ड्रामेबाज़ बच्चों के लिए दिल्ली में होने जा रहा अनोखा फेस्ट

होनहार बच्चों को मिलेगा मौका
हमारे देश में होनहार बच्चों की कमी नहीं है। अभिनय व कला में तो यहां के बच्चे माहिर हैं। ऐसे ही बच्चों को कुछ रचनात्मक सीखने का मौका देने के लिए इस फेस्ट को आयोजित किया जा रहा है। और जब अपने एरिया के बज़ट प्रोफेशनल से सीखने का मौका मिल रहा हो तब इससे बेहतर और क्या हो सकता है।
यह फेस्टिवल 8 से 16 साल के बच्चों के लिए होगा। प्रोफेशनल्स से सीखने के अलावा, बच्चे इन कार्यशालाओं में नि:शुल्क हिस्सा ले सकते हैं! रिपोर्ट्स की मानें तो इस फेस्टिवल में विन-विन सिनेरियो है। सबसे पहले, बच्चे नए कौशल सीखेंगे। दूसरे, इस महोत्सव से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हालांकि, थिएटर वर्कशॉप के लिए 250 बच्चों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इन रजिस्ट्रेशन में से 150 का ही चयन थिएटर वर्कशॉप के लिए होने जा रहा है. तो जल्दी करो और रजिस्ट्रेशन कर लो! 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित छह बच्चों के नाटक भी होंगे, जो उत्सव के एक हिस्से के रूप में होंगे।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) 1959 में स्थापित एक शैक्षणिक संस्थान है। यह विद्यालय रंगमंच के अध्ययन पर केंद्रित है। यह छात्रों को अभिनय, मंच कला में भी प्रशिक्षित करता है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

उत्तराखंड: जंगल की खूबसूरती को देखिए ड्रोन कैमरे की नजर से
उत्तराखंड के जंगलों में जाकर वहां की खूबसूरती देखने वालों के लिए यह खुश करने वाली खबर है। अब आप यहां के जंगलों में ड्रोन कैमरे के जरिए उछलते कूदते करते जानवरों को बहुत करीब से निहार सकेंगे।

टूरिस्ट के लिए कोरोना वायरस फ्री सर्टिफिकेट जारी करेगा तुर्की
कोरोना वायरस के चलते डूबते टूरिज्म को उबारने के लिए तुर्की ने शुरू किया कोविड फ्री सर्टिफिकेट सिस्टम