घर बैठे देखें दुनिया की शानदार स्ट्रीट आर्ट

टीम ग्रासहॉपर 05-05-2020 01:28 PM Around The World
शहरों के रंग सिर्फ किताबों (Books) में ही नहीं मिलते बल्कि वहां की गलियों और दीवारों और स्ट्रीट्स पर भी मिलते हैं। फिर चाहे वो बर्लिन की स्ट्रीट आर्ट (Street Art) हो या फिर कुंभ के दौरान प्रयागराज की गलियों में की गई कलाकारी हो। यह आर्ट महज चित्र नहीं हैं बल्कि उस शहर की संस्कृति और वहां के मिजाज के बारे में बताते हैं। घूमने के शौकीन यह बात अच्छी तरह से जानते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए उन जगहों का चुनाव करते हैं, जहां स्ट्रीट आर्ट (Street Art) का मजा लिया जा सके। तो इस लॉकडाउन (Lockdown) के समय अगर आप वहां नहीं जा सकते तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप दुनियाभर की शानदार स्ट्रीट आर्ट्स का घर बैठे मजा ले सकते हैं।

एसटी+ आर्ट इंडिया

यह एक दिल्ली आधारित आर्गनाइजेशन जो कि देशभर की पब्लिक स्पेस में आर्ट प्रोजेक्ट (Art Project) क्रिएट करती है। यह एक नॉट फॉर प्रॉफिट फाउंडेशन है। इसका मुख्य काम आर्ट (Art) को उन लोगों की पहुंच में लाना जो कभी आर्ट गैलरी (Art Gallery) नहीं जा पाते हैं। चारदीवारी से आर्ट को बाहर लाना इसका मुख्य उद्देश्य है। इनके गूगल आर्ट्स एंड कल्चर (Google Arts and Culture) पेज की सैकड़ों तस्वीरें हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं। इसके अलावा वर्चुअल ट्रिप (Virtual Trips) के जरिए आप स्ट्रीट आर्ट्स को देख सकते हैं। स्ट्रीट आर्ट (Street Art) की ज्यादातर तस्वीरें मुंबई और दिल्ली आधारित हैं।

सत्या मीडिया आर्ट्स कलेक्टिव


काठमांडू आधारित सत्या मीडिया आर्ट्स कलेक्टिव (Sattya Media Arts Collective) कई आर्टिस्ट, फिल्ममेकर्स, फोटोग्राफर्स, एक्टिविस्ट और अन्य तरह की क्रिएटिविटी का सेंटर है। 2013 में कलर काठमांडू (Kolor Kathmandu) नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय और नेपाली आर्टिस्ट (Nepali Artist) साथ आए और म्यूरल्स (Murals) के जरिए काठमांडू की स्ट्रीट्स पर अपना हुनर दिखाया। सत्या भी काठमांडू का म्यूरल टूर (Mural tour) कराता है। इनके काम और प्रोजेक्ट्स को आप कलर काठमांडू (Kolor Kathmandu) फेसबुक पेज के जरिए देख सकते हैं।

ब्रुकलिन स्ट्रीट आर्ट

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि न्यू यॉर्क में दुनिया की खूबसूरत और अलग-अलग तरह की स्ट्रीट आर्ट (Street Art) देखने को मिलती है। न सिर्फ देश बल्कि यहां विदेशी आर्ट का भी टच देखने को मिलता है। इतना ही नहीं ब्रुकलिन स्ट्रीट आर्ट (Brocklyn Street Art) के डॉक्यूमेंट्स भी सहेजने का काम करती है। इसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों द्वारा किए गए काम को भी वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का काम करती है। इनकी वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट, आर्टिस्ट के इंटरव्यू समेत अन्य महत्वपूर्ण आर्टिस्ट का आर्ट वर्क (Art Work) भी देखने को मिलता है। इसके इमेज ऑफ द वीक सेक्शन में आप हफ्ते की सबसे खूबसूरत स्ट्रीट आर्ट भी देख सकते हैं। इन दिनों आप 'स्टे होम' का सन्देश देते अलग-अलग स्ट्रीट आर्ट (Street Art) देख सकते हैं।         

स्ट्रीट आर्ट न्यूज

स्ट्रीट आर्ट न्यूज (Street Art News) एक ऑनलाइन मैग्जिन है। इसमें चर्चित स्ट्रीट आर्टिस्ट (Street Artist) का इंटरव्यू से लेकर किसी इवेंट के लॉन्च की घोषणा, वीडियो, गैलरी और दुनिया भर की स्ट्रीट आर्ट देखी (Street Art) जा सकती है। इसके अलावा इस वेबसाइट में किसी भी स्ट्रीट आर्ट न्यूज (Street Art News) की गहराई से जानकारी दी जाती है, जो कि किसी भी शहरी आर्ट मूवमेंट (Art Movement) के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है।

स्ट्रीट आर्ट सिटीज

स्ट्रीट आर्ट सिटीज (Street Art Cities) उन आर्टिस्ट और टूरिस्ट(Artist and Tourist)  के लिए प्लैटफॉर्म है जो स्ट्रीट में दिलचस्पी रखते हैं। इसमें दुनियाभर के स्ट्रीट आर्ट (Street Art) से जुड़े डॉक्यूमेंट आपको मिल जाएंगे। इसके आलावा वेबसाइट में दुनिया के 79 देशों के इटरएक्टिव मैप पिनपॉइंट (Interactive Map Pinpoint) के साथ मिलेंगे। यह ऐप बेहद एक्साइटिंग और यूजर फ्रैंडली है। इस ऐप के जरिए आप शहर को सिलेक्ट कीजिए। इसके बाद आपको उस शहर के स्ट्रीट आर्ट (Street Art) की जानकारी मैप के साथ मिल जाएगी।

स्ट्रीट आर्ट 360

स्ट्रीट आर्ट (Street Art) प्रेमी एडिनबर्ग द्वारा इस ऑनलाइन मैग्जिम की स्थापना की गई। इस ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website) में आपको दुनयाभर के स्ट्रीट आर्ट (Street Art) के आर्टिस्ट की बायोग्राफी से लेकर इंटरव्यू, तस्वीरें, स्ट्रीट आर्ट, सिटी गाइड्स, इससे जुड़ी किताबों के रिव्यू और एग्जिबिशन, फेस्टिवल और इनसे जुड़ी जानकारी मिलेगी। यह एक नॉन प्रॉफिट आर्गनाइजेशन है जो कि राइटर्स, एडिटर्स आर्टिस्ट और दुनियाभर के आर्ट लवर्स (Art Lovers) को एकसाथ लाती है। इस मैग्जिन के फाउंडर स्कॉटलैंड की राजधानी ग्लासगो में स्ट्रीट आर्ट टूर (Street Art Tour) का भी आयोजन करते हैं।

टूरिज्म पेनांग

मलेशिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर पेनांग म्यूरल्स और रफ आयरन स्कल्पचर्स (Murals and Rough Art Sculpture) के लिए प्रसिद्ध है। इसके ऐतिहासिक जॉर्ज टाउन में आज भी आर्ट फल-फूल रही है। यहां की दुकनों व अन्य जगहों को औपनिवेशिक काल की तरह पेंट किया गया है। वहां पर आपको खूबसूरत म्यूरल्स भी देखने को मिलेंगे। यहां पर पुरानी मोटरसायकिल से लेकर साइकिल पर हंसते बच्चों पर बनी स्ट्रीट आर्ट (Street Art) अक्सर लोगों को हैरत में डाल देते हैं। यह सभी आर्ट लिथुआनियन आर्टिस्ट अरनेस्ट जाचरेविक द्वारा बनाई गई हैं। पेनांग टूरिज्म (Penang Tourism) डिजिटल गाइड भी देता है। इस गाइड में पिनपॉइंट आर्टवर्क मैप मिलता है। साथ ही कुछ आर्टिस्ट (Artist) की जानकारी भी होती है

टर्नपाइक आर्टग्रुप

न्यू यॉर्क की तरह लंदन भी स्ट्रीट आर्टिस्ट (Street Artist) के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस आर्टिस्ट मेगासिटी में ढेरों स्ट्रीट आर्ट (Street Art) देखने को मिलती हैं। इन अलग-अलग आर्टवर्क को टर्नपाइक आर्टग्रुप (Turnpine Art Group) कवर करता है। इसका मकसद है आर्ट वर्क (Art Work) को चारदीवारी से बाहर निकालकर आम लोगों के बीच ले जाना। ताकि बना कोई पैसा खर्च किए लोग आर्ट की खूबसूरती को महसूस कर सकें। यह वेबसाइट स्ट्रीट आर्ट (Street Art) की तस्वीरें और आर्टिस्ट (Artist) की डिटेल व बैकग्राउंट के बारे में भी बताती है।

द स्ट्रीट आर्ट इज अवर गैलरी


दुनिया भर की स्ट्रीट आर्ट को एक जगह पर पाने वाली एक और वेबसाइट है द स्ट्रीट आर्ट इज अवर गैलरी (The Street Art is Our Gallery)। इसे आई सपोर्ट स्ट्रीट आर्ट (I Support Street Art) नामक संस्था चलाती है। इसमें आर्टिस्ट गैलरी (Artist Gallery) के डेटाबेस से लेकर इंटरव्यू और आर्टिकल्स को पब्लिश किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इसमें एक पेज स्ट्रीट आर्ट बुक का भी है, जिसे पढ़ने के साथ ही आर्टिस्ट को आप कॉल भी कर सकते हैं और दुनिया के जिस भी कोने में वह प्रोजेक्ट चल रहा है, उसका हिस्सा बन सकते हैं।

सिबियु इंटरनैशनल स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल

यह अनुअल स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल रोमानिया के शहर सिबियु में आयोजित किया जाता है। इस वार्षिक महोत्सव के दौरान वहां के लोकल और टूरिस्ट (Tourist) को रंगों की शानदार और हैरान कर देने वाली कलाकारी (Art) भी देखने को मिलती है। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अगर आप इस फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाए तो कोई बात नहीं है। फेस्टिवल की वेबसाइट के जरिए विजिटर सिटी का ऑनलाइन टूर (Online Tour) कर सकते हैं। इस समय वेबसाइट पर बीते साल आयोजित हुए स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल (Street Art Festival) के दौरान बनाई गई स्ट्रीट आर्ट (Street Art) देख सकते हैं। साइट पर पड़ी तस्वीरें और आर्टवर्क (Pictures and Art work) अंग्रेजी और रोमानियन भाषा में उपलब्ध हैं। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

विएना : संगीत और संस्कृति का ठिकाना

रिपब्लिक ऑफ ऑस्ट्रिया की राजधानी और यूरोप के सबसे सुंदर शहरों में से एक है वियना

वेजिटेरियंस के लिए 7 शानदार देश

जहां आपको न सिर्फ़ लाजवाब वेजिटेरियन खाना मिलेगा, बल्कि घूमने की जगहें भी एकदम कमाल की हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।