बाली जाने का बना रहे हैं प्लान? देना पड़ सकता है एक्स्ट्रा टैक्स

टैक्स से होगा कंजरवेशन का काम

ज़्यादातर पर्यटक यहां प्राकृतिक सुंदरता - चावल के सीढ़ीदार खेतों, ज्वालामुखीय पहाड़ों, पुराने समुद्र तटों और जंगल की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए आते हैं। प्राकृतिक सुंदरता के साथ, आइलैंड की अनूठी और रंगीन संस्कृतियां और परंपराएं, और कई एडवेंचर स्पोर्ट्स के ऑप्शन्स होने की वजह से हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स यहां आते हैं। यहां आने की एक वजह यह भी है कि बाली दुनिया के सबसे अच्छे बजट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है, लेकिन बीते कुछ समय में यहां ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिससे यहां का एडमिनिस्ट्रेशन कुछ कड़े फैसले ले सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशासन के पास अतिरिक्त टैक्स का अच्छा इस्तेमाल करने की योजना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टैक्स का इस्तेमाल आइलैंड में कई कंजेरवशन प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा। इनमें से सबसे ज़रूरी है मैंग्रोव और कोरल रीफ के रीस्टोरेशन का काम। ऐसा लगता है कि आखिरकार, पर्यटक द्वीप को और अधिक आकर्षक और पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाने की दिशा में योगदान करने में सक्षम होंगे। हो सकता है, इसे यहां के लोग पर्यावरण के प्रति आपके योगदान के रूप में सोचें?
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

उत्तराखंड: जंगल की खूबसूरती को देखिए ड्रोन कैमरे की नजर से
उत्तराखंड के जंगलों में जाकर वहां की खूबसूरती देखने वालों के लिए यह खुश करने वाली खबर है। अब आप यहां के जंगलों में ड्रोन कैमरे के जरिए उछलते कूदते करते जानवरों को बहुत करीब से निहार सकेंगे।

कोरोना के बाद ट्रैवल इंडस्ट्री में होंगे ये बदलाव
कोरोना से जूझ रही ट्रैवल इंडस्ट्री कई बदलाओं के साथ दोबारा टूरिज्म को बहाल करने की कोशिश में लगी है।