दूसरे देशों तक जाती हैं इन भारतीय रेलवे स्टेशन्स से ट्रेन

अनुषा मिश्रा 14-03-2023 05:36 PM Around The World
हमारा देश भारत सात देशों चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप इनमें से कुछ देशों तक ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं? नहीं? कोई बात नहीं, हम आपके लिए ऐसे क्रॉस बॉर्डरलाइन रेलवे स्टेशन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो दर्शनीय स्थल भी हैं। 

पेट्रापोल रेलवे स्टेशन

grasshopper yatra Image

यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास है। यह रेलवे स्टेशन बांग्लादेश और भारत के बीच माल के निर्यात और आयात के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट पॉइंट के रूप में काम करता है। यहां से गुजरने वाली बंधन एक्सप्रेस बांग्लादेश तक जाती है। इस ट्रेन पर सवारी करने के लिए वैध पासपोर्ट और वीजा की ज़रूरत होती है। कोलकाता स्टेशन से यह ट्रेन चलती है और बांग्लादेश पहुंचने से पहले पेट्रापोल स्टेशन पर रुकती है।

हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन 

हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन बांग्लादेश सीमा से लगभग 4.5 किमी दूर है, और एक ट्रांजिट पॉइंट का काम करता है। यह सीमावर्ती स्टेशन चिल्हाटी रेलवे स्टेशन के ज़रिये बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है, जो भारत की सीमा से लगभग 7 किमी दूर है। हल्दीपुर-चिलहटी रेल मार्ग का उद्घाटन दिसंबर 2020 में किया गया था, और मिताली एक्सप्रेस 26 मार्च 2021 को शुरू की गई थी, जो न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से अपनी यात्रा शुरू करती है, ढाका पहुंचने से पहले हल्दीबाड़ी में रुकती है।

सिंघाबाद रेलवे स्टेशन 

grasshopper yatra Image

यह रेलवे स्टेशन आपको पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मिलेगा, जिससे होकर पुराने मालदा स्टेशन से केवल एक ट्रेन इस स्टेशन तक जाती है। हालांकि, यह सीमावर्ती रेलवे स्टेशन इन दोनों क्षेत्रों के बीच माल के निर्यात और आयात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह स्टेशन रोहनपुर स्टेशन के जरिये बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। साथ ही, बांग्लादेश से मालगाड़ियां नेपाल पहुंचने के लिए इस स्टेशन पर रुकती हैं।

जयनगर रेलवे स्टेशन 

बिहार के मधुबनी जिले में स्थित यह रेलवे स्टेशन भारत-नेपाल सीमा के पास है। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि यह स्टेशन पड़ोसी देश से सिर्फ 4 किमी दूर है और जनकपुर के कुर्था स्टेशन के जरिये नेपाल से जुड़ा हुआ है। साथ ही, इन दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच एक इंटर-इंडिया-नेपाल बॉर्डर पैसेंजर ट्रेन चलती है। रेल सेवा को हाल ही में फिर से शुरू किया गया था। इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेन में सवार होने के लिए दोनों देशों के लोगों को पासपोर्ट या वीजा की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

राधिकापुर रेलवे स्टेशन 

grasshopper yatra Image

यह एक जीरो-प्वाइंट रेलवे स्टेशन है, जो भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक सक्रिय ट्रांजिट स्टेशन के रूप में कार्य करता है। यह सीमावर्ती रेलवे स्टेशन आमतौर पर भारतीय राज्य असम और बिहार से बांग्लादेश में माल परिवहन के लिए उपयोग किया जाता है। बांग्लादेश में, रेल लाइन बिरल रेलवे स्टेशन से जुड़ी हुई है। भारतीय पक्ष के लिए, राधिकापुर रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में है, जो कटिहार मंडल में आता है।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

एक शहर जिसमें कोई कार नहीं, कोई धुआं नहीं और हर जगह सफाई

फ्राइबुर्ग पूरी दुनिया को बता रहा है कि शहर सुंदर, स्वस्थ और खुशहाल भी हो सकता है।

2026 के अनोखे ट्रैवल ट्रेंड्स: नए सफर की खोज

इन 7 अनोखे ट्रैवल ट्रेंड्स और उनके लिए भारत की बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क कौन सा है? क्या है इसके बनने की कहानी?

अगर आपको जंगल और जानवर पसंद हैं, तो ये जगह आपके लिए जन्नत है।

हिमाचल का 5000 साल पुराना त्योहार रौलान, जहां सचमुच आती हैं परियां

यह त्योहार आस्था, एकता और इंसान-देवता के रिश्ते की मिसाल है।

अमेरिका में H-1B वीजा खत्म होगा? क्या कहता है सांसद का नया बिल?

इसमें विदेशी डॉक्टरों और नर्सों के लिए सीमित छूट है, लेकिन वो भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

भारत का नया पासपोर्ट सिस्टम: अब सब कुछ डिजिटल, आसान और सुरक्षित

इसका मतलब है कि अब पासपोर्ट बनवाना तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित हो गया है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।