लद्दाख के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

अनुषा मिश्रा 23-02-2023 05:18 PM News
लद्दाख ने 13,862 फीट ऊंचे पैंगोंग त्सो में सब-जीरो टेम्प्रेचर में अपने पहले 21 किलोमीटर के ट्रेल रनिंग इवेंट का सफलतापूर्वक प्रबंधन करके एक इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही इसने दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई झील हाफ मैराथन आयोजित करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। चार घंटे लंबी मैराथन लुकुंग से शुरू हुई और हाल ही में मान गांव में समाप्त हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 75 प्रतिभागियों में से किसी को भी चोट नहीं लगी। लेह जिला विकास आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने इसकी जानकारी दी।

'लास्ट रन' का आयोजन

लोगों को जागरूक करने और उन्हें जलवायु परिवर्तन और हिमालय को बचाने की ज़रूरत के बारे में याद दिलाने के लिए हाफ मैराथन को 'लास्ट रन' का नाम दिया गया। इस बारे में बात करते हुए सुसे ने कहा कि पहली पैंगोंग फॉर्ज़ेन लेक हाफ मैराथन अब आधिकारिक रूप से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गई है। 


उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से स्टेकहोल्डर्स के बीच पारिस्थितिक जागरूकता का संदेश फैलाने के अलावा, इस मैराथन का उद्देश्य पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती गांवों में स्थायी शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना और विशेष रूप से सर्दियों में निवासियों के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देना भी था। 

grasshopper yatra Image

मैराथन को मुख्य कार्यकारी पार्षद, एलएएचडीसी (लेह) ताशी ग्यालसन ने झंडी दिखाकर रवाना किया, और रास्ते में चिकित्सा दल, एनर्जी ड्रिंक, ऑक्सीजन सपोर्ट व मोबाइल एम्बुलेंस के साथ पांच एनर्जी स्टेशन भी बनाए गए। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा तय की गई एसओपी के अनुसार, सभी प्रतिभागियों को छह दिनों के अनुकूलन से गुजरना पड़ा और यह सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा परीक्षण भी किया गया कि वे दौड़ने के लिए फिट हैं। उन्हें बर्फ पर फिसलने से बचाने के लिए सेफ्टी गियर पहनने के बाद ही चलने दिया गया।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

अब आप एयर इंडिया के एक टिकट से घूम सकेंगे लगभग पूरा यूरोप

एयर इंडिया के यात्री एक ही टिकट पर कई देशों और 100 से अधिक यूरोपीय शहरों में घूम सकेंगे।

भारत में बन गया है पहला डार्क स्काई रिज़र्व, घूमने के लिए है अनोखी जगह

हानले लेह से लगभग 270 किमी दक्षिण-पूर्व में चांगथांग क्षेत्र का एक छोटा सा गांव है।

लेटेस्ट पोस्ट

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

पॉपुलर पोस्ट

देश के सबसे छोटे टाइगर रिज़र्व के बारे में पता है आपको ?

रिज़र्व अब 121.10 किमी वर्ग के क्षेत्र को कवर करता है।

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

जोगेश्वरी गुफा: मंदिर से जुड़ी आस्था

यहां छोटी-बड़ी मिलाकर तमाम गुफाएं हैं जिनमें अजंता-एलोरा की गुफाएं तो पूरे विश्व में अपनी शानदार वास्तुकला के चलते प्रसिद्ध हैं।