हॉन्ग कॉन्ग : यहां सबके लिए कुछ खास है

हॉन्ग कॉन्ग डिजनीलैंड
हॉन्ग कॉन्ग का डिजनीलैंड लंताऊ आइलैंड पर बना है। यहां आपको डिज्नी मूवीज के किरदारों में सजे लोग मिलेंगे और आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाएंगे जहां जाने का सपना शायद आप बचपन में जरूर देखते होंगे। यह पार्क सात भागों में बंटा है - एडवेंचरलैंड, फैंटेसीलैंड, टॉय स्टोरी लैंड, टुमॉरोलैंड, ग्रिजली गल्च, मिस्टिक प्वॉइंट और मेन स्ट्रीट। यहां पूरे दिन अगल-अलग परफॉर्मेंस और परेड होती रहती हैं। दिन में म्यूजिकल प्रोग्राम्स होते हैं तो रात में डिज्नीलैंड के ऊपर का आसमान आतिशबाजी की रोशनी से नहा जाता है। इसके अलावा यहां जंगल क्रूज, टार्जन ट्रीहाउस जैसे एडवेंचर टूर भी कराए जाते हैं। वैसे तो आप डिज्नीलैंड एमटीआर लाइन से भी यहां तक जा सकते हैं, लेकिन अगर आप अपना समय बचाना चाहते हैं तो हॉन्ग कॉन्ग डिज्नीलैंड एडमिशन बिथ ट्रांसपोर्ट का पिकअप ले सकते हैं। इससे आपको होटल से पिकअप के साथ, जनरल एडमिशन टिकट और एमटीआर पास भी मिलेगा।
स्टार फेरी
हॉन्ग कॉन्ग में 1880 से फेरी चल रही हैं, जिनकी किराया काफी कम होता है। जब आप इस फेरी पर बैठकर कूवलून से हॉन्ग कॉन्ग आइलैंड या सिम शा सुइ से सेंट्रल की तरफ सफर करते हैं तब रास्ते में आपको कई ऐसे नजारे दिखेंगे कि आपका ध्यान बरबस ही उनकी ओर चला जाएगा। कहीं ऊंचे-ऊंचे टॉवर होंगे तो कहीं आपके सामने सिर उठाए हरे पहाड़ खड़े होंगे। नदी के पानी से छूकर आती हवा में कमाल की ताजगी होगी। अगर आप इस बात से परेशान हैं कि आपको आपके समय के मुताबिक फेरी मिलेगी या नहीं तो चिंता छोड़ दें, क्योंकि यहां कुछ-कुछ मिनट के अंतराल पर फेरी चलती रहती हैं। इसलिए आपको आगे की सीट मिलने में भी दिक्कत नहीं होगी। अगर आप शाम को सेंट्रल से सिम शा सुई के लिए वापस जा रहे हैं और आपका टाइम परफेक्ट रहता है तो आपो रास्ते में सिंफनी ऑफ लाइट्स शो भी देखने को मिल सकता है। इसमें आपको हार्बर की दूसरी साइड से आसमान को छूती लेजर बीम लाइट्स दिखेंगी जो हॉन्ग कॉन्ग में घूमने वालों के लिए शहर के फ्री अट्रैक्शंस में से एक है।
द बिग बुद्धा
हॉन्ग कॉन्ग के लंताऊ आइलैंड की पो लिन मॉन्सेट्री में बने बिग बुद्धा की मूर्ति 34 मीटर ऊंची है। 1993 तक यह जगह एकदम सुनसान थी, लेकिन 1993 में जब यह मूर्ति बनकर तैयार हुई तब से यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यह दुनिया में बुद्धा की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति है और इसे बनाने में 12 साल का वक्त लगा था। इस मॉनेस्ट्री के आस-पास की जगह भी काफी खूबसूरत है। यहां एक तरफ हरे-भरे जंगल दिखेंगे तो दूसरी तरफ समंदर और आइलैंड। हालांकि, आप यहां तक बस से भी जा सकते हैं लेकिन, यहां जाने का बेस्ट तरीका है नॉन्ग पिंग केबल कार का सफर। यह सफर 5.7 किलोमीटर का है और जंगल, पानी और पहाड़ के ऊपर से होते हुए आप 25 मिनट में ये पूरा रास्ता तय कर लेंगे। इस केबल कार से आप नॉन्ग पिंग गांव तक पहुंच जाएंगे इसके बाद आपको पैदल चलकर बुद्धा के पास पहुंचना होगा। इसके बाद कुछ सीढ़ियां चढ़कर आप इस मूर्ति तक पहुंच जाएंगे। हालांकि, ये रास्ता थोड़ा सा मुश्किल होगा लेकिन एक बार आप इस मूर्ति के पास पहुंच गए तो ये नजारा देखकर आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

घूमने के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें
खासियत, वहां क्या देखें और सस्ते में घूमने के टिप्स भी देंगे। अगर आप इन जगहों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।

हॉन्गकॉन्ग में है खूबसूरती का खजाना
चाहे कला गांवों में हस्तशिल्प, कलाकृतियों और अन्य चीजों को खरीदें, ‘डिंग थिंग’ ट्राम की सवारी का मजा लें या अपने बच्चों को डिज्नीलैंड में शानदार समय बिताते और मस्ती करते देखें।