आएगा जबकि आप इस बात को भी मानते होंगे कि कुदरत के जादू के आगे सब मुमकिन है। ये जादू हमें विस्मित करना कभी नहीं छोड़ता। जबकि हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि प्रकृति का जादू हमें विस्मित करना कभी नहीं छोड़ता। तो बस इसीलिए यह समुद्र तट आपको अवाक छोड़ देगा। यह अद्भुत समुद्र तट जापान में है, जिसका नाम है होकाईडो। इसलिए अभी से तय कर लें कि जब भी आप जापान जाएंगे इस जगह को देखना नहीं भूलेंगे। 

सोलो ट्रैवल के लिए बेस्ट हैं ये देश

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो दुनिया को सिर्फ अपनी नज़रों से देखना पसंद हैं। दूसरे क्या कहते हैं और कुछ क्या करते हैं इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको ग्रुप में रहना नापसंद है और अपनी ही कंपनी भाती है? आप अपनी मर्जी से यात्रा करना पसंद करते हैं, और अकेले यात्रा करके खुश रहते हैं। अगर हां, तो हमारे बताए गए इन देशों को बुकमार्क कर लें। ये देश सुंदर, सुरक्षित और आसानी से एक्सप्लोर करने लायक हैं। और हां, सोलो ट्रैवल के लिए बेस्ट हैं।

मेसी के देश में ये जगहें हैं सबसे खूबसूरत

अर्जेंटीना उन देशों में से एक है जो दुनिया के कुछ बेहतरीन नेशनल पार्क्स, ज़िंदादिली से भरपूर शहर से लेकर मशहर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के लिए जाना जाता है। और सबसे खास बात यह है कि यह देश विश्व फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी का देश है। इस बार के फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का जादू तो आप सबने देखा ही होगा, अब हम आपको लेकर चलेंगे फुटबॉल के इस जादूगर के देश की सैर पर… 

दुनिया के सबसे खूबसूरत पर्वतीय शहर

हम में से ज़्यादातर लोगों का कभी न कभी तो ये मन किया ही होगा कि बस बैग पैक करें और किसी पहाड़ की यात्रा पर निकल जाएं। बस वहां पहाड़ हों, कुदरत की खूबसूरती हो और हम हों। ऐसा लगा हो जैसे कि पहाड़ हमें बुला रहे हों और कहते हों - ज़िन्दगी तो चलती रहेगी और काम, कुछ पल हमारे साथ बिताओ तब ज़िन्दगी को ज़िंदादिली से जी पाओगे। जब हम पहाड़ के अनुभवों के बारे में बात करते हैं, सिर्फ बर्फ के बारे में बात नहीं कर रहे होते हैं। पहाड़ों की हवा, पानी, नज़ारे सब ख़ास होता है, कुछ ऐसा जिसे हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। अगर आपको भी पहाड़ों से मोहब्बत है तो हम आपके लिए लाए हैं दुनिया के कुछ ऐसे पर्वतीय शहरों की लिस्ट जहां की खूबसूरती बेमिसाल है…

भारत से इन देशों तक आप कर सकते हैं रोड ट्रिप

रोड ट्रिप्स एक अलग ही तरह का सुकून देने वाली होती हैंक्योंकि यह आपको यात्रा का पूरा अनुभव देती हैं। आप जहां चाहें रुक सकते हैं, वहां के खाने का, लोगों से बातें करने का आनंद ले सकते हैं। नए-नए गांव-शहर देखते हुए अपनी मंज़िल तक पहुंच सकते हैं। आने देश में तो लोग अक्सर रोड ट्रिप करते हैं लेकिन जब विदेश जाने की बारी आती है तब पहला ख्याल हवाई यात्रा का ही आता है। आए भी क्यों न ये आसान है और इसमें समय भी बचता है। लेकिन अगर आप घुमन्तू किस्म के हैं और पूरी दुनिया को करीब से देखने की ख्वाहिश रखते हैं तो एक बार विदेश यात्रा भी सड़क के रास्ते कर ही डालिए। मज़ा न आए तो पैसे वापस। अब आप सोच रहे होंगे कि भारत से किसी विदेशी देश की सड़क यात्रा कैसे करें? ठीक है, अगर आपको लगता है कि यह संभव नहीं है, तो हम आपके लिए उन विदेशी देशों की सूची लेकर आए हैं जहां भारतीय सड़क मार्ग से यात्रा कर सकते हैं। 

जापान के इस मंदिर में होती है शराब और अंगूरों की पूजा

दुनियाभर में कई धर्मों को मानने वाले लीग रहते हैं। उनकी अपनी-अपनी धार्मिक आस्थाएं हैं, और अपने-अपने धार्मिक स्थल हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान में एक मंदिर अंगूर और शराब को समर्पित है। हां, आपने सही पढ़ा। दुनिया में एक ऐसा मंदिर है जहां लोग अंगूर और शराब की पूजा करते हैं। जापान के खूबसूरत यामानाशी क्षेत्र में स्थित, डाइज़ेन-जी मंदिर टोक्यो से लगभग 100 किमी दूर है। यह क्षेत्र जापान में सबसे ज़्यादा शराब बनाने वाली जगहों में से एक है। यहां मंदिर में शराब ही चढ़ाई भी जाति है। 

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

अगर आप हाल फिलहाल भूटान जाने की तैयारी में हैं तो पहले यह ख़बर पढ़ लीजिए। भूटान 23 अक्टूबर, 2022 से लाया, गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी हाल ही में टूरिज्म काउंसिल ऑफ भूटान (TCB) ने दी। रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की शुरुआत महामहिम द किंग ऑफ भूटान ने 2016 में देश अर्थव्यवस्था और हाईलैंड संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए की थी।

दुनिया के सबसे खूबसूरत 5 गांव

हम जब कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे होते हैं तो मन में ज़्यादातर उन्हीं जगहों पर जाने का ख्याल आता है जो मशहूर हों। जहां के बारे में हमने खूब सुना हो, पढा हो। और यकीनन इसमें किसी गांव में घूमने का ख्याल तो हमें कभी नहीं आता। हां, वो बात अलग है कि मेघालय के मौसिनराम को एशिया के सबसे साफ गाओं का खिताब मिल चुका है, इसलिए अब टूरिस्ट्स वहां जाने लगे हैं और 'देश का आखिरी गांव' वाले बोर्ड ने माणा जैसे कुछ गाँव में टूरिज़्म को बढ़ावा दिया है। लेकिन इनसे इतर दुनिया में ऐसे कई गांव हैं जो हमारी कल्पना से भी ज़्यादा खूबसूरत हैं। हम आपको ले चलते हैं ऐसे ही 5 गांवों की सैर पर। सरप्राइज करने वाली बात यह है कि इनमें से एक गांव भारत का भी है और हां, वो मेघालय का नहीं है। 

दुनिया के सबसे पुराने 5 शहर जहां आज भी लोग रहते हैं

दुनिया भर में ऐसे कई पुराने शहर हैं जो कई तरह की मुश्किलों का सामना करने के बाद भी आज तक अपने वैभव को कायम रखने में कामयाब हुए हैं, और अब इतिहास के पन्ने में दर्ज होने से कहीं ज्यादा आगे निकल चुके हैं। इन शहरों को देखकर ये पता चलता है कि कैसे साल दर साल, अरसा दर अरसा मानव सभ्यता का विकास हुआ और साथ में इन शहरों का भी। इन शहरों के पास कमाल की वास्तुकला थी और ये शब्दों से परे सुंदर थे। कई शहर ऐसे हैं जो समय की मार को नहीं झेल पाए और वक़्त के साथ कहीं गुम हो गए लेकिन कुछ आज भी ज्यों के त्यों सीना ताने खड़े हैं। अगर आप इसमें रुचि रखते हैं, तो हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे पुराने और लगातार बसे हुए 5 शहरों के बारे में।

बहुत खतरनाक हैं दुनिया के ये 5 टूरिस्ट स्पॉस्ट्स

दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती हैं और दुनिया भर से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। पहाड़ की चोटियों से लेकर घने जंगल तक तक, समंदर से लेकर घाटियों तक ये जगहें कभी अपनी खूबसूरती तो कभी किसी और खूबी से टूरिस्ट्स की पसंद बन जाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो लोगों को इसलिए पसंद आती हैं क्योंकि वे किसी न किसी वजह से खतरनाक हैं। अगर आप भी इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो परेशान न हों। हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी जगहों के बारे में जो काफी खतरनाक हैं फिर भी लोग वहां जाना पसंद करते हैं। 

अब आसानी से घूम सकेंगे वियतनाम, भारतीयों के लिए नई सेवा शुरू

अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय यात्री अब वियतनाम में अपनी पसंदीदा जगहों पर आसानी से घूम सकते हैं। वियतजेट की नई दिल्ली/मुंबई से हनोई/हो ची मिन्ह सिटी तक हर सप्ताह 4 उड़ाने हैं। सितंबर 2022 से, वियतजेट ग्यारह अतिरिक्त मार्गों पर उड़ानें शुरू करेगा।, जिससे दोनों देशों के बीच कुल 17 उड़ानें हो जाएंगी। नई दिल्ली/मुंबई-फू क्वोक सेवाएं जल्द ही 9 सितंबर से हर सप्ताह 3-4 उड़ानों के साथ शुरू होगी। इसके अलावा, अहमदाबाद/हैदराबाद/बेंगलुरू को हनोई/हो ची मिन्ह सिटी/दा नांग से जोड़ने वाले 9 नए मार्ग भी सितंबर से चार साप्ताहिक उड़ानों के साथ शुरू होंगे। दिवाली के समय दो और नए रूट मुंबई/नई दिल्ली - दा नांग मिड अक्टूबर से चालू हो जाएंगे।यह भी पढ़ें : दो देशों में है नागालैंड का ये गांव, लोगों के पास है दोहरी नागरिकतावियतजेट के साथ, आप अब वियतनाम में अपनी पसंदीदा जगहों के लिए पांच घंटे की सीधी उड़ानें ले सकते हैं। नई सीधी उड़ानें आपके के लिए न केवल वियतनाम बल्कि बाली, सिंगापुर, कुआलालंपुर, बैंकॉक, फुकेत, ​​चियांग माई, सियोल, बुसान, टोक्यो, ओसाका, फुकुओका, नागोया, और ताइपे जैसे दक्षिण पूर्व - पूर्वोत्तर एशिया जैसे बाकी देशों से जुड़ना आसान और अधिक किफायती बना देंगी। इसके अलावा वियतजेट कई तरह के खाने के साथ विशेष इन-फ्लाइट फ़ूड भी दे रहा है। और वह भी वेजिटेरियन व नॉन वेजेटेरियन दोनों। वियतनाम ने कोविड -19 से जुड़े प्रतिबन्धों को भी हटा दिया है। विशेष रूप से, फु क्वोक में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अच्छी चीजों का अनुभव करने के लिए 30-दिन की वीजा छूट दी जा रही है। 

फूलों से लेकर बर्फ तक, जानिए दुनिया के 5 अनूठे रेगिस्तानों के बारे में

रेगिस्तान के बारे में जब भी बात होती है तो डोर-डोर तक फैले रेत की ही याद आती है। बस रेत ही रेत, उसमें और कुछ नहीं। कहीं-कहीं कुछ कैक्टस या रेत में होने वाले पौधे उग आते हैं लेकिन वे भी जीवन से कोसों दूर लगते हैं। न कहीं पानी नज़र आता है और न ही फूल। रेगिस्तान को गर्म, शुष्क और तपा देने वाला ही माना जाता है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ ऐसे भी रेगिस्तान हैं जहां फूल उगते हैं, पानी का लगून है, बर्फ गिरती है। यकीन नहीं आ रहा न ? कोई बात नहीं। हम बताते हैं आपको इन रेगिस्तानों के बारे में…

ज्वालामुखी के ऊपर बसे हैं ये खूबसूरत शहर

आज से लगभग 14.5 करोड़ साल पहले जुरासिक युग के अंत के पांच प्रमुख कारणों में से एक ज्वालामुखियों में हुए विस्फोट को भी माना जाता है। ज्वालामुखियों में विस्फोट कई बार परमाणु बम जितने शक्तिशाली और विनाशकारी भी होते हैं। क्या आपको लगता है ऐसे विनाशकारी खतरों के बीच कोई शहर बस सकता है? अगर आपका जवाब न है, तो आपको जानकार आश्चर्य होगा कि दुनिया के कई ऐसे शहर हैं जो ज्वालामुखियों के नज़दीक आबाद हैं। यहां की रौनक तो देखते ही बनती है।आखिर लोग ज्वालामुखी जैसी खतरनाक जगहों पर क्यों बसे हुए हैं?  "हम अक्सर ज्वालामुखियों को एक खलनायक के रूप में देखते हैं, पर उनको देखने का ये सही नजरिया नहीं है।" ये शब्द हैं अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वे की रिसर्चर सारा मैकब्राइड के। सिर्फ इसलिए कि एक ज्वालामुखी मौजूद है, ये जरुरी नहीं कि ये विनाशकारी ही हो। यहां तक कि बहुत से लोग सिर्फ अपने अस्तित्व के लिए ज्वालामुखियों पर निर्भर हैं। ज्वालामुखी के भूतापीय ऊर्जा से आस-पास के समुदायों अपने तकनीकी सिस्टम को आसानी से ऑपरेट कर पाते हैं। माना जाता है कि सक्रिय ज्वालामुखियों के पास की मिट्टी अक्सर खनिज से भरपूर होती है जो खेती के लिए फायदेमंद होती है। आइए आपको हम कुदरत के इसी खजाने की सैर पर ले चलते हैं। 

वनवास के समय इन जगहों में रहे थे श्री राम

भगवान श्री राम ने सीता जी और लक्ष्मण जी सहित अपने जीवन के 14 साल वनवास में गुजार दिए। अयोध्या से जब तीनों निकले तो उन्हें नहीं पता कि कहां जाना है, कहां रहना है और क्या करना है। उनके मन में उस वक्त यह विचार था कि उन्हें अपने पिता के वचन को किसी भी हाल में पूरा करना है और जीवन के आने वाले 14 साल वन में बिताने के बाद ही वापस अयोध्या लौट कर आना है। भले ही घर से निकलते वक्त उन्हें नहीं पता था कि उन्हें कहां जाना है, लेकिन अपने इन 14 वर्षों के काल खंड में वे जहां भी गए, जहां भी रुके, सभी जगहें पवित्र और अविस्मरणीय बन गईं। कहते हैं कि अपने वनवास के दौरान श्री राम लगभग 200 जगहों पर गए और रुके। हम आपको बताएंगे उन कुछ प्रमुख जगहों के बारे में जहां वनवास के दौरान प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी गए थे…श्रृंगवेरपुर वाल्मीकि रामायण के अनुसार, अपने वनवास के लिए अयोध्या से निकलने के बाद राम जी सबसे पहले अयोध्या से 20 किलोमीटर दूर तमसा नदी के तट पर पहुंचे थे। इसके बाद नदी पार करके वे प्रयागराज से 20-22 किलोमीटर दूर निषादराज गुह के राज्य श्रृंगवेरपुर पहुंचे। यहीं गंगा के तट पर उन्होंने केवट से गंगा पार करने को कहा था। रामायण काल में सिंगरौर को ही श्रृंगवेरपुर कहा जाता था। प्रयागराज से उत्तर-पश्चिम की ओर लगभग 35 किलोमीटर दूर यह जगह है। कहते हैं कि जब श्री राम, सीता जी और लक्ष्मण जी यहां घाट पर पहुंचे थे तब वहां नाव वालों ने उन्हें नदी पार कराने से मना कर दिया था। इसके बाद स्वयं निषादराज गुह वहां आए और उन्होंने श्रीराम से कहा कि अगर वे उन्हें अपने पैर धोने का अवसर देंगे तो वह उन्हें नदी पार करा देंगे। श्रीराम ने उनका निवेदन मान लिया और निषादराज से वनवास की वापसी में उनके घर आने का वादा करके वह तीनों यहां से आगे चले गए। इस घटना से जोड़ने के लिए इस स्थान का नाम 'रामचुरा' रखा गया है। इस जगह पर एक छोटा सा मंदिर भी है। हालांकि इस मंदिर का कोई ऐतिहासिक या सांस्कृतिक महत्व नहीं है, लेकिन यह जगह अब पर्यटकों को भा रही है।कुरई श्रृंगवेरपुर की नदी के दूसरी छोर पर कुरई गांव है। मान्यताओं के अनुसार, श्रृंगवेरपुर से नदी पार करने के बाद राम जी इसके दूसरे छोर पर कुरई में नाव से उतरे थे और आगे के सफर की ओर बढ़े थे। इस गांव में एक छोटा-सा मन्दिर भी है, जो स्थानीय श्रुति के अनुसार उसी जगह पर है जहां गंगा को पार करने के बाद राम, लक्ष्मण और सीता जी ने कुछ देर विश्राम किया था। कुरई में नाव से उतरने के बाद श्रीराम प्रयागराज पहुंचे और वहां से यमुना को पार कर उन्होंने अपना अगला पड़ाव चित्रकूट को बनाया। चित्रकूटराजा दशरथ की मृत्यु के बाद जब भरत अपनी सेना लेकर भगवान राम से मिलने जिस जगह पहुंचते हैं, वह चित्रकूट थी। यहीं से वह श्रीराम से उनकी चरण पादुकाएं मांगते हैं और उन्हें ही सिंहासन पर रखकर राज्य चलाने की प्रतिज्ञा लेते हैं। मान्यताओं के अनुसार, चित्रकूट में कामदगिरि भव्य धार्मिक स्थल है जहां भगवान राम रहा करते थे। इस स्थान पर भरत मिलाप मंदिर भी है। तुलसीदास ने भी अपनी रचना में चित्रकूट का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है - चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़तुलसीदास चंदन घिसत, तिलक देत रघुबीर

इंडोनेशिया देगा 5 साल का डिजिटल वीजा, स्टेकेशन करने वालों का होगा फायदा

कोरोना के आने के बाद से कई कंपनियां वर्क फ्रॉम होम को वरीयता दे रही हैं। अभी तक लोग वेकेशन में ही कहीं घूमने जाते थे, लेकिन अब एक नया टर्म स्टेकेशन भी चल रहा है। यानि जिन लोगों को वर्क फ्रॉम होम मिला है, वे अब किसी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाकर महीनों रुक रहे हैं और इसे नाम दे रहे हैं स्टेकेशन। कई देशों के यात्रा और पर्यटन विभाग भी यात्रियों को रिमोट-वर्क-फ्रॉम-होम यानी स्टेकेशन देकर अपने यहां आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इन्हीं में अब इंडोनेशिया का भी नाम जुड़ गया है जो लोगों को पांच साल के वीजा के साथ डिजिटल वर्क की सुविधा दे रहा है।इंडोनेशिया अब घर से काम करने वाले लोगों के लिए एक नया वीजा कार्यक्रम शुरू कर रहा है। जिससे आप बाली में लंबे समय तक रह सकते हैं और घूमने के साथ-साथ काम का भी मजा ले सकते हैं। ये देश जल्द ही पांच साल के लिए डिजिटल वीजा शुरू करने जा रहा है। यहां सरकार ने क्वारंटीन रूल तो हटा ही दिया है, इसके लिए यात्रा से जुड़े जो प्रतिबन्ध थे, वे भी हटा लिए गए हैं। अब जब कई दिग्गज कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे ही रही हैं तो इंडोनेशिया का ये नया डिजिटल वीजा प्रोग्राम स्टेकेशन करने वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस नए वीजा प्रोग्राम पर इंडोनेशियाई पर्यटन मंत्री सैंडियागा ऊनो का कहना है कि खेल आयोजन, पांच साल का वीजा कार्यक्रम और इकोलॉजिकल टूरिज्म घर से काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया जा रहा है। इनसे लगभग 3.6 मिलियन (लगभग 36 लाख) अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को यहां वापस लाने में मदद मिलेगी। "इससे इंडोनेशियाई लोगों के लिए 10 लाख (10 लाख) से अधिक नौकरियां शुरू करने में मदद मिलनी चाहिए,"। सरकार ने कहा इंडोनेशिया को छोड़कर किसी अन्य देश से अगर आप कमा रहे हैं, तो आपको यहां किसी भी तरह के टैक्स के भुगतान से छूट दी जाएगी। ये कदम लोगों को काफी आकर्षित करेगा।

समंदर के ये किनारे हैं बहुत खूबसूरत

अगर आपको समंदर की उठती-गिरती लहरें पसंद हैं। इसके किनाराें पर समय बिताना अच्छा लगता है तो ये स्टोरी आपके लिए है। हम आपके लिए ढूंढ कर लाए हैं दुनिया भर के समंदरों में से इसके सबसे सुंदर किनारे। 

विएना : संगीत और संस्कृति का ठिकाना

रिपब्लिक ऑफ ऑस्ट्रिया की राजधानी और यूरोप के सबसे सुंदर शहरों में से एक है वियना। यहां की इमारतों का आर्किटेक्चर, कमाल का ओपेरा संगीत और गलियों में बने रेस्तरां व कैफे एकदम दिल लुभाने वाले हैं। अपने इतिहास को आज भी खुद में जिंदा किए इस शहर में आपको बीते वक्त की झलक हर जगह दिखाई देगी। दानुबे नदी के किनारे बसा वियना सदियों से पूर्वी और पश्चिमी यूरोप का प्रवेश द्वार रहा है। आज यह देश का सबसे मजबूत आर्थिक और सांस्कृतिक ठिकाना है।

ये है दुनिया का पहला गोल्ड प्लेटेड होटल, देखिए शानदार तस्वीरें

हाल-फिलहाल तो कोरोना के चलते विदेश यात्रा करना सुरक्षित नहीं है लेकिन आने वाले समय में जब सब ठीक होगा तब धीरे-धीरे एक बार फिर लोग दुनिया देखने के अपने शौक को पूरा करने के लिए निकल पड़ेंगे। अगर आप भी कोरोना के बाद वाली अपनी बकेट लिस्ट में घूमने वाली कुछ जगहों के नाम शामिल कर रहे हैं तो इस होटल को भी उसमें शामिल कर लीजिए। 

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन के चलते सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया था। अब जब पर्यटक स्थल खुलेंगे तो भी लोगों को विशेष ध्यान रखना होगा। लॉकडाउन के समय जब आप अपने घरों से ज्यादा घूमने फिरने नहीं जा सकते और बोर हो रहे हैं तो क्यों न घर में बैठकर कुछ ज्ञान बढ़ाया जाए। इस समय आप चाहें तो अपनी बोरियत को दूर करने और घुमक्कड़ी मन को शांत करने के लिए कुछ खास संग्रहालयों की वर्चुअल सैर कर सकते हैं। इससे आपका मनोरंजन भी होगा और जानकारी भी बढ़ेगी।आइए आपको लेकर चलते हैं कुछ ऐसे ही खास संग्रहालयों की ऑनलाइन सैर कराने-

घर बैठे देखें दुनिया की शानदार स्ट्रीट आर्ट

शहरों के रंग सिर्फ किताबों (Books) में ही नहीं मिलते बल्कि वहां की गलियों और दीवारों और स्ट्रीट्स पर भी मिलते हैं। फिर चाहे वो बर्लिन की स्ट्रीट आर्ट (Street Art) हो या फिर कुंभ के दौरान प्रयागराज की गलियों में की गई कलाकारी हो। यह आर्ट महज चित्र नहीं हैं बल्कि उस शहर की संस्कृति और वहां के मिजाज के बारे में बताते हैं। घूमने के शौकीन यह बात अच्छी तरह से जानते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए उन जगहों का चुनाव करते हैं, जहां स्ट्रीट आर्ट (Street Art) का मजा लिया जा सके। तो इस लॉकडाउन (Lockdown) के समय अगर आप वहां नहीं जा सकते तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप दुनियाभर की शानदार स्ट्रीट आर्ट्स का घर बैठे मजा ले सकते हैं।

World Book Day/ विश्व पुस्तक दिवस पर जानें मानचित्र और ऐटलस का सफर

किताबें, सैर कराती हैं दुनिया की। फूलों की, पत्तियों की, नदियों की, झरनों की, पहाड़ की, आसमान की, ज्ञान की, विज्ञान की, बदूकों की, तोपों की, बम और रॉकेटों की भी। अद्भुत, अनोखा, अनकहा और रोमांचक अहसासों से हमारे अंदर  निर्माण कराती हैं एक नए संसार का। पर क्या आपने सोचा है कि पहले दुनिया की सैर कैसे होती थी। वो नदी, झरने, पर्वत और रेगिस्तान के बारे में कौन बताता था। आज से लगभग 500 साल पहले जब गूगल (Google) नहीं था, सैटेलाइट नहीं थे और ऐटलस की किताब नहीं थी तो कैसे पता चलता था कि फलां देश समुद्र किनारे बसा है या फिर रेगिस्तान पर। आज तो बिना भटके हम फर्राटा भरते और कदम गिनते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं लेकिन पहले कैसे पता चलता था कि कितने महाद्वीप हैं, कितने समुद्र हैं, लंदन कहां है, पेरिस किस चिड़िया का नाम है, अमेरिका कहां है, चीन कहां और रशिया कितना विशाल है। इन विभिन्न जगहों को खोजने के दौरान कितना भटकना पड़ता था? आज विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) पर हम आपको बताएंगे विश्व के पहले मानचित्र (Map) और किताब की शक्ल लेते ऐटलस के बारे में।

विदेश नहीं गए तो क्या हुआ, ये जगहें कर देंगी कमी पूरी

कई बार हॉलीवुड फिल्मों में खूबसूरत लोकेशन्स देखकर हमारा मन उस जगह घूमने जाने को करने लगता है, लेकिन हमारा बजट सारे अरमानों पर फेर देता है, ऐसी परिस्थिति में मायूस होने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे देश में भी कई ऐसे राज्य और शहर हैं जिनकी इमारतों और जगहों में विदेशी आर्किटेक्चर की पूरी झलक दिखती है, सबसे खास बात यह है कि यहां जाने पर आपकी जेब का बोझ भी नहीं बढ़ेगा। विदेश जाकर घूमने से पहले क्यों न अपने देश की इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर लिया जाए। यहां कोई शहर इटैलियन स्टाइल को अपनाए है तो किसी ने हूबहू फ्रेंच कॉलोनियां बसा ली हैं। आप एक बार अगर यहां पहुंच गए तो यकीनन विदेश न घूम पाने का मलाल जरूर कम हो जाएगा। तो फिर कर लीजिए तैयारी हमारे साथ एक ऐसे सफर की जो आपको अपने ही देश में विदेश की यात्रा का अनुभव कराएगा।

अनोखे और खूबसूरत ब्रिजेज को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

हम जब घूमने का प्लान बनाते हैं तो वहां कौन-कौन सी जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं, ज्यादा फेमस, ज्यादा खूबसूरत या फिर कोई ऐसी जगह जो हैरान करने वाली हो, जिसे देखकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लें और सोचने पर मजबूर हो जाएं कि आखिर ये बना कैसे होगा। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां ऐसे अजीबो-गरीब पुल हैं जो न सिर्फ बने ही हैरान करने वाले अंदाज में हैं बल्कि बहुत ही खूबसूरत भी हैं। ग्रासहॉपर के इस अंक में हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही हैरतअंगेज पुलों के बारे में। कोई ब्रिज फ्लैट्स के बीच से होकर गुजर रहा है तो कोई जंगलों में पेड़ों को जोड़ रहा है। कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो डराने के लिए ही बनाए गए हों। 

गायब होने की कगार पर हैं ये खूबसूरती के ये खजाने

घूमने के शौकीन नई-नई जगहों की तलाश करते रहते हैं। कई घुमक्कड़ों ने नई-नई जगहों की तलाश की है, लेकिन नई जगहों की तलाश के साथ ये जानना भी जरूरी है कि कई पुरानी जगहें ऐसी हैं जो अब गायब होने के कगार पर हैं। आपको शायद इनका जानकर यकीन न हो, लेकिन माना ऐसा ही जा रहा है। इससे पहले कि ये घूमने के ये खूबसूरत से ठिकाने गायब हो जाएं, एक बार आप भी यहां घूम आएं।

हॉन्गकॉन्ग में है खूबसूरती का खजाना

हॉन्ग कॉन्ग में धार्मिक लोगों के लिए मंदिर हैं, तो शॉपिंग के शौकीनों के लिए शानदार बाजार, पार्टी गोअर्स के लिए बेहतरीन नाइट लाइफ जीने के ठिकाने, खाने के दीवानों के लिए कमाल का खाना यहां सब कुछ है। चाहे कला गांवों में हस्तशिल्प, कलाकृतियों और अन्य चीजों को खरीदें, ‘डिंग थिंग’ ट्राम की सवारी का मजा लें या अपने बच्चों को डिज्नीलैंड में शानदार समय बिताते और मस्ती करते देखें। कपल हैं तो कैंडल लाइट डिनर के साथ समंदर के किनारे कुछ सुकून के पल बिताएं, या साथी की बाहों में बाहें डालकर घूमें।  यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है। हॉन्ग कॉन्ग में घूमना लोगों के लिए एक कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस हो सकता है। ये शहर हर साल लाखों पर्यटकों को अपने यहां बुलाकर इस तरह के आकर्षण से बांध लेता है कि जब लोग यहां से जाएं तो दोबारा आने की इच्छा साथ ले जाएं। भारतीयों के लिए यहां जाना आसान इसलिए भी है क्योंकि उन्हें हॉन्ग कॉन्ग जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। भारतीयों को यहां वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है, बस आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए। 

हॉन्ग कॉन्ग : यहां सबके लिए कुछ खास है

आसमान को छूती इमारतें, भीड़-भाड़ वाली सड़कें, चारों तरफ बिखरी रोशनी, मजेदार खाने के साथ ही ऐसा बहुत कुछ है जो हॉन्ग कॉन्ग को घूमने के लिए लोगों की पसंदीदा जगहों में शामिल करता है। आप चाहे कला प्रेमी हों या इतिहास प्रेमी, संस्कृति प्रेमी हों या प्रकृति प्रेमी, हर स्वाद, मूड और इच्छा को अपील करने के लिए यहां कुछ न कुछ है। हॉन्ग कॉन्ग के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में आपको यहां की संस्कृति और इतिहास दोनों की झलक मिलेगी। 

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।