World Tourism Day 2022 : पर्यटन की दुनिया के कुछ नए ट्रेंड्स

होम स्टे

कोरोना के बाद से रुकने के लिए होम स्टे नया ट्रेंड बनकर उभरे हैं। होम स्टे में रुकने से एक तो लोकल और छोटे व्यवसाय वाले लोगों को फायदा मिलता है। आपको घर जैसा माहौल घर से दूर भी मिलता है। साथ ही घूमने के दौरान आपको लोकल लोगों को समझने का एक आसान ज़रिया भी मिलता है।
लोकल टूर कंपनीज
अगर आप घूमने के लिए कोई पैकेज बुक करा हैं तो किसी बड़ी कंपनी का सहारा लेने के बजाय लोकल टूर कम्पनी का पैकेज बुक कराना बेहतर है। इससे एक तो आपके पैसों की बचत होगी दूसरा आपको एक नया एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
डोमेस्टिक ट्रैवेल
कोविड के दौरान ज़्यादातर देशों ने अपनी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएं बंद कर दीं। इसलिए उस दौरान लोगों ने घूमने के लिए अपने देश के टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को ही चुना। ये एक ट्रेंड बन गया। अब भी लोग दूसरे देशों में जाने के बजाय अपने देश की खूबसूरती को एक्सप्लोर करना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।
लम्बे वेकेशन
पहले लोग सिर्फ तभी घूमने जाते थे जब उन्हें 2-4 दिन की छुट्टी मिलती थी। ये ट्रिप भी छोटे होते थे लेकिन अब जब ज़्यादातर कंपनीज ने वर्क फ्रॉम होम को अडॉप्ट कर लिया है तो लोग लंबे समय तक किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर रुक कर वहीं से ऑफिस का काम और घूमना एक साथ एन्जॉय कर रहे हैं।
लोकल कम्युनिटीज को सपोर्ट
जब डोमेस्टिक ट्रैवेल को बढ़ावा मिला है तो इससे लोकल लोगों को भी काफी फायदा मिल रहा है। लोग लंबे समय तक रुकने के लिए ऑफबीट जगहों पर जा रहे हैं। इससे वहां के लोगों को भी रोजगार और मदद मिल रही थी जहां पहले लोग काफी कम जाते थे।
सस्टेनेबल ट्रैवेल

जब कोविड में लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण काफी कम हुआ और टूरिस्ट प्लेसेस साफ सुथरे रहने लगे तब लोगों को यह भी समझ में आया कि हमारी धरती को हमें ही बचाना। हालांकि, सब तो नहीं लेकिन अब कई टूरिस्ट ऐसे हैं जो सस्टेनेबल टूरिज्म को सपोर्ट कर रहे हैं।
नए अनुभवों की तलाश
हाल ही में एक नया ट्रेंड जो शुरू हुआ है वो है घूमने के दौरान सिर्फ मस्ती करने के बजाय नए अनुभवों को सहेजना। अब लोग जहां घूमने जाते हैं वहां के कल्चर, ट्रेडिशन्स को भी समझने की कोशिश करते हैं।
सोलो ट्रैवेल
सोलो ट्रैवेल वैसे तो नया ट्रेंड नहीं है लेकिन अब लोग पहले से ज़्यादा अकेले घूमना पसंद कर रहे हैं। जिन लोगों को वर्क फ्रॉम होम मिला है वे किसी साथी की छुट्टियों का इंतज़ार करने के बजाय अपना समय एन्जॉय करना बेहतर समझ रहे हैं।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यात्रा के दौरान प्रदूषण को कम करने के 10 टिप्स
10 ऐसे तरीके जिनसे आप अपनी यात्रा के दौरान प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से बच सकते हैं और एक ज़िम्मेदार यात्री बन सकते हैं।

‘पर्यटन एवं रोजगार: सभी के लिए बेहतर भविष्य की संभावनाएं’
आपके एडवेंचर और एक्साइटमेंट में उन लोगों के भी आगे बढ़ने के मौके शामिल हैं, जिनके लिए पर्यटन आय का साधन है या फिर आय का साधन हो सकता है।