अब आप एयर इंडिया के एक टिकट से घूम सकेंगे लगभग पूरा यूरोप
एयर इंडिया के यात्री जल्द ही 100 से अधिक यूरोपीय शहरों और कस्बों की बिना किसी रुकावट के यात्रा कर सकेंगे. इनमें वे शहर भी शामिल हैं जिनमें हवाईअड्डे नहीं हैं। यह इसलिए संभव होगा क्योंकि एयर इंडिया और इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के ट्रैवल पार्टनर AccesRail ने हाल ही में एक इंटरमॉडल समझौता किया है। इस समझौते के साथ, एयर इंडिया के यात्री एक ही टिकट पर कई देशों और 100 से अधिक यूरोपीय शहरों में घूम सकेंगे।
रिपोर्टों के अनुसार, यह साझेदारी एयर इंडिया के यात्रियों को अपनी उड़ान के दौरान सेम बैगेज अलाउंस को बनाए रखते हुए बस और रेल सर्विसेज का इस्तेमाल करने की अनुमति देगी।
इस टिकट से आप किन यूरोपीय देशों की यात्रा कर सकेंगे?
इस टिकट के साथ आप एम्स्टर्डम, बर्मिंघम, लंदन हीथ्रो, लंदन गैटविक, मिलान और वियना जैसे एंट्री गेट का इस्तेमाल करके ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, जर्मनी, चेक गणराज्य, हंगरी, इटली और यूनाइटेड किंगडम से सफर कर सकते हैं। आपकी इंटरमॉडल टिकट खरीद आपको बस और रेल सेवाओं की एक सीरीज तक पहुंच दिलाएगी, जिसमें अवंती वेस्ट कोस्ट (यू.के.), नेशनल एक्सप्रेस (यू.के.), ट्रेनीतालिया (इटली), ओबीबी ऑस्ट्रियाई रेलवे (ऑस्ट्रिया), एसएनसीबी बेल्जियम रेलवे और थालिस (नीदरलैंड/बेल्जियम) शामिल हैं।
विस्तारा से प्रेरणा लेते हुए, जिसने इस साल की शुरुआत में एक ही टिकट पर फ्रैंकफर्ट से जर्मनी तक डॉयचे बान रेल सेवाओं के जरिये कनेक्शन की पेशकश करने के लिए वर्ल्डटिकट के साथ हाथ मिलाया था, एयर इंडिया अब यूरोप और भारत के बीच कनेक्टिविटी को और बढ़ा रहा है।
इस बारे में बात करते हुए, एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक और परिवर्तन अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा, "एयर इंडिया के चल रहे, व्यापक परिवर्तन में हमारे वैश्विक नेटवर्क का विस्तार हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। AccesRail के साथ यह साझेदारी न केवल हमारे मेहमानों के लिए पूरे यूरोप में डेस्टिनेशंस के एक्सटेंडेड नेटवर्क तक पहुंच आसान करने में मदद करती है।" साथ ही यह भारत और यूरोप के बीच कनेक्टिविटी की खाई को भी पाटती है।'' शुरुआत में, ये इंटरमॉडल टिकट केवल वैश्विक ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। हालांकि, एयर इंडिया की आने वाले समय में बुकिंग सुविधा को अपने बिक्री चैनलों तक बढ़ाने की योजना है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
ड्रामेबाज़ बच्चों के लिए दिल्ली में होने जा रहा अनोखा फेस्ट
दिल्ली पर्यटन विभाग ने इसे बच्चों की गर्मी की छुट्टियों के हिसाब से ऑर्गनाइज किया है।
चेन्नई से पुडुचेरी के इस बस टूर में मिलेगी अनलिमिटेड फ्री बीयर
टूरिस्ट्स को एक अनूठा अनुभव देने के लिए ब्रूरी बस टूर की शुरू कर रही है।

