अनलॉक 2.0 : इस तारीख से कर सकेंगे ताज का दीदार
दो पालियों में जा सकेंगे पर्यटक
ताजमल में एक दिन में 5000 पर्यटक प्रवेश कर सकेंगे। इनमें से 2500 पर्यटक पहली पाली में व 2500 पर्यटक दूसरी पाली में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। आगरा किले में सुबह की पाली में आगरा किले में सुबह की पाली में 1200 और शाम की पाली में 1300 एवं फतेहपुर सीकरी में सुबह की पाली में 1000 और शाम की पाली में भी 1000 पर्यटकों को ही प्रवेश मिल पाएगा। स्मारकों में प्रवेश से पहले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है।
ई-टिकट से ही मिलेगा प्रवेश
प्रवेश के लिए केवल ई टिकट ही जारी होंगे और पार्किंग समेत सभी भुगतान केवल डिजिटल पेमेंट से होंगे। सामूहिक फोटो लेना सख्त मना होगा। स्मारक के अंदर खाने की चीजें सख्त मना हैं। स्मारक के अंदर लाइट और साउंड शो नहीं होगा। प्रवेश करने वाले लोगों को टिकट काउंटर पर मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। कंटेनमेंट जोन के स्मारक बंद रहेंगे। प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी। बिना लक्षण वाले लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। सभी तरह के भुगतान डिजिटल होंगे।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
ताजमहल के अलावा भी आगरा के पास और बहुत कुछ है...
अगर आप आगरा घूमने जा रहे हैं तो सिर्फ ताजमहल का दीदार करके ही अपना ट्रिप खत्म न करिएगा। ताजमहल के अलावा भी आगरा के पास और बहुत कुछ है...
गायब होने की कगार पर हैं ये खूबसूरती के ये खजाने
नई जगहों की तलाश के साथ ये जानना भी जरूरी है कि कई पुरानी जगहें ऐसी हैं जो अब गायब होने के कगार पर हैं। इससे पहले कि ये घूमने के ये खूबसूरत से ठिकाने गायब हो जाएं, एक बार आप भी यहां घूम आएं।