गायब होने की कगार पर हैं ये खूबसूरती के ये खजाने

ताज महल
जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप, ताजमहल। दुनिया के सात अजूबों में शामिल होने वाला ताजमहल। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में शामिल ताजमहल। आपको भरोसा नहीं हो रहा होगा, लेकिन सच यही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले पांच साल में वायु प्रदूषण की वजह से इस इमारत के बाहरी हिस्से पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। कुछ साल पहले, ताजमहल के आसपास गाड़ियों के चलने पर भी रोक लगा दी गई। कोशिश की जा रही है कि सैकड़ों साल पुरानी भारत की इस सबसे खूबसूरत धरोहर को पूरी तरह खराब होने से बचाया जा सके, लेकिन आप वक्त का इंतजार मत करिए और मोहब्बत की मिसाल इस संगमरमरी इमारत का एक ट्रिप प्लान कर ही लीजिए।
मालदीव्स
मालदीव्स के पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्मद नशीद ने दुनिया के बड़े नेताओं को चेताते हुए कहा था कि अगर ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन जल्द ही कम नहीं किया गया तो जल्द ही पूरा मालदीव्स समुद्र में समा जाएगा। मालदीव्स का कोई भी हिस्सा समुद्र से 2 मीटर से ज्यादा ऊपर नहीं है। ऐसे में अगर समुद्र का लेवल बढ़ता है तो मालदीव्स उसमें डूब सकता है। हालांकि, 2020 तक मालदीव्स को कार्बन न्यूट्रल करने के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है, लेकिन इस आइलैंड के ऊपर ग्लोबल वार्मिंग की वजह से डूब जाने का खतरा बना हुआ है। यह एक बेहद सुंदर आइलैंड है। यहां बेहिसाब खूबसूरत बीच हैं, यहां की तरह वॉटर विला शायद पूरी दुनिया में कहीं नहीं हैं। टूरिस्ट्स को मालदीव्स की संस्कृति, परंपराएं तो भाती ही हैं, उन्हें यहां की जूलरी भी खूब लुभाती है। समय रहते आप भी इस सुंदर से आइलैंड की सैर कर आइए।
सुंदरवन
भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर बसा सुंदरबन कई खतरे में पड़ी प्रजातियों का खजाना है, जिसमें पेड़ पर चढ़ने वाली मुंडस्किपर मछली से लेकर सदाबहार वनों में रहने वाले बाघों की दुनिया की आखिरी आबादी तक शामिल हैं। आज यह विश्व धरोहर बायोस्फीयर हानिकारक सीवेज, औद्योगिक प्रदूषण और वन से लकड़ी की अत्यधिक कटाई की वजह से खत्म होने की कगार पर है। विश्व धरोहरों की सूची में शामिल सुंदरबन में रहने वाले हजारों लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में अपने घरों को खो दिया। यह द्वीप 40,000 लोगों का घर हुआ करता था। आज, बस 3,000 लोग यहां रहते हैं। यह एक मुहाना है जहां बंगाल की खाड़ी के खारे पानी को भारत की तीन प्रमुख नदियों - गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र के मीठे पानी से मिलता है। सुंदरबन में ज्वार इस तरह आता है कि हर दिन लगभग एक तिहाई जमीन गायब हो जाती है और फिर दिखाई देती है। हालांकि इस तरह के ज्वार यहां सदियों से आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दशकों में ये अपने चरम पर हैं। सुंदरबन डेल्टा में दुनिया के बाकी डेल्टा की तुलना में जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है, खासकर घारमारा द्वीप पर। ये तो आपके ही देश में है, तो देर न करिए और इस खूबसूरत से सदाबहार वन में घूम आइए।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

अनलॉक 2.0 : इस तारीख से कर सकेंगे ताज का दीदार
थर्मल स्क्रीनिंग, फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल आदि को सुनिश्चित करना आवश्यकत होगा।

ताजमहल के अलावा भी आगरा के पास और बहुत कुछ है...
अगर आप आगरा घूमने जा रहे हैं तो सिर्फ ताजमहल का दीदार करके ही अपना ट्रिप खत्म न करिएगा। ताजमहल के अलावा भी आगरा के पास और बहुत कुछ है...