भारत में बन गया है पहला डार्क स्काई रिज़र्व, घूमने के लिए है अनोखी जगह

अनुषा मिश्रा 16-12-2022 05:42 PM My India
लद्दाख एक ऐसी जगह है जहां हर कोई घूमना चाहता है। यहां का मौसम, पहाड़, नदियां, मोनेस्ट्रीज सब कमाल के हैं। अब एक और वजह मिल गई जो आपको लद्दाख घूमने के लिए इंस्पायर करेगी। लद्दाख अब भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व, हानले डार्क स्काई रिजर्व का घर है। हानले लेह से लगभग 270 किमी दक्षिण-पूर्व में चांगथांग क्षेत्र का एक छोटा सा गांव है।

चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के भीतर, भोक, शादो, पुंगुक, खुल्डो, नागा और तिब्बती शरणार्थी आवास के छह पड़ाव मिलकर एक समूह या एक क्षेत्र बनाते हैं जिसे आधिकारिक तौर पर हानले डार्क स्काई रिजर्व नाम दिया गया है। इससे पहले, हेनले में सिर्फ इंडियन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्ज़र्वेटरी थी। अब, हेनले के चारों ओर 1,073 किमी का क्षेत्र एक डार्क स्काई रिजर्व है। अगर आपको एस्ट्रोनॉमी में इंटरेस्ट

डार्क स्काई रिजर्व क्या है?

grasshopper yatra Image

डार्क स्काई रिजर्व एक ऐसी जगह होती है जहां लाइट पॉल्युशन को मॉनिटर किया जाता है। यानी यहां लाइट्स से जुड़े कई प्रतिबंध हैं और किसी को भी इस जगह के आसपास लाइट से जुड़ी कोई चीज़ ले जाने की अनुमति नहीं है। तो आपके पास यहां अंधेरा ही अंधेरा है जो आसमान के तारों को देखने के लिए एकदम मुफीद है।


यहां तक ​​कि अगर रिजर्व के आसपास अगर कोई बस्ती है तो उसे भी मिनिमम से जीरो लाइट पॉल्युशन के नियमों का पालन करना होगा। इसलिए हानले आने वालों को यह ध्यान रखना होगा कि रिजर्व्ड एरिया के अंदर किसी भी तरह की आर्टिफिशियल लाइट लाने की अनुमति नहीं है। यहां तक की आपकी गाड़ी की रोशनी भी नहीं।  


हेनले डार्क स्काई रिजर्व अब साल भर आम जनता के लिए खुला रहेगा। हानले के ठंडे और शुष्क मौसम की वजह से यहां का डार्क स्काई रिज़र्व अब लोगों के बीच एक अच्छा वैकेशन स्पॉट बन सकता है। यहां के ज़्यादातर स्थानीय ग्रामीणों को एस्ट्रोनॉमी टूरिस्ट्स को हानले के डार्क स्काई का चमत्कार दिखाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

लद्दाख के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

लेह जिला विकास आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने इसकी जानकारी दी।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।