दिल्ली एयरपोर्ट के सभी बोर्डिंग और एंट्री गेट पर मिलेगी डिजीयात्रा की सुविधा

क्या है डिजीयात्रा

डिजीयात्रा एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो भारत में हवाई यात्रियों के लिए फेस रिकॉग्निशन तकनीक का उपयोग करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों के लिए हवाई यात्रा की प्रक्रिया अधिक सुविधाजनक और कुशल हो। इससे झंझट मुक्त यात्रा, बोर्डिंग गेट तक यात्रियों का जल्दी पहुंचना, बेहतर सुरक्षा और डेडिकेटेड गेट व पूरी तरह से संपर्क रहित होने जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
DIAL ने एक बयान भी जारी किया जिसमें कहा गया है कि 1 दिसंबर, 2022 को लॉन्च होने के बाद से दिल्ली ने डिजीयात्रा के उपयोगकर्ताओं में धीरे-धीरे वृद्धि देखी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 पर इंफ्रास्ट्रक्चर के इंस्टालेशन के बाद, लगभग 40 प्रतिशत दैनिक घरेलू यात्री सिक्योरिटी चेक एरिया, टर्मिनल और बोर्डिंग गेट में बेहतर प्रवेश का अनुभव कर सकेंगे।
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यह यात्रियों को प्रवेश जांच से लेकर सुरक्षा जांच तक की पूरी प्रक्रिया में लगभग 15-25 मिनट का समय बचाने में मदद करेगा, क्योंकि यह हर टच पॉइंट पर कुछ सेकंड कम कर देगा। फिलहाल लगभग 2,500 यात्री प्रतिदिन हवाई अड्डे पर डिजीयात्रा का उपयोग कर रहे हैं। डायल टर्मिनल 1 पर डिजीयात्रा-सक्षम प्रवेश द्वार भी स्थापित कर रहा है, जो संभवतः अप्रैल 2023 से चालू हो जाएगा।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

इंडोनेशिया देगा 5 साल का डिजिटल वीजा, स्टेकेशन करने वालों का होगा फायदा
यहां सरकार ने क्वारंटीन रूल तो हटा ही दिया है, इसके लिए यात्रा से जुड़े जो प्रतिबन्ध थे, वे भी हटा लिए गए हैं।

बाली जाने का बना रहे हैं प्लान? देना पड़ सकता है एक्स्ट्रा टैक्स
बीते कुछ समय में यहां ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिससे यहां का एडमिनिस्ट्रेशन कुछ कड़े फैसले ले सकता है।