अनलॉक 2.0 : इस तारीख से कर सकेंगे ताज का दीदार

अनुषा मिश्रा 03-07-2020 05:49 PM News
ताजमहल व बाकी सभी संरक्षित स्मारक 6 जुलाई से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी सभी गाइडलाइंस जैसे थर्मल स्क्रीनिंग, फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल आदि को सुनिश्चित करना आवश्यकत होगा। 

दो पालियों में जा सकेंगे पर्यटक

ताजमल में एक दिन में 5000 पर्यटक प्रवेश कर सकेंगे। इनमें से 2500 पर्यटक पहली पाली में व 2500 पर्यटक दूसरी पाली में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। आगरा किले में सुबह की पाली में आगरा किले में सुबह की पाली में 1200 और शाम की पाली में 1300 एवं फतेहपुर सीकरी में सुबह की पाली में 1000 और शाम की पाली में भी 1000 पर्यटकों को ही प्रवेश मिल पाएगा। स्मारकों में प्रवेश से पहले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है।

ई-टिकट से ही मिलेगा प्रवेश

प्रवेश के लिए केवल ई टिकट ही जारी होंगे और पार्किंग समेत सभी भुगतान केवल डिजिटल पेमेंट से होंगे।  सामूहिक फोटो लेना सख्त मना होगा। स्मारक के अंदर खाने की चीजें सख्त मना हैं। स्मारक के अंदर लाइट और साउंड शो नहीं होगा। प्रवेश करने वाले लोगों को टिकट काउंटर पर मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। कंटेनमेंट जोन के स्मारक बंद रहेंगे। प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी। बिना लक्षण वाले लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। सभी तरह के भुगतान डिजिटल होंगे।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

ताजमहल के अलावा भी आगरा के पास और बहुत कुछ है...

अगर आप आगरा घूमने जा रहे हैं तो सिर्फ ताजमहल का दीदार करके ही अपना ट्रिप खत्म न करिएगा। ताजमहल के अलावा भी आगरा के पास और बहुत कुछ है...

गायब होने की कगार पर हैं ये खूबसूरती के ये खजाने

नई जगहों की तलाश के साथ ये जानना भी जरूरी है कि कई पुरानी जगहें ऐसी हैं जो अब गायब होने के कगार पर हैं। इससे पहले कि ये घूमने के ये खूबसूरत से ठिकाने गायब हो जाएं, एक बार आप भी यहां घूम आएं।

लेटेस्ट पोस्ट

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।