रोमांच की दुनिया को करीब से समझाएगी मोदी ट्रेल

अनुषा मिश्रा 29-02-2020 06:30 PM News
12 अगस्त को 150 देशों में टेलीकास्ट हुए डिस्कवरी चैनल के चर्चित टीवी शो मैन वर्सेज वाइल्ड को करोड़ों लोगों ने देखा, इसकी वजह थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इससे जुड़ना। उनका मकसद जैव विविधता पर मंडराते वैश्विक खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इस शो की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में हुई थी। दर्शकों की ओर से खूब पसंद किए जाने के चलते अब उत्तराखंड की सरकार शूटिंग वाली लोकेशन को विकसित करने की योजना बना रही है, जिसे मोदी ट्रेल का नाम दिया जाएगा। ग्रासहॉपर के इस अंक में आपको मोदी ट्रेल के बारे में बताएंगे।

asdfghh

asdfghjj kkioj
grasshopper yatra Image

डिस्कवरी चैनल का शो मैन वर्सेज वाइल्ड दुनियभर में लोकप्रिय है। यह केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखा जाता है। मशहूर वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट बेयर ग्रिल जंगल की उस दुनिया से लोगों को रूबरू कराते हैं, जो अभी तक तमाम लोगों के लिए अछूती है। इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इसके एक एपिसोड में नजर आए थे। अब पीएम मोदी भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इससे जुड़े हैं। इसमें मशहूर वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट बियर ग्रिल के साथ निर्जन जंगल में घूमते पीएम का एक नया अंदाज दर्शको सामने आया था। अब इस रूट को मोदी ट्रेल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर उत्तराखंड प्रदेश सरकार की ओर से महत्वपूर्ण घोषणा भी हो चुकी है।

अलग से की जाएगी 'मोदी ट्रेल' की पब्लिसिटी

इस प्रोग्राम के एपिसोड में फिल्माई गई लोकेशंस को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इसी को देखते हुए अब उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने एपिसोड में इस्तेमाल किए गए रूट को विकसित करने का फैसला लिया है। इसे मोदी ट्रेल का नाम भी दिया जाएगा। इस बारे में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री और बेयर ग्रिल ने जिस रूट का इस्तेमाल किया उसे विकसित किया जाएगा। यहां टूरिस्ट को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इसकी अलग से पब्लिसिटी और ब्रांडिंग की जाएगी। पीएम मोदी जिस जज्बे से जंगल में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने जिस रूट का चुनाव किया, उससे गुजरते हुए वाइल्डलाइफ के शौकीनों को अलग अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि मोदी ट्रेल पर यात्रा करते हुए टूरिस्ट जंगल के जीवन के बेहतरीन रोमांच से रूबरू होंगे। टूरिज्म बढ़ने से स्थानीय लोगों को अच्छा रोजगार भी मिल सकेगा।

8 किलोमीटर के क्षेत्र में हुई थी शूटिंग

मोदी और बेयर ग्रिल ने जिम कार्बेट पार्क के करीब 8 किलोमीटर क्षेत्र में शूटिंग की थी। इन क्षेत्रों की बात करें तो इसमें कालागढ़, खिनानौली, ढिकाला, फुलई चौड़ और रामगंगा नदी के कुछ इलाकों को शूट किया गया था। इस एपिसोड के प्रोमो में पीएम मोदी को कार से एक रास्ते पर जाते दिखाया गया है, जहां बेयर ग्रिल उनका इंतजार कर रहे थे। यह सीन गेठिया रौ चौड़ इलाके का है, जिसके आसपास खुला मैदान ज्यादा है। मोदी ने इसके बाद बेयर ग्रिल के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। वह रामगंगा नदी से मोटर बोट के जरिए कालागढ़ पहुंचे थे। जहां से उन्होंने नदी के रास्ते सावर रोड टॉवर तक की यात्रा की थी। बारिश में भीगने के बाद उन्होंने खिनानौली में कपड़े चेंज किए थे।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

हर की दून गए हैं आप? ये जगह है बेहद सुंदर

चलिए हमारे साथ उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हर की दून घाटी के सफर पर

उत्तराखंड की ये झीलें मोह लेंगी आपका मन

ये झीलें खूबसूरत हैं और आपकी छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।