जहां एक साथ मिलते हैं समुद्र, रेत और बर्फ

अनुषा मिश्रा 24-01-2023 02:13 PM Around The World
अगर आपको समुद्र, रेत और बर्फ से प्यार है लेकिन एक साथ ये सब देखने की तमन्ना पूरी नहीं हो रही तो ये जगह आपजे लिए ही है। आपको निश्चित रूप से इस जगह को बुकमार्क कर लेना चाहिए। हम आपको एक ऐसे समुद्र तट के बारे में बता रहे हैं जहां आपको एक ही जगह ये तीनों यानी समुद्र, रेत और बर्फ मिलेगा। 

अब आप सोचेंगे कि भला ये कैसे हो सकता है, समंदर के किनारे बर्फ कहां से आएगा जबकि आप इस बात को भी मानते होंगे कि कुदरत के जादू के आगे सब मुमकिन है। ये जादू हमें विस्मित करना कभी नहीं छोड़ता। जबकि हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि प्रकृति का जादू हमें विस्मित करना कभी नहीं छोड़ता। तो बस इसीलिए यह समुद्र तट आपको अवाक छोड़ देगा। यह अद्भुत समुद्र तट जापान में है, जिसका नाम है होकाईडो। इसलिए अभी से तय कर लें कि जब भी आप जापान जाएंगे इस जगह को देखना नहीं भूलेंगे। 

जियोपार्क में है ये जगह

grasshopper yatra Image

तो, क्या आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह जगह जापान में कहां है? आप इस दुर्लभ जगह को सैन'इन कैगन जियोपार्क में देख सकते हैं, जिसे 2008 में जापानी जियोपार्क और 2010 में यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क घोषित किया गया था। 

यह जियोपार्क जापान के पश्चिम में है और पूर्वी क्योगामिसाकी केप, क्योटो से लेकर पश्चिमी हाकोतो कैगन तट, टोटोरी तक फैला हुआ है। यहां कई तरह के भूवैज्ञानिक स्थल हैं जो जापान के समुद्र के निर्माण से जुड़े हैं। इसकी भौगोलिक विशेषताएं भी हैं जैसे कि रिया-प्रकार के तट, रेत की सलाखें, रेत के टीले, ज्वालामुखी और घाटियां।

इस विविधता के कारण, यह जियोपार्क दुर्लभ पौधों जैसे स्यूडोलिसिमाचियन ऑर्नाटम, सिसोनिया बॉयसियाना और रानुनकुलस निप्पोनिकस का घर भी गया। en.unesco.org के अनुसार, “इसमें लगभग 400,000 की आबादी वाले तीन शहर, कस्बे और प्रांत शामिल हैं। इस क्षेत्र में तीन बड़े भूकम्प भी आये हैं इसलिए यहां आपदा से संबंधित जगह भी हैं, जैसे रिकंस्ट्रक्शन हेरिटेज साइट और फाल्ट डिस्प्लेसमेंट, जो आपदा शिक्षा सामग्री के रूप में काम करते हैं। इसके अलावा, लोकल हॉट स्प्रिंग्स को लोगों के स्वास्थ्य रिसॉर्ट्स के रूप में लंबे समय से इस्तेमाल किया गया है। 


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।