विएना : संगीत और संस्कृति का ठिकाना

द हॉफबर्ग
इम्पीरियल पैलेस के नाम से जाना जाने वाला हॉफबर्ग एक वक्त हैब्सबर्ग के शासकों का महल हुआ करता था। आजकल यहां ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति का कार्यालय और घर है। इस पैलेस में कैफे, लक्जरी रेस्त्रां, हरे-भरे पार्क तो हैं ही यहां स्पैनिश राइडिंग स्कूल भी है। पैलेस का सबसे पुराना हिस्सा 13वीं शताब्दी का बना हुआ है। यह 1918 तक हैब्सबर्ग की सरकार का निवासस्थान रहा।

सैंट स्टीफन कैथेड्रल
सैंट स्टीफन कैथेड्रल का आर्किटेक्चर कमाल का है। विएना की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक इस चर्च ने 700 साल से भी ज्यादा शहर की रक्षा की है। इस चर्च की 343 सीढ़ियों के सबसे ऊपर चढ़कर पूरे शहर का नजारा देखा जा सकता है। शाम के समय यहां कई संगीत कार्यक्रम भी होते हैं। यहां आपको 12वीं शताब्दी की गॉथिक वास्तुकला और बड़े स्तंभों के साथ-साथ संतों के सुंदर चित्र भी देखने को मिलेंगे। दक्षिण टॉवर पर जाते समय सावधान रहें क्योंकि इसमें भीड़ होती है और सीढ़ियां भी पतली हैं।
शोनब्रन पैलेस और गार्डन
18वीं सदी में बनाया गया शोनब्रन पैलेस का सिर्फ आर्किटेक्चर ही कमाल नहीं है बल्कि इसकी पार्क की तरह बनी सेटिंग भी बेमिसाल है। विएना के टॉप टूरिस्ट अट्रैक्शंस में से एक इस खूबसूरत बारोक महल में 1,441 से अधिक कमरे और अपार्टमेंट हैं, जिनमें से एक वह भी है जिसे महारानी मारिया थेरेसा इस्तेमाल करती थीं। यहां के टूर में आपको यहां के गार्डन अपार्टमेंट्स भी शामिल हैं जिनमें महाराजा फ्रैंज जोसेफ का वॉलनट रूम और बेडरूम भी शामिल हैं। इसमें वह छोटे सैनिक का बेड भी शामिल है जिस पर उनकी मृत्यु हुई थी। शोनब्रन पार्क और उद्यान भी यहां के जरूर देखने वाले अटैक्शंस में शामिल है जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल नामित किया गया है।

द स्पैनिश राइडिंग स्कूल
महाराजा मैक्सिमिलियन द्वितीय के समय में 1562 में यह स्पैनिश राइडिंग स्कूल बना था। उस वक्त महाराजा के पास मशहूर लिपिज्ज्नर घोड़े थे जिनके बारे में बताने के लिए यह स्कूल बनाया गया था। आज यह विएना के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शामिल है और दुनिया के सबसे बेहतरीन राइडिंग स्कूलों में से एक है। हॉफबर्ग पैलेस के मैदान में बारोक विंटर राइडिंग स्कूल में घुड़सवारी कौशल के शानदार प्रदर्शन का आयोजन 1735 से दर्शकों के लिए किया जा रहा है। इन लोकप्रिय प्रदर्शनों के टिकट जल्दी बिक जाते हैं, इसलिए जहां तक संभव हो पहले से बुक कर लें।
विएना जू
विएना चिड़ियाघर (टियरगार्टन शॉनब्रून) की उत्पत्ति का पता सम्राट फ्रांसिस प्रथम के मैनागरी से लगाया जा सकता है, जिसकी स्थापना 1752 में हुई थी और यह दुनिया का सबसे पुराना लगातार चलने वाला चिड़ियाघर है। इसे यूरोप का सबसे सुंदर चिड़ियाघर माना जाता है। अगर आप 18वीं सदी के इंपीरियल ब्रेकफास्ट पवेलियन में समय बिताना चाहते हैं तो इसके लिए भी अब यहां एक बेहतरीन कैफे है। यहां 750 से भी ज्यादा प्रजाति के पांडा पाए जाते हैं। अगर आप अपने बच्चों के साथ विएना जा रहे हैं तो इन पांडा को खाने खिलाने का समय भी चिड़ियाघर की ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर पता कर लें ताकि आप इसका आनंद ले सकें।

स्टेट ओपेरा हाउस
दुनिया के सबसे बड़े और सुंदर थिएटर्स में से एक है विएना का स्टेट ओपेरा हाउस ने दुनिया के सबसे मशहूर कम्पोजर्स, कंडक्टर्स, सोलोशिस्ट और डांसर्स को होस्ट किया है। यहां हर साल कम से कम 300 बार ओपेरेटिक और बैलेट परफॉरमेंस होती हैं। आज भी यहां आकर आपको वही संगीत मिलेगा जो 1625 में था जब यहां पहला ओपेरा परफॉर्म किया गया था। आज जो बड़ा सा ओपेरा हाउस यहां है उसे 1869 में बनाया गया था। ये ओपेरा हाउस फ्रांस की शुरुआती पुनर्जागरण शैली में बना है। इसके अंदर विशाल सीढ़ियां हैं जो पहली मंजिल तक जाती हैं। यहां के बड़े से टी रूम में 110 संगीतकारों के साथ 2,211 दर्शकों को शामिल करने की क्षमता है। यह ओपेरा हाउस विएना के फिलाहॉर्मोनिक ऑर्केस्ट्रा का भी ठिकाना है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यूपी: सोनभद्र के ये 5 ठिकाने हैं बेहद खूबसूरत
यहां बारिश के मौसम को और भी सुंदर बनाने के लिए ऐसे कई ठिकाने हैं जो आपका मन मोह लेंगे।

समंदर के ये किनारे हैं बहुत खूबसूरत
हम आपके लिए ढूंढ कर लाए हैं दुनिया भर के समंदरों में से इसके सबसे सुंदर किनारे।