सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

अनुषा मिश्रा 22-02-2023 05:05 PM Food And Drinks
सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स
ट्रैवेल करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। सफर में कुछ चीज़ें होती हैं जो इसे और भी ज़्यादा मज़ेदार बना देती हैं। उनमें से एक है खाना। अगर आपको सफर के दौरान अच्छा खाना मिल जाए तो इसका आनंद दोगुना हो जाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप खाने में सिर्फ अपने स्वाद का ध्यान रखें और उसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू के बारे में सोचें ही न।

क्या कहते हैं नूट्रिशनिस्ट

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सफर के सबसे महत्वपूर्ण और मजेदार हिस्सों में से एक स्नैकिंग है, लेकिन हेल्दी स्नैक्स ही खाना बेहद जरूरी है, खासकर जब आप यात्रा कर रहे हों, क्योंकि यह आपको स्वस्थ तो रखेंगे ही सफर के दौरान पेट से जुड़ी समस्याओं को होने से भी रोकेंगे।

तो अगर आप भी जल्द ही किसी सफर पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन हेल्दी स्नैक्स को साथ ले जाएं और अनहेल्दी फ़ूड आइटम्स खाने से बचें।

अमरनाथ चिक्की

grasshopper yatra Image

अगर आपको सफर के दौरान मीठा खाने का मन करता है, तो चौलाई जैसी हेल्दी चिक्की चुनें। लोवनीत ने लिखा, "इनमें प्रोटीन और फाइबर अच्छी मात्रा में होता है जिससे पेट जल्दी भरता है और भूख कम लगती है। इससे आपका कैलोरी इनटेक कम हो जाता है। 


छाछ

grasshopper yatra Image

सफर के दौरान ड्रिंक की पहली पसंद या तो कोल्ड ड्रिंक होती है या फिर पैकेज्ड जूस, जो बिल्कुल भी हेल्दी नहीं होता है। तो स्वादिष्ट और स्वस्थ विकल्प क्या है? लोवनीत के मुताबिक, ऐसे में आपको छाछ से दोस्ती कर लेनी चाहिए। शुगर से भरे ड्रिंक्स को छोड़कर छाछ पिएं। सफर में छाछ एक बेहतरीन ड्रिंक है। इसमें प्रोटीन और कैल्शियम होता है जो खाने को पचाने के लिए अच्छा होता है। साथ ही आप इसे और भी बेहतर और स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें जीरा जैसे मसाले भी डाल सकते हैं। 


रोस्टेड मखाना

grasshopper yatra Image

जब भी आप सफर पर निकलें अपने साथ कुछ भुने हुए मखाने पैक कर लें। मखाने में प्रोटीन काफी होता है इसलिए इसे खाकर आपको काफी समय तक भूख नहीं लगेगी। 


फल

grasshopper yatra Image

एक और हेल्दी और झंझट मुक्त नाश्ता फल है। लंबी यात्रा के दौरान फल सबसे अच्छे साथी होते हैं। ये न केवल पौष्टिक होते हैं बल्कि आसानी से कहीं भी मिल जाते हैं। लवनीत लिखती हैं कि रोड ट्रिप्स के दौरान, फल खाने से आपका पेट ठीक रहेगा और कम मूवमेंट से होने वाली कब्ज को रोकने में भी ये मदद करेंगे। 


भुने हुए चने 

grasshopper yatra Image

भुने हुए चने भी एक बेहतरीन स्नैकिंग विकल्प हैं। लवनीत ने बताया, "काबुली चने अत्यधिक पौष्टिक होते हैं। ये प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, फोलेट और जिंक का अच्छा सोर्स होते हैं। इसलिये इन्हें भी आप सफर के दौरान खा सकते हैं। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।

IRCTC के इस टूर पैकेज से सस्ते में घूम सकेंगे हिमाचल

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 8 जनवरी 2023 से शुरू होगा जो 7 रातों और 8 दिन का है।

लेटेस्ट पोस्ट

भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क कौन सा है? क्या है इसके बनने की कहानी?

अगर आपको जंगल और जानवर पसंद हैं, तो ये जगह आपके लिए जन्नत है।

हिमाचल का 5000 साल पुराना त्योहार रौलान, जहां सचमुच आती हैं परियां

यह त्योहार आस्था, एकता और इंसान-देवता के रिश्ते की मिसाल है।

अमेरिका में H-1B वीजा खत्म होगा? क्या कहता है सांसद का नया बिल?

इसमें विदेशी डॉक्टरों और नर्सों के लिए सीमित छूट है, लेकिन वो भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

भारत का नया पासपोर्ट सिस्टम: अब सब कुछ डिजिटल, आसान और सुरक्षित

इसका मतलब है कि अब पासपोर्ट बनवाना तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित हो गया है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।