बाली जाने का बना रहे हैं प्लान? देना पड़ सकता है एक्स्ट्रा टैक्स

अनुषा मिश्रा 20-04-2023 04:59 PM Around The World
पिछले महीने (मार्च) ही बाली ने कई यातायात नियमों को तोड़ने वाले अनियंत्रित पर्यटकों के बढ़ते मामलों के कारण बाली के चारों ओर यात्रा करने के लिए पर्यटकों को दोपहिया वाहनों का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने की संभावना की घोषणा की थी।

अब इंडोनेशिया के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट्स स्पॉट्स में से एक बाली में टूरिस्ट्स टैक्स भी लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाली को हाल ही में अपने वर्किंग वीजा के गलत इस्तेमाल, यातायात नियमों को तोड़ने और आइलैंड में धार्मिक स्थलों पर नियमों को न मानने की वजह से कई टूरिस्ट्स को वहां से वापस भेजना पड़ा। 

टैक्स से होगा कंजरवेशन का काम

grasshopper yatra Image

ज़्यादातर पर्यटक यहां प्राकृतिक सुंदरता - चावल के सीढ़ीदार खेतों, ज्वालामुखीय पहाड़ों, पुराने समुद्र तटों और जंगल की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए आते हैं। प्राकृतिक सुंदरता के साथ, आइलैंड की अनूठी और रंगीन संस्कृतियां और परंपराएं, और कई एडवेंचर स्पोर्ट्स के ऑप्शन्स होने की वजह से हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स यहां आते हैं। यहां आने की एक वजह यह भी है कि बाली दुनिया के सबसे अच्छे बजट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है, लेकिन बीते कुछ समय में यहां ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिससे यहां का एडमिनिस्ट्रेशन कुछ कड़े फैसले ले सकता है। 

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशासन के पास अतिरिक्त टैक्स का अच्छा इस्तेमाल करने की योजना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टैक्स का इस्तेमाल आइलैंड में कई कंजेरवशन प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा। इनमें से सबसे ज़रूरी है मैंग्रोव और कोरल रीफ के रीस्टोरेशन का काम। ऐसा लगता है कि आखिरकार, पर्यटक द्वीप को और अधिक आकर्षक और पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाने की दिशा में योगदान करने में सक्षम होंगे। हो सकता है, इसे यहां के लोग पर्यावरण के प्रति आपके योगदान के रूप में सोचें? 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

अब मेघालय घूमना नहीं होगा आसान, सरकार से लेनी होगी परमिशन

मेघालय घूमने का प्लान बना रहे हैं, टिकट बुकिंग से लेकर सारी तैयारियां हो रही हैं तो आपको एक जरूरी बात याद करा दें, मेघालय सरकार ने पर्यटकों के लिए एक निर्देश दिया है जो कि आपको ज़रूर जानना चाहिए।

बिहार में शुरू हो रहा है रिवर टूरिज्म, काफी कुछ है खास

निजी कार्यक्रमों के लिए पूरे जहाज को किराए पर लेने का ऑप्शन भी होगा।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।