समंदर के ये किनारे हैं बहुत खूबसूरत

अनुषा मिश्रा 10-06-2021 06:31 PM Around The World
अगर आपको समंदर की उठती-गिरती लहरें पसंद हैं। इसके किनाराें पर समय बिताना अच्छा लगता है तो ये स्टोरी आपके लिए है। हम आपके लिए ढूंढ कर लाए हैं दुनिया भर के समंदरों में से इसके सबसे सुंदर किनारे। 

पालोलेम बीच, गोवा

गोवा के दक्षिणी छोर पर एक शांत और सुंदर सा समुद्र तट है, पालोलेम। खूबसूरत सी चट्टानों से घिरा हुआ ये बीच भारत के सबसे अच्छे समुद्र तटों में शामिल है। यह बीच दूज के चांद जैसे आकार का है, इसलिए आप अगर इसके बीच में खड़े होंगे तो आपको इसके दोनों किनारे दिखेंगे। पालोलेम बीच दुनिया के ऐसे कुछ समुद्री किनारों में शामिल है जो अपनी नाइट लाइफ के लिए फेमस हैं। अगर आपको रात में समंदर किनारे पार्टी करनी है और वो भी अपने देश में तो इससे बेहतर बीच कोई नहीं हो सकता। यहां आपको कई टूरिस्ट्स म्यूजिक सुनते हुए सन बाथ का मजा लेते दिख जाएंगे। गोवा का फेमस मंकी आइलैंड इस समुद्र तट के बिल्कुल पास में है, इतना पास कि आप पैदल भी वहां तक जा सकते हैं। यहां का मंकी प्वॉइंट एक परफेक्ट पिक्चर डेस्टिनेशन है। अगर आप पालोलेम बीच तक गए हैं तो मंकी आइलैंड भी जरूर जाएं। यहां से बोट के जरिए बटरफ्लाई बीच का सफर भी शानदार साबित हो सकता है।


बहिया गार्डनर, गलपागोस आइलैंड

गलपागोस आइलैंड के हिस्से एस्पैनोला आइलैंड का बहिया गार्डनर बीच लगभग 40 लाख साल पुराना वॉल्कैनिक आइलैंड है। हल्के नीले पानी और सफेद रेत वाला यह बीच सबसे शांत समुद्री तटों में से एक है। यह बीच पर आपको सी लॉयन्स, रेड लावा लिजर्ड्स, एस्पैनोला मॉकिंग बर्ड्स देखने को मिलेंगी, जो शायद पूरी दुनिया में और कहीं न मिलें। यहां की स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्केलिंग भी बहुत फेमस है। ऐसा हो सकता है कि जब आप यहां स्विमिंग कर रहे हों तो सी लॉयन्स, रंग-बिरंगी मछलियां और शार्क्स भी आपके साथ तैर रही हों।

grasshopper yatra Image

बाली, इंडोनेशिया

'लैंड ऑफ द गॉड्स' के नाम से जाना जाने वाला इंडोनेशिया महाद्वीप के पास बसा बाली दुनिया के सबसे खूबसूरत आइलैंड्स में से एक है। बाली जावा द्वीप और लोम्बोक नदी के पास बसा है। यहां की छोटी-छोटी पहाड़ियों पर लगी धान की फसल, यहां का ट्रेडिशनल डांस, आर्ट, कल्चर, हैंडीक्राफ्ट्स और बीच रिजॉर्ट्स सब कुछ खास है। इसकी प्राकृतिक सुंदरता भी अद्‍भुत है। यहां लगभग हर धर्म के लोग रहते हैं इसलिए यहां के मंदिर और ऐतिहासिक इमारतें भी बहुत खूबसूरत हैं। शायद ही दुनिया में कोई ऐसा दूसरा आइलैंड होगा जहां ऐसे मॉन्यूमेंट्स हों।  यहां उत्तर समुद्र तट के अगंग पहाड़ पर एक गांव है तुलांबेन। यहां की लिबर्टी रेक साइट बहुत फेमस है। यह गांव अपने खूबसूरत झरनों के लिए भी फेमस है।  बाली जैसे नेचुरल रिजॉर्ट आपको कहीं नहीं मिलेंगे, शायद इसीलिए यह जगह हनीमून मनाने वालों की फेवरेट है। यहां के सानूर बीच का मार्केट भी बहुत फेमस हैं, जहां की दुकानों पर यहां का पारंपरिक सामान मिलता है। बाली की कॉफी भी अपनी खुशबू के लिए बहुत फेमस है, तो अगर आप यहां जा रहे है, यहां से कॉफी लाना न भूलें।

पिहा बीच, पिहा, न्यूजीलैंड

वैसे तो ऑकलैंड को कभी भी बीच टाउन के तौर पर नहीं जाना जाता है लेकिन इस शहर से 25 किलोमीटर उत्तर में पिहा बीच ही वह जगह है जहां इस शहर के सबसे सुंदर फोटो आते हैं। इस बीच पर करीब 16 मिलियन साल पुरानी एक लॉयन रॉक है, जिसकी तस्वीर ऑकलैंड की फोन बुक और पोस्टेज स्टाम्प्स दोनों पर छपी है। इसके किनारे पर खड़ी हरी-भरी पहाड़ियां, हल्के नीले-हरे रंग का पानी और टैजमन सागर में गिरती-उठती लहरें इसे और खूबसूरत बनाती है। पिहा बीच वॉल्कैनिक मिनरल्स से बना एक काले रेत का बीच है। ऐसा कहते हैं प्रशांत महासागर में सफिँग के लिए यह बेस्ट जगह है। 

grasshopper yatra Image

होनोकलानी बीच, मउई, हवाई

एकदम काला रेत, नीले रत्न जैसे रंग का पानी और किनारे पर घनी पत्तियों के पेड़ वाले जंगल, हवाई का होनोकलानी बीच किसी भी फोटोग्राफर के लिए सपनों की जगह से कम नहीं है। यहां के काले रेत पर पड़े अलसाए हुए से लावा के छोटे-छोटे पत्थर भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आप इस दुनिया के सबसे अलग समुद्री किनारों की सैर करना चाहते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। क्योंकि ये बीच वैनापनापा स्टेट पार्क में है इसलिए यहां 122 एकड़ में बने लावा ट्यूब्स, खड़ी चोटियां, समुद्री गुफाएं और हवाई का सबसे बड़ा मंदिर भी है। हर चीज इतनी खूबसूरत है कि आप अगर एक जगह खड़े होकर फोटो लेंगे तो लगेगा दूसरी जगह के सामने आपने फोटो नहीं लिया तो वो बुरा मान जाएगी।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

जहां आंखों के सामने गायब हो जाता है समंदर

हम बात कर रहे हैं चांदीपुर बीच की जो टूरिस्ट्स के साथ लुका-छिपी करने के लिए जाना जाता है।

यूपी: सोनभद्र के ये 5 ठिकाने हैं बेहद खूबसूरत

यहां बारिश के मौसम को और भी सुंदर बनाने के लिए ऐसे कई ठिकाने हैं जो आपका मन मोह लेंगे।

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।