लखनऊ में खुला है देश का सबसे बड़ा 'LuLu Mall' , जानें इसके बारे में सबकुछ
मिलेगा नॉन स्टॉप मनोरंजन
लुलु मॉल में वीआर-इनेबल्ड एरिया, इनडोर रोलरकोस्टर, एक ट्रैम्पोलिन पार्क और वीडियो गेम के साथ सबसे बड़ा इनडोर फैमिली एंटरटेनमेंट प्लेस, फंटूरा है। 6 साल के बच्चों से लेकर 66 साल के बुजुर्गों तक, हर किसी को यहां अपने लिए कुछ खास मिल ही जाएगा। उसके अलावा लुलु मॉल में एक एक्सक्लुसिव वेडिंग एरिया भी है जिसमें आपको शादी से जुड़ी जूलरी, कपड़े, फुटवियर सब कुछ मिल जाएगा।
रखा गया है सबका ध्यान
लुलु मॉल की पार्किंग में गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। यहां एटीएम, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, बेबी प्राम, कस्टमर लिफ्ट, कार वाशिंग, पेयजल, दिव्यांगों के लिए वॉशरूम से लेकर एस्केलेटर, हेलमेट पार्क, सूचना डेस्क तक सब कुछ है। कस्टमर्स को यहां ग्रोसरी से लेकर फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर का सामान भी मिलेगा।
कैसे पहुंचें लुलु मॉल
लुलु मॉल नेशनल हाईवे 27 पर है, जो लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर सुशांत सिटी गोल्ड में बना है। इस मॉल के लिए हाईवे के बगल में एक डेडिकेटेड सर्विस लेन भी है। सिटी सेंटर और एयरपोर्ट से इस मॉल में जाने में करीब 20 मिनट का वक्त लगता है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
कैलाश मानसरोवर यात्रा : धर्म, अध्यात्म और अनोखा सफर
इस किताब के ज़रिए उन्होंने 'यात्रा-आख्यान' विधा में बहुत कुछ जोड़ा-तोड़ा है।
जल्द शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के इंतजाम पूरे
एक दिन में सिर्फ 500 श्रद्धालुओं को ही दी जाएगी भगवान शिव के दर्शन की अनुमति।

