पर्यटन के लिए खुल गए हैं ये राज्य, आप भी कर लीजिए तैयारी

हिमाचल प्रदेश
हिमालय पर बसे इस राज्य ने हाल ही में पर्यटकों के लिए अपने बॉर्डर खोले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री जय राम मांझी के मुताबिक, हमने पर्यटकों के लिए राज्य के बॉर्डर खोल दिए हैं और पर्यटन विभाग ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर इशू कर दिया है। राज्य ने तय किया है कि बाहर से आने वाले पर्यटक बॉर्डर पर अपनी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखाएंगे तभी उन्हें आगे जाने दिया जाएगा। यह भी नियम है कि रिपोर्ट आईसीएमआर से सर्टिफाइड लैब की ही होनी चाहिए।

उत्तराखंड
उत्तराखंड ने भी हाल ही में बाहरी और राज्य के अंदर के लोगों के लिए टूरिज्म फिर से शुरू किया है। उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी एंट्री मिल रही है। हालांकि, चारधाम यात्रा को अभी मंजूरी नहीं मिली है। यहां भी चेकप्वाइंट्स पर आने वालों को अपनी मेडिकल रिपोर्ट दिखाने होगी। सरकार ने होमस्टे और होटल्स को यह आदेश भी दिया है कि वे कम से कम पांच दिनों की बुकिंग करने वाले पर्यटकों को ही अपने यहां रोकें। पर्यटकों को 72 घंटों के अंदर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट सब्मिट करनी होगी। अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को 7 दिनों के लिए संस्थागत और 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा।

गोवा
गोवा में भी देसी पर्यटकों के लिए बॉर्डर खोल दिए गए हैं। यहां के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगावोंकर ने लगभग 250 होटलों को खोलने की अनुमति दी है। यहां के पर्यटन मंत्रालय ने आने से पहले, यात्रा के दौरान और पहुंचने पर अलग-अलग गाइडलाइंस बनाई हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को अपने रहने के लिए होटल या होमस्टे पहले से बुक करना होगा और टूरिज्म डिपार्टमेंट का अप्रूवल लेना होगा। यहां भी पर्यटकों को अपनी 48 घंटे के अंदर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जमा करनी होगी। होटल्स में रुकने को मिलेगा लेकिन रेस्त्रां में खाना बैठकर नहीं खा सकते। उसके लिए सिर्फ पैकिंग की सुविधा है। बार और बीच पर बने कुछ शैक्स बंद रहेंगे।

राजस्थान
राजस्थान में भी पर्यटकों को आने की अनुमति मिल गई है। हाल ही में कुछ मान्युमेंट्स और दूसरी जगहें पर्यटकों के लिए खुली हैं। शुरुआती 15 दिनों तक यहां पर्यटकों से मान्युमेंट्स की एंट्री फीस भी नहीं ली जा रही है। राजस्थान में 342 सरंक्षित स्मारक हैं और इनके खुलने के साथ ही लगभग 1400 लोग यहां घूमने भी आ चुके हैं। हवा महल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हाल म्यूजियम जैसी कई साइट्स पर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। ये स्माकर हफ्ते में चार दिन - मंगलवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार को खुलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। सैनिटाइजेशन की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है। टूरिस्ट्स को मास्क लगाना जरूरी है और एक बार में पांच लोगों से ज्यादा को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में राज्य सरकार के होटल और रिजॉर्ट्स खोल दिए गए हैं। यहां के सारे नेशनल पार्क्स भी खोल दिए गए हैं। मध्य प्रदेश वाइल्ड लाइफ शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां 11 नेशनल पार्क्स और 24 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हैं, जिनमें से पन्ना, रातापानी, बांधवगढ़ नेशनल पार्क खास हैं। यहां भी कोविड19 की गाइडलाइंस के साथ ही पर्यटकों को घूमने की अनुमति मिल रही है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स
न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।
सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स
न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।