टूरिस्ट्स के लिए खुल रही है शिमला की द रिट्रीट बिल्डिंग
अनुषा मिश्रा
03-04-2023 04:25 PM
News

अगर आप शिमला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो 23 अप्रैल तक रुक जाइए। ऐसा इसीलिए क्योंकि 173 साल पुरानी विरासत द रिट्रीट, जो हिमाचल प्रदेश की राजधानी के बाहरी इलाके में भारतीय राष्ट्रपति के गर्मी की छुट्टियों का रिसॉर्ट है, 23 अप्रैल से जनता के लिए खोल दी जाएगी।
हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि प्रेसिडेंशियल रिट्रीट टूरिस्ट्स के लिए फिर से खुल जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला की अपनी यात्रा के दौरान आधिकारिक रूप से जनता के लिए इस ऐतिहासिक विरासत को खोल देंगी।
हाल ही में राष्ट्रपति निवास में हुई एक बैठक के दौरान इसके बारे में बताया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव ने की, जिसके बाद यह बताया गया कि राष्ट्रपति शिमला की अपनी निर्धारित यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से रिट्रीट का उद्घाटन करेंगी।
यहां के लोकल और पर्यटक भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क प्रेसिडेंशियल रिट्रीट में घूमने के लिए लिया जाएगा जबकि विदेशी नागरिकों को सोमवार और अन्य सरकारी छुट्टियों को छोड़कर प्रति व्यक्ति 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
प्रेसिडेंशियल रिट्रीट में कई मुख्य भवन, आधिकारिक भोजन कक्ष, कलाकृतियां और बहुत कुछ ऐसा है जो देखने लायक है। इसके अलावा, हरे-भरे लॉन, क्यूरेटेड ट्यूलिप और अन्य फूलों की क्यारियों से सजा एक बाग इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ाता है। रिपोर्ट्स के मिताबिक राष्ट्रपति निवास में बाग के रास्ते भी यहां आने लोगों के लिए खोले जाएंगे।
अगर आप यहां घूमने चाहते हैं तो 15 अप्रैल से राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in के ज़रिये से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यह हैदराबाद में राष्ट्रपति निलयम (निवास) और नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की तरह किया गया है जो पहले से ही जनता के लिए खुला है और इनमें भारी भीड़ देखी जा रही है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

चेन्नई से पुडुचेरी के इस बस टूर में मिलेगी अनलिमिटेड फ्री बीयर
टूरिस्ट्स को एक अनूठा अनुभव देने के लिए ब्रूरी बस टूर की शुरू कर रही है।

सनबर्न फेस्टिवल 2025: मुंबई में पहली बार होगा धमाकेदार म्यूजिक फेस्ट, जानें सारी डिटेल्स
गोवा में लोकल्स के विरोध और कुछ सरकारी रुकावटों की वजह से आयोजकों ने इसे मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया है।