कम खर्चे में घूम सकते हैं आप भारत के पास के ये आइलैंड्स

अनुषा मिश्रा 05-08-2023 02:14 PM Around The World

जब रोज़मर्रा की भागदौड़ आपको परेशान कर रही हो और हर सोमवार आपको सज़ा जैसा महसूस हो, तो यह स्वीकार करने का समय आ गया है, 'मुझे छुट्टी की ज़रूरत है।' हालांकि लोगों को कई अलग- अलग शौक होता है लेकिन समुद्र तट पर हाथ में कोई ड्रिंक लेकर बैठना और लहरों को आते- जाते देखना शायद हर किसी को पसंद आता है। लेकिन ऐसी छुट्टियों के लिए अपने आपके बैंक अकाउंट को खाली देना भी ठीक नहीं होता। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ज़्यादातर बीच डेस्टिनेशंस पर जाना- आना काफी महंगा होता है। पर कितना अच्छा हो अगर खर्चा कम हो और आपको अपनी मनपसंद जगह पर छुट्टियां बिताने का मौका भी मिल जाये। इसीलिए हम आपको बता रहे हैं अपने देश के आस-पास की कुछ ऐसी जगहें जो बेहद सुंदर तो हैं ही, वहां खर्चा भी काफी कम होगा। 

गिली द्वीप, इंडोनेशिया

grasshopper yatra Image

इंडोनेशिया लोम्बोक के उत्तरी तट से दूर गिली आइलैंड भीड़ भाड़ से दूर बेहद सुंदर हैं। गिली द्वीप समूह 3 छोटे द्वीपों का एक समूह है - गिली ट्रैवांगन, गिली मेनो और गिली एयर। ताड़ के पेड़ों से घिरे रेतीले समुद्र तटों के साथ ये अपनी मूंगा चट्टानों के लिए जाने जाते हैं। गिली मेनो के सबसे छोटे द्वीप पर, समुद्री कछुए टर्टल पॉइंट पर तैरते हैं। सबसे बड़े द्वीप गिली ट्रैवांगन में, एक डूबा हुआ जहाज मेंटिगी बीच के पास व्रेक पॉइंट पर खड़ा है। गिली द्वीप समूह पर एक आयरिश बार और एक जापानी सुशी आउटलेट के साथ बहुत कम जगह में बहुत सारी चीज़ें एक साथ मिल जाती हैं।यहां बीच पर बैठकर बीयर पीने और कैलिफ़ोर्निया रोल खाने के अलावा भी करने के लिए बहुत कुछ है। मसलन, आप यहां स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं या आप कछुए की हैचरी की यात्रा का प्रोग्राम बना सकते हैं और कुछ छोटे-छोटे फ़्लिप्ड दोस्तों के साथ प्यार में समय बिता सकते हैं। 

खर्चा : इस द्वीप पर ठहरने पर आपको लगभग 5000 रूपये में एक मिड रेंज रूम के मिल जाएगा। यहां के लिए फ्लाइट का खर्चा लगभग 30000 रुपये आएगा। 

बलांगन बीच - बाली, इंडोनेशिया

grasshopper yatra Image

बाली के बेहतरीन समुद्र तटों में से एक, आधे किलोमीटर तक फैली सुनहरी रेत वाला यह बीच दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है। बलांगन बीच बाली की सबसे सुंदर जगहों में से एक है। स्थानीय रूप से इसे पेंटाई बलांगन के नाम से जाना जाता है। यह उलुवातु प्रायद्वीप पर सबसे बड़े सर्फ ब्रेक में से एक के साथ एक सर्फर का स्वर्ग है। आप यहां सर्फिंग सीख सकते हैं लेकिन यह सलाह दी जाती है कि केवल अनुभवी सर्फ़र ही यहां सर्फिंग करें। अगर आप सिर्फ कुछ पल सुकून के बिताना चाहते हैं तो बीच में लगे सनबेड में से एक पर आराम करें, मशहूर बिंटांग बीयर का स्वाद लें और बालीनी मालिश का आनंद उठाएं। 

खर्चा: समुद्र तट के आसपास बहुत सारे बंगले और हट्स हैं जिनकी कीमत लगभग 3000 रुपये प्रति रात है। यहां के लिए लगभग 25000 रूपये में फ्लाइट का टिकट मिल जाएगा। 

ताले वेक - क्राबी, थाईलैंड

grasshopper yatra Image

 क्राबी प्रोविंस का प्राकृतिक आकर्षण जिसे अल्टीमेट अनसीन थाईलैंड कहा जाता है। यह प्रकृति के चमत्कारों के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है। जब ज्वार कम होता है, तो रेतीले समुद्र तट इस प्वाइंट पर कनवर्ज हो जाते हैं, जिससे एक घटना होती है जिसे "ताले वेक" के नाम से जाना जाता है। यह तीन द्वीपों को जोड़ने वाली एक लंबी रेखा में फैले सफेद रेत के टीलों के एक हिस्से को दर्शाता है जो कोह काई, कोह मोर और कोह थाप हैं। और यह सैंडबार हर दिन उच्च ज्वार के समय धीरे-धीरे पानी के नीचे डूब जाता है। रॉक-क्लाइम्बिंग में अपना हाथ आज़माने के लिए एक बेहतरीन जगह है। पास में, थाम फ्रा नांग नाइ गुफाएं चूना पत्थर की संरचनाओं और सोने के क्वार्ट्ज झरने से चमकती हैं। आप यहां रात में लगने वाली बाजार में बेहद स्वादिष्ट थाई स्ट्रीट फूड का लुत्फ़ उठा सकते हैं और समुद्र से ताज़े समुद्री भोजन का स्वाद ले सकते हैं। 

खर्चा: क्राबी एक बैकपैकर का स्वर्ग है जहां शेयरिंग हॉस्टल सिर्फ 500 रुपये में भी मिल जाते हैं। 3000 से 5000 रुपये में अच्छे होटल भी यहां मिल जाते हैं। फ्लाइट का किराया लगभग 25,000 रुपये तक होता है। 

फु क्वोक - वियतनाम

grasshopper yatra Image

थाईलैंड की खाड़ी के पास, साफ फ़िरोज़ा पानी में तैरता हुआ यह आइलैंड, हो ची मिन्ह सिटी से हवाई जहाज़ से सिर्फ 50 मिनट की दूरी पर है। वैसे तो यहां ज़्यासा टूरिस्ट्स नहीं आते लेकिन अब यह तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस समुद्र तट में प्राकृतिक सुंदरता है जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना देगी। यह पानी के नीचे की दुनिया का पता लगाने के लिए बेस्ट जगह है, जिसमें लुभावने कोरल रीफ से गुज़रते हुए आप स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग कर सकते हैं। 37,000 हेक्टेयर के अछूते जंगल के साथ ऊपर की जमीन भी कम सुंदर नहीं है। 

खर्चा: लगभग 2,000 रुपये में यहाँ ठीक- ठाक रूम मिल जाता है। अच्छा होटल भी आपको लगभग 5,000 रुपये में मिल जाएगा। फ्लाइट का किराया लगभग 20,000 रुपये होगा। 

कोह रोंग द्वीप - कंबोडिया

grasshopper yatra Image

7 खाड़ियों और कुल 28 समुद्र तटों के साथ, कोह रोंग द्वीप आपको बेहद पसंद आएगा। हमारा सुझाव है कि आप द्वीप के दक्षिणी छोर पर एक जगह खोजें जो आपको द्वीप की कुछ सबसे सुंदर जगहों को देखने का मौका देगी। जिसे आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते, वह है लॉन्ग सेट बीच, जिसका नाम उस किसान के नाम पर रखा गया है जो समुद्र तट के पीछे काजू, आम और नारियल के पेड़ उगाता है और यह आसपास की सबसे शांत जगहों में से एक है, यदि आप भाग्यशाली हैं तो आप इसकी एक झलक भी देख सकते हैं। कोह रोंग में एक सुनसान द्वीप जैसा माहौल है जो आइलैंड के कई गेस्ट हाउसों में से एक में आराम से रहने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 

खर्चा: समुद्र तट के पास ही लगभग 3,000 रुपये में आपको अच्छा होटल मिल जाएगा। फ्लाइट का करता लगभग 30,000 रुपये होगा। 


नोट : फ्लाइट का किराया समय-समय पर बदलता रहता है। साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितने दिन पहले और कुस सीजन में टिकट बुक कर रहे हैं। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।

यूक्रेन के इस पैलेस में हुई थी नाटू- नाटू गाने की शूटिंग

रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से कुछ समय पहले ही गाने की शूटिंग की गई थी!

लेटेस्ट पोस्ट

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

जोगेश्वरी गुफा: मंदिर से जुड़ी आस्था

यहां छोटी-बड़ी मिलाकर तमाम गुफाएं हैं जिनमें अजंता-एलोरा की गुफाएं तो पूरे विश्व में अपनी शानदार वास्तुकला के चलते प्रसिद्ध हैं।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।