अब आप एयर इंडिया के एक टिकट से घूम सकेंगे लगभग पूरा यूरोप

टीम ग्रासहॉपर 04-09-2023 02:37 PM News

एयर इंडिया के यात्री जल्द ही 100 से अधिक यूरोपीय शहरों और कस्बों की बिना किसी रुकावट के यात्रा कर सकेंगे. इनमें वे शहर भी शामिल हैं जिनमें हवाईअड्डे नहीं हैं। यह इसलिए संभव होगा क्योंकि एयर इंडिया और इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के ट्रैवल पार्टनर AccesRail ने हाल ही में एक इंटरमॉडल समझौता किया है।  इस समझौते के साथ, एयर इंडिया के यात्री एक ही टिकट पर कई देशों और 100 से अधिक यूरोपीय शहरों में घूम सकेंगे।

रिपोर्टों के अनुसार, यह साझेदारी एयर इंडिया के यात्रियों को अपनी उड़ान के दौरान सेम बैगेज अलाउंस को बनाए रखते हुए बस और रेल सर्विसेज का इस्तेमाल करने की अनुमति देगी। 

इस टिकट से आप किन यूरोपीय देशों की यात्रा कर सकेंगे?

इस टिकट के साथ आप एम्स्टर्डम, बर्मिंघम, लंदन हीथ्रो, लंदन गैटविक, मिलान और वियना जैसे एंट्री गेट का इस्तेमाल करके ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, जर्मनी, चेक गणराज्य, हंगरी, इटली और यूनाइटेड किंगडम से सफर कर सकते हैं। आपकी इंटरमॉडल टिकट खरीद आपको बस और रेल सेवाओं की एक सीरीज तक पहुंच दिलाएगी, जिसमें अवंती वेस्ट कोस्ट (यू.के.), नेशनल एक्सप्रेस (यू.के.), ट्रेनीतालिया (इटली), ओबीबी ऑस्ट्रियाई रेलवे (ऑस्ट्रिया), एसएनसीबी बेल्जियम रेलवे और थालिस (नीदरलैंड/बेल्जियम) शामिल हैं।

grasshopper yatra Image

विस्तारा से प्रेरणा लेते हुए, जिसने इस साल की शुरुआत में एक ही टिकट पर फ्रैंकफर्ट से जर्मनी तक डॉयचे बान रेल सेवाओं के जरिये कनेक्शन की पेशकश करने के लिए वर्ल्डटिकट के साथ हाथ मिलाया था, एयर इंडिया अब यूरोप और भारत के बीच कनेक्टिविटी को और बढ़ा रहा है।

इस बारे में बात करते हुए, एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक और परिवर्तन अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा, "एयर इंडिया के चल रहे, व्यापक परिवर्तन में हमारे वैश्विक नेटवर्क का विस्तार हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। AccesRail के साथ यह साझेदारी न केवल हमारे मेहमानों के लिए पूरे यूरोप में डेस्टिनेशंस के एक्सटेंडेड नेटवर्क तक पहुंच आसान करने में मदद करती है।" साथ ही यह भारत और यूरोप के बीच कनेक्टिविटी की खाई को भी पाटती है।'' शुरुआत में, ये इंटरमॉडल टिकट केवल वैश्विक ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। हालांकि, एयर इंडिया की आने वाले समय में बुकिंग सुविधा को अपने बिक्री चैनलों तक बढ़ाने की योजना है।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

उत्तराखंड: जंगल की खूबसूरती को देखिए ड्रोन कैमरे की नजर से

उत्तराखंड के जंगलों में जाकर वहां की खूबसूरती देखने वालों के लिए यह खुश करने वाली खबर है। अब आप यहां के जंगलों में ड्रोन कैमरे के जरिए उछलते कूदते करते जानवरों को बहुत करीब से निहार सकेंगे।

कोरोना के साथ टूरिज्म को पटरी पर लाने की तैयारी

देश में इस समय अनलॉक चल रहा है, ऐसे में अब पर्यटन स्थलों को भी खोला जा रहा है।

लेटेस्ट पोस्ट

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।