मेसी के देश में ये जगहें हैं सबसे खूबसूरत

अनुषा मिश्रा 21-12-2022 05:02 PM Around The World
अर्जेंटीना उन देशों में से एक है जो दुनिया के कुछ बेहतरीन नेशनल पार्क्स, ज़िंदादिली से भरपूर शहर से लेकर मशहर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के लिए जाना जाता है। और सबसे खास बात यह है कि यह देश विश्व फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी का देश है। इस बार के फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का जादू तो आप सबने देखा ही होगा, अब हम आपको लेकर चलेंगे फुटबॉल के इस जादूगर के देश की सैर पर… 

रोसारियो (Rosario)

grasshopper yatra Image

यह अर्जेंटीना का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। इसे लियोनेल मेस्सी और चे ग्वेरा दोनों के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है। अर्जेंटीना में साइकिल से घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है। यहां आसानी से साइकिल किराए पर भी मिल जाती हैं। इसके अलावा पराना नदी में कयाकिंग करते हुए भी आप इस शहर की खूबसूरती को देख सकते हैं। यहां के डिस्को, थिएटर, रेस्त्रांज़ मॉल, पार्क्स एक से बढ़कर एक खूबसूरत हैं। यहां पराना नदी के तट पर एक राष्ट्रीय स्मारक भी है जो इस शहर के इतिहास की कहानी कहता है। यहीं पर पहली बार अर्जेंटीना का झंडा फहराया गया था। यहां हिस्ट्री, कंटेम्प्रेरी आर्ट, फाइन आर्ट्स के म्यूजियम भी हैं जो देखने लायक हैं। 

ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires)

grasshopper yatra Image

दक्षिण के पेरिस के रूप में जाना जाने वाला, ब्यूनस आयर्स भी अर्जेंटीना के सबसे सुंदर शहरों में से एक हैं। 

ब्यूनस आयर्स भी हमारे मुम्बई की तरह एक ऐसा शहर है जो कभी नहीं सोता। यह अपनी कमाल की नाइटलाइफ़ के लिए मशहूर है। अवार्ड विनिंग कॉकटेल बार, बड़े क्लब, छुपे हुए लाइव म्यूजिक वेन्यूज और अंडरग्राउंड नाइटस्पॉट और बेहतरीन फ़ूड स्पॉट्स यहां रात में सब कुछ मिलता है। अर्जेंटीना की कला, संस्कृति और इतिहास को जानने के लिए भी यह जगह एकदम परफेक्ट है। सिर्फ यही नहीनज़ ब्यूनस आयर्स लैटिन अमेरिकी फैशन और डिजाइन में भी काफी आगे है। लोकल और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को स्टॉक करने वाले आधुनिक मॉल से लेकर ऐतिहासिक बाजारों और मेलों तक, शहर में हर फैशन के हर टेस्ट के लिए कुछ न कुछ है। यहां बनने वाले लेदर प्रोडक्ट्स, यहां के एंटीक आइटम्स और लोकल हैंडीक्राफ्ट ऐसे होते हैं, जिन्हें खरीदे बिना आपसे रहा नहीं जाएगा।  

उशुआइया ( Ushuaia)

grasshopper yatra Image

अर्जेंटीना जाने के कई कारण हैं, लेकिन नेचर लवर्स के लिए, उशुआइया शायद अर्जेंटीना के टूरिस्ट प्लेसेस की लिस्ट में सबसे ऊपर होगा। दुनिया के अंत के रूप में जाना जाने वाला दक्षिण अमेरिका के इस रिमोट सिटी में घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है। यह सेरो केस्टर और ग्लेशियर मार्शल में स्कीइंग करने के लिए, बीगल चैनल में पेंगुइन और ऑर्कास देखने के साथ वाइल्डलाइफ एडवेंचर के लिए और टिएरा डेल फुएगो नेशनल पार्क घूमने के लिए एक सेंटर पॉइंट की तरह काम करता है। बेशक, यह अंटार्कटिका का नज़दीकी बंदरगाह भी है। यही नहीं, यह बार में ड्रिंक करने के लिए और कयाकिंग या बोटिंग करने के लिए भी बेहतरीन जगह है। यहां एक पुरानी जेल है जो टूरिस्ट्स को काफी पसंद आती है। इसके अलावा यहां की ट्रेन की सवारी भी आपके लिए एक खूबसूरत एक्सपीरियंस की तरह हो सकती है।

बैरिलोशे (Bariloche)

grasshopper yatra Image

हज़ारों साल पुराने जंगल, विशाल पहाड़ों और शांत झीलों से घिरा, यह शहर कम से कम कहने में आश्चर्यजनक है। अगर आप कभी अर्जेंटीना जाने का प्लान बनाते हैं तो इस सुंदर से पहाड़ी शहर को अपनी लिस्ट में शामिल ज़रूर करिएगा। और, जब आप यहां हों, तो ममुश्का (चॉकलेट) और हेलाडोस जौजा (आइसक्रीम, जिलेटो) का स्वाद चखना न भूलियेगा क्योंकि लोग कहते हैं कि इसे टेस्ट किये बिना आपकी यात्रा पूरी नहीं होगी। अर्जेंटीना का यह शहर एक वर्ल्ड फेमस स्की स्पॉट भी है , जहां शानदार नेचुरल बैकड्रॉप देखने को मिलते हैं। यहां आप बर्फ, झीलों और समुद्र तटों पर भी अपना समय बिता सकते हैं। इस शहर में साल भर कई संगीत समारोहों, कला प्रदर्शनियों, प्रदर्शनी और सम्मेलनों का आयोजन भी होता है।

मेंडोज़ा (Mendoza)

grasshopper yatra Image

एंडीज़ की तलहटी में बसा यह ख़ूबसूरत शहर फुर्सत के पलों में घूमने लायक है। यह निश्चित रूप से अर्जेंटीना के दर्शनीय स्थलों में से एक है। अगर आप शराब के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए है क्योंकि यह शहर पूरे अर्जेंटीना में अपनी शराब के लिए प्रसिद्ध है। मेंडोज़ा में तीन विन्यार्डस हैं जहां आप कुछ समय बिता सकते हैं और फ्रेश वाइन का मज़ा ले सकते हैं। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने समय तक यहां रहने की योजना बना रहे हैं। यह शहर पश्चिमी गोलार्ध की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकोंकागुआ के पूर्व में बसा है। यह शर ट्रैकिंग, स्कीइंग, करने वालों को भी खूब लुभाता है। 

इबेरा वेटलैंड्स (Ibera Wetlands)

grasshopper yatra Image

यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वेटलैंड्स वाला क्षेत्र है।

यह अर्जेंटीना के सेंट्रल नार्थईस्ट हिस्से में हैं और दक्षिण अमेरिका में सबसे महत्वपूर्ण ताजे पानी के वेटलैंड्स में से एक हैं। इबेरा एक बड़े क्षेत्र अर्जेंटीना मेस्पोटामिया का हिस्सा है और पराना, उरुग्वे और इगुआज़ू नदियों से घिरा हुआ है। वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए यह जगह जन्नत जैसे है क्योंकि यहां कई अनोखे जीव देखने को मिलते हैं। यदि आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो निकटतम हवाई अड्डा पोसादास में है, जहाँ से आपको सड़क मार्ग से यात्रा करनी होगी। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

विएना : संगीत और संस्कृति का ठिकाना

रिपब्लिक ऑफ ऑस्ट्रिया की राजधानी और यूरोप के सबसे सुंदर शहरों में से एक है वियना

World Book Day/ विश्व पुस्तक दिवस पर जानें मानचित्र और ऐटलस का सफर

विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) पर पढ़ें कैसे पहले मानचित्र और ऐटलस का निर्माण हुआ

लेटेस्ट पोस्ट

नेपाल की जीवित देवी कुमारी: जानें इतिहास, परंपराएं और उनसे मिलने का आसान तरीका

नेपाल घूमने जा रहे हैं तो कुमारी से मिलना एक यादगार अनुभव होगा।

सड़क की पूरी जानकारी QR कोड से: जल्द ही हाईवे पर स्कैन करके जानिए प्रोजेक्ट की हर डिटेल

आइए समझते हैं कि ये योजना क्या है, कैसे काम करेगी और आपको क्या फायदा होगा…

काजीरंगा नेशनल पार्क में लगातार बढ़ रही है टूरिस्ट्स की संख्या, क्या है कारण?

यहां दुनिया में सबसे ज्यादा एक सींग वाले गैंडे रहते हैं।

काशी के घाट गंगा महोत्सव 2025 के लिए हैं तैयार, यहां जानें पूरे 4 दिन का शेड्यूल

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह महोत्सव गंगा के पवित्र तटों पर आयोजित किया जा रहा है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।