नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स
फिर से साल का वह समय है पूरा देश पहले से कहीं ज़्यादा खूबसूरत हो जाता है। पहाड़ बर्फ की चादर ओढ़ लेते हैं और समन्दर के ऊपर निकलने वाले सूरज मन में ताजगी भर रहा है। इस मौसम में रेगिस्तान की रेत भी ठंडी हो जाती है और धूप गर्म नहीं, गुनगुनी लगती है। यह घर से बाहर निकलने और कहीं घूमकर आने का सबसे सही समय है। नए साल के लिए यात्रा की योजना बनाने का वक़्त भी आ ही गया है और अगर आप दिल्ली में हैं, तो ये योजना हमने आपके लिए बना दी है। हमने आपके लिए दिल्ली के पास कुछ बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन्स की लिस्ट तैयार की है। वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।
पवलगढ़
दिल्ली-एनसीआर से सिर्फ 5.5 घंटे की दूरी पर, पवलगढ़ उत्तराखंड में एक शानदार ऑफबीट डेस्टिनेशन है। यह पवलगढ़ संरक्षण रिजर्व का घर है, जो बाघों, हाथियों, तेंदुओं, तेंदुए बिल्लियों, कई स्तनधारियों और पक्षियों की लगभग 400 प्रजातियों का ठिकाना है! यह प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के भी करीब है, जहां दुनिया भर से यात्री आते हैं।
जिभी
अगर आप मनाली, नग्गर, कसोल गए हैं और ऐसी जगह की तलाश में हैं जो भीड़ भाड़ से दूर हो, तो हिमाचल प्रदेश में स्थित जिभी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। इस जगह पर आरामदायक होमस्टे और होटल से लेकर मिट्टी के कॉटेज और बहुत कुछ है। यह कई ट्रेक और ट्रेल्स के लिए आदर्श जगह है।
शेखावाटी
राजस्थान का एक और अनोखा आश्चर्य, शेखावाटी एक बेहतरीन विकल्प है जो दिल्ली-एनसीआर से बहुत दूर नहीं है। आप दिल्ली से जयपुर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर सकते हैं। शेखावाटी जयपुर हवाई अड्डे से मात्र 150 किमी दूर है। इसे दुनिया में भित्तिचित्रों का सबसे बड़ा संग्रह माना जाता है।
मुक्तेश्वर
मुक्तेश्वर, उत्तराखंड की एक और अनोखी व सुंदर जगह है। यहां अपने लिए एक ऐसा होटल बुक करें जहां से आपको चारों ओर की पर्वत श्रृंखलाओं, विशेष रूप से नंदा देवी शिखर के दृश्य दिखाई दें। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको यहां स्नोफॉल भी देखने को मिल जाएगा।
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
अगर आप पहाड़ों पर नहीं जाना चाहते हैं तो रणथंभौर अपने सभी आश्चर्यों के साथ आपका इंतजार कर रहा है। दिल्ली-एनसीआर से आसान ड्राइव पर, यह सबसे अनोखी जगहों में से एक है और वन्यजीव, प्रकृति और इतिहास प्रेमियों के लिए एकदम सही जगह है। यह भारत के कुछ सबसे प्रसिद्ध बाघों और बाघिनों का घर है।
त्रियुगीनारायण
यह हमारी लिस्टमें सबसे अनोखे नामों में से एक है। दिल्ली से 440 किमी दूर, यह आपको उत्तराखंड की पर्वत श्रृंखलाओं में ऊपर ले जाएगा। यह गाँव जितना अनोखा है, उतना ही प्रतिष्ठित त्रियुगीनारायण मंदिर का घर भी है। ऐसा माना जाता है कि यही वह मंदिर है जहां भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था। शहर के शोर-शराबे वाले नए साल के जश्न से दूर, आपको एक आरामदायक छुट्टी देने के लिए कुछ होमस्टे और होटलमौजूद हैं।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
मॉनसून में ख़ूबसूरती की मिसाल बन जाती है गोवा की यह जगह
ऑफ सीजन होने की वजह से होटल्स भी काफी सस्ते मिल जाते हैं।
कैंपिंग की कर रहे हैं तैयारी? इन चीजों को रखें साथ
हम आपको कैंपिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजों की लिस्ट बता रहे हैं।