जहां एक साथ मिलते हैं समुद्र, रेत और बर्फ

अनुषा मिश्रा 24-01-2023 02:13 PM Around The World
अगर आपको समुद्र, रेत और बर्फ से प्यार है लेकिन एक साथ ये सब देखने की तमन्ना पूरी नहीं हो रही तो ये जगह आपजे लिए ही है। आपको निश्चित रूप से इस जगह को बुकमार्क कर लेना चाहिए। हम आपको एक ऐसे समुद्र तट के बारे में बता रहे हैं जहां आपको एक ही जगह ये तीनों यानी समुद्र, रेत और बर्फ मिलेगा। 

अब आप सोचेंगे कि भला ये कैसे हो सकता है, समंदर के किनारे बर्फ कहां से आएगा जबकि आप इस बात को भी मानते होंगे कि कुदरत के जादू के आगे सब मुमकिन है। ये जादू हमें विस्मित करना कभी नहीं छोड़ता। जबकि हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि प्रकृति का जादू हमें विस्मित करना कभी नहीं छोड़ता। तो बस इसीलिए यह समुद्र तट आपको अवाक छोड़ देगा। यह अद्भुत समुद्र तट जापान में है, जिसका नाम है होकाईडो। इसलिए अभी से तय कर लें कि जब भी आप जापान जाएंगे इस जगह को देखना नहीं भूलेंगे। 

जियोपार्क में है ये जगह

grasshopper yatra Image

तो, क्या आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह जगह जापान में कहां है? आप इस दुर्लभ जगह को सैन'इन कैगन जियोपार्क में देख सकते हैं, जिसे 2008 में जापानी जियोपार्क और 2010 में यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क घोषित किया गया था। 

यह जियोपार्क जापान के पश्चिम में है और पूर्वी क्योगामिसाकी केप, क्योटो से लेकर पश्चिमी हाकोतो कैगन तट, टोटोरी तक फैला हुआ है। यहां कई तरह के भूवैज्ञानिक स्थल हैं जो जापान के समुद्र के निर्माण से जुड़े हैं। इसकी भौगोलिक विशेषताएं भी हैं जैसे कि रिया-प्रकार के तट, रेत की सलाखें, रेत के टीले, ज्वालामुखी और घाटियां।

इस विविधता के कारण, यह जियोपार्क दुर्लभ पौधों जैसे स्यूडोलिसिमाचियन ऑर्नाटम, सिसोनिया बॉयसियाना और रानुनकुलस निप्पोनिकस का घर भी गया। en.unesco.org के अनुसार, “इसमें लगभग 400,000 की आबादी वाले तीन शहर, कस्बे और प्रांत शामिल हैं। इस क्षेत्र में तीन बड़े भूकम्प भी आये हैं इसलिए यहां आपदा से संबंधित जगह भी हैं, जैसे रिकंस्ट्रक्शन हेरिटेज साइट और फाल्ट डिस्प्लेसमेंट, जो आपदा शिक्षा सामग्री के रूप में काम करते हैं। इसके अलावा, लोकल हॉट स्प्रिंग्स को लोगों के स्वास्थ्य रिसॉर्ट्स के रूप में लंबे समय से इस्तेमाल किया गया है। 


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

घूमने के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें

खासियत, वहां क्या देखें और सस्ते में घूमने के टिप्स भी देंगे। अगर आप इन जगहों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।

नवरात्रि 2025 : इन मंदिरों में करें माता के दर्शन

चाहे आप भक्त हों या बस ट्रैवलर, इन मंदिरों में दर्शन आपको सुकून और खुशी देंगे।

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई 1100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: पूरी जानकारी

बुकिंग 14 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, तो जल्दी बुक कर लें क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा है।

गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।