कर्नाटक टूरिज्म की पहल, कैम्परवैन में करिए राज्य की सैर
अनुषा मिश्रा
23-06-2020 03:45 PM
News
कैम्परवैन में पूरे भारत की रोड ट्रिप का सपना आप में से कई लोगाें ने देखा होगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अब पूरे भारत की रोड ट्रिप तो फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन कर्नाटक की सड़कों पर घूमते हुए आप यहां के प्रमुख पर्यटक स्थलों की सैर जरूर कर सकते हैं।
कोरोना के कारण दुनियाभर के टूरिज्म सेक्टर को भारी झेलना पड़ रहा है, लेकिन कुछ राज्यों ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इस तरफ पहल करते हुए कर्नाटक सरकार ने Caravan Tourism की शुरुआत की है। अब पर्यटक लग्जरी मोबाइल वैन में कर्नाटक के कु़छ फेमस टूरिस्ट प्लेसेज घूम सकते हैं।
इस कैम्परवैन में चार लोगों के लिए कन्वर्टिवल बेड्स होंगे, एक वॉशरूम और एक किचन भी होगा। इसमें एक स्मार्ट टीवी और म्यूजिक सिस्टम भी मिलेगा। किचन में रेफ्रिजरेटर, फ्रीजर और माइक्रोवेव भी होगा।
इस कैम्परवैन को कनार्टक स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट कॉरपोरेशन (KSTDC) द्वारा उपलब्ध कराई गई जगहों पर पार्क किया जा सकेगा। Caravan में बिजली के लिए सोलर पावर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए इसकी छत पर सोलर पैनल्स लगे हैं। टॉयलेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें पानी का कम से कम इस्तेमाल हो।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
पर्यटन के लिए खुल गए हैं ये राज्य, आप भी कर लीजिए तैयारी
आप भी जानिए उन राज्यों के बारे में और अगर पूरी सुरक्षा के साथ घूमने जा सकते हैं तो जरूर जाइए।
अब हवाई यात्रा के दौरान नहीं मिलेगी शराब
कई एयरलाइन्स ने ये तय किया है कि वे अब अपने यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान शराब नहीं देंगी।