दिल्ली में बन गया है पहला आउटडोर म्यूजियम, बहुत कुछ है देखने लायक

अनुषा मिश्रा 12-08-2023 07:43 PM News

भारत के पहले आउटडोर म्यूजियम, शहीदी पार्क का हाल ही में दिल्ली में उद्घाटन किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कुछ दिन पहले पार्क का उद्घाटन किया था, जिसे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने 4.5 एकड़ जमीन पर बनाया है। इस जगह पर मौजूद कलाकृतियां आपको प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास की झलक दिखाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पार्क को वेस्ट टू आर्ट थीम के तहत छह महीने में 700 कारीगरों के साथ 10 कलाकारों ने तैयार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्क को बनाने के लिए लगभग 250 टन स्क्रैप का इस्तेमाल किया गया है।

क्या है खास?

यह पार्क भारत के राष्ट्रीय नायकों को समर्पित है, और इसमें उन प्रसिद्ध हस्तियों को शामिल किया गया है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए अपना जीवन लगा दिया। 4.5 एकड़ क्षेत्र में फैले इस पार्क में कई प्रकार के आकर्षण हैं जो देश की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को दिखाते हैं। पार्क में सुंदर मोटिफ्स और स्मारक भी हैं जो हमारे देश को आकार देने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं और ऐतिहासिक अवधियों की याद दिलाते हैं। 

grasshopper yatra Image

यह पार्क यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक मनोरंजक जगह के रूप में काम करेगा, जहां वे आकृतियों और मूर्तियों के जरिये अतीत में झांक सकते हैं। इसे एमसीडी की वेस्ट टू आर्ट पहल के तहत आईटीओ क्षेत्र में विकसित किया गया है। बिजली के खंभे, पुराने ट्रक, कार, एंगल आयरन और रिक्शा जैसी चीजें स्क्रैप से बनाई गई हैं। इस पार्क में इन स्थापनाओं के ज़रिये भारत के गौरवशाली इतिहास को दर्शाया गया है।

grasshopper yatra Image

इस पार्क का एक अन्य आकर्षण इसकी भव्य योजना है, जिसमें हमारे राष्ट्र की एकता, विविधता और संघर्ष के तत्व शामिल हैं। पार्क को सुंदर बनाने के लिए, लगभग 56,000 पेड़ और पौधे जैसे चंपा, फाइकस, कचनार और सिंगोनियम सहित अन्य पौधे लगाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्क को लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। आगंतुकों को बेहतर मनोरंजक अवसर प्रदान करने के लिए एक फ़ूड कियोस्क और सोवेनियर शॉप भी है। 93 2-डी मूर्तियों और 20 3-डी मूर्तियों सहित 3 गैलरी और 9 सेट विकसित किए गए हैं।


टिकट की कीमतें क्या हैं? 

पार्क में प्रवेश टिकट वयस्कों के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये तय किया गया है। आप टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. पार्क में प्रवेश बहादुर शाह जफर मार्ग से होगा, जहां विज़िटर्स कोटला किले के सामने वाली सड़क पर निर्धारित जगह पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

उत्तराखंड: जंगल की खूबसूरती को देखिए ड्रोन कैमरे की नजर से

उत्तराखंड के जंगलों में जाकर वहां की खूबसूरती देखने वालों के लिए यह खुश करने वाली खबर है। अब आप यहां के जंगलों में ड्रोन कैमरे के जरिए उछलते कूदते करते जानवरों को बहुत करीब से निहार सकेंगे।

टूरिस्ट्स के लिए खुल रही है शिमला की द रिट्रीट बिल्डिंग

यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी के बाहरी इलाके में भारतीय राष्ट्रपति के गर्मी की छुट्टियों का रिसॉर्ट है

लेटेस्ट पोस्ट

घूमने के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें

खासियत, वहां क्या देखें और सस्ते में घूमने के टिप्स भी देंगे। अगर आप इन जगहों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।

नवरात्रि 2025 : इन मंदिरों में करें माता के दर्शन

चाहे आप भक्त हों या बस ट्रैवलर, इन मंदिरों में दर्शन आपको सुकून और खुशी देंगे।

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई 1100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: पूरी जानकारी

बुकिंग 14 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, तो जल्दी बुक कर लें क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा है।

गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।