बाली जाने का बना रहे हैं प्लान? देना पड़ सकता है एक्स्ट्रा टैक्स

टैक्स से होगा कंजरवेशन का काम

ज़्यादातर पर्यटक यहां प्राकृतिक सुंदरता - चावल के सीढ़ीदार खेतों, ज्वालामुखीय पहाड़ों, पुराने समुद्र तटों और जंगल की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए आते हैं। प्राकृतिक सुंदरता के साथ, आइलैंड की अनूठी और रंगीन संस्कृतियां और परंपराएं, और कई एडवेंचर स्पोर्ट्स के ऑप्शन्स होने की वजह से हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स यहां आते हैं। यहां आने की एक वजह यह भी है कि बाली दुनिया के सबसे अच्छे बजट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है, लेकिन बीते कुछ समय में यहां ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिससे यहां का एडमिनिस्ट्रेशन कुछ कड़े फैसले ले सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशासन के पास अतिरिक्त टैक्स का अच्छा इस्तेमाल करने की योजना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टैक्स का इस्तेमाल आइलैंड में कई कंजेरवशन प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा। इनमें से सबसे ज़रूरी है मैंग्रोव और कोरल रीफ के रीस्टोरेशन का काम। ऐसा लगता है कि आखिरकार, पर्यटक द्वीप को और अधिक आकर्षक और पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाने की दिशा में योगदान करने में सक्षम होंगे। हो सकता है, इसे यहां के लोग पर्यावरण के प्रति आपके योगदान के रूप में सोचें?
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

रोमांच की दुनिया को करीब से समझाएगी मोदी ट्रेल
वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट बियर ग्रिल के साथ निर्जन जंगल में घूमते पीएम का एक नया अंदाज दर्शको सामने आया था। अब इस रूट को मोदी ट्रेल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर उत्तराखंड प्रदेश सरकार की ओर से महत्वपूर्ण घोषणा भी हो चुकी है।

लखनऊ में खुला है देश का सबसे बड़ा 'LuLu Mall' , जानें इसके बारे में सबकुछ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मॉल का उद्घाटन किया है।