भारत में बन गया है पहला डार्क स्काई रिज़र्व, घूमने के लिए है अनोखी जगह

डार्क स्काई रिजर्व क्या है?

डार्क स्काई रिजर्व एक ऐसी जगह होती है जहां लाइट पॉल्युशन को मॉनिटर किया जाता है। यानी यहां लाइट्स से जुड़े कई प्रतिबंध हैं और किसी को भी इस जगह के आसपास लाइट से जुड़ी कोई चीज़ ले जाने की अनुमति नहीं है। तो आपके पास यहां अंधेरा ही अंधेरा है जो आसमान के तारों को देखने के लिए एकदम मुफीद है।
यहां तक कि अगर रिजर्व के आसपास अगर कोई बस्ती है तो उसे भी मिनिमम से जीरो लाइट पॉल्युशन के नियमों का पालन करना होगा। इसलिए हानले आने वालों को यह ध्यान रखना होगा कि रिजर्व्ड एरिया के अंदर किसी भी तरह की आर्टिफिशियल लाइट लाने की अनुमति नहीं है। यहां तक की आपकी गाड़ी की रोशनी भी नहीं।
हेनले डार्क स्काई रिजर्व अब साल भर आम जनता के लिए खुला रहेगा। हानले के ठंडे और शुष्क मौसम की वजह से यहां का डार्क स्काई रिज़र्व अब लोगों के बीच एक अच्छा वैकेशन स्पॉट बन सकता है। यहां के ज़्यादातर स्थानीय ग्रामीणों को एस्ट्रोनॉमी टूरिस्ट्स को हानले के डार्क स्काई का चमत्कार दिखाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ
मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

लद्दाख के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
लेह जिला विकास आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने इसकी जानकारी दी।