लद्दाख के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

अनुषा मिश्रा 23-02-2023 05:18 PM My India
लद्दाख ने 13,862 फीट ऊंचे पैंगोंग त्सो में सब-जीरो टेम्प्रेचर में अपने पहले 21 किलोमीटर के ट्रेल रनिंग इवेंट का सफलतापूर्वक प्रबंधन करके एक इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही इसने दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई झील हाफ मैराथन आयोजित करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। चार घंटे लंबी मैराथन लुकुंग से शुरू हुई और हाल ही में मान गांव में समाप्त हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 75 प्रतिभागियों में से किसी को भी चोट नहीं लगी। लेह जिला विकास आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने इसकी जानकारी दी।

'लास्ट रन' का आयोजन

लोगों को जागरूक करने और उन्हें जलवायु परिवर्तन और हिमालय को बचाने की ज़रूरत के बारे में याद दिलाने के लिए हाफ मैराथन को 'लास्ट रन' का नाम दिया गया। इस बारे में बात करते हुए सुसे ने कहा कि पहली पैंगोंग फॉर्ज़ेन लेक हाफ मैराथन अब आधिकारिक रूप से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गई है। 


उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से स्टेकहोल्डर्स के बीच पारिस्थितिक जागरूकता का संदेश फैलाने के अलावा, इस मैराथन का उद्देश्य पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती गांवों में स्थायी शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना और विशेष रूप से सर्दियों में निवासियों के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देना भी था। 

grasshopper yatra Image

मैराथन को मुख्य कार्यकारी पार्षद, एलएएचडीसी (लेह) ताशी ग्यालसन ने झंडी दिखाकर रवाना किया, और रास्ते में चिकित्सा दल, एनर्जी ड्रिंक, ऑक्सीजन सपोर्ट व मोबाइल एम्बुलेंस के साथ पांच एनर्जी स्टेशन भी बनाए गए। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा तय की गई एसओपी के अनुसार, सभी प्रतिभागियों को छह दिनों के अनुकूलन से गुजरना पड़ा और यह सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा परीक्षण भी किया गया कि वे दौड़ने के लिए फिट हैं। उन्हें बर्फ पर फिसलने से बचाने के लिए सेफ्टी गियर पहनने के बाद ही चलने दिया गया।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

जेद्दा का बाम्बी बीच: महिलाओं की गुलाबी जन्नत, सिर्फ कुछ दिनों तक ही रहेगा खुलेगा

ध्यान रखें कि ये पिंक जन्नत 31 अगस्त 2025 तक ही खुली रहेगी।

भारत में बन गया है पहला डार्क स्काई रिज़र्व, घूमने के लिए है अनोखी जगह

हानले लेह से लगभग 270 किमी दक्षिण-पूर्व में चांगथांग क्षेत्र का एक छोटा सा गांव है।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।