घूमने की कर लीजिए तैयारी, मध्य प्रदेश में खुल गए हैं सभी नेशनल पार्क्स

मिलेगा रोजगार
विजय शाह ने कहा कि नेशनल पार्क बंद होने की वजह से कई गाइड्स, जिप्सी ड्राइवर आदि को रोजगार की दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्हें रोजगार मिलेगा।
वन मंत्री ने कहा कि नेशनल पार्कों में लोग आना जाना शुरू करेंगे तो सबके लिए अच्छा होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां आने वाले लोग जंगलों की शुद्ध हवा और ऑक्सीजन लेने के साथ-साथ वन्य-प्राणियों के दीदार कर सकेंगे। वन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे नेशनल पार्कों में आने-जाने वाले व्यक्तियों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे।
बाघों का ठिकाना है मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व, 11 राष्ट्रीय उद्यान और 24 सैंक्चुरी हैं। हर साल यहां कंजर्वेशन साइट्स मानसून के समय लगभग 3 महीने के लिए बंद रहती हैं। यहां बाघ और तेंदुए खूब देखने को मिलते हैं।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट
प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

अगर आपको है वाइल्ड लाइफ से प्यार तो आइए श्री लंका
यहां मैमल्स की 120 से ज्यादा, रेप्टाइल्स की 171, एम्फीबीयंस की 106 और चिड़ियों की 227 प्रजातियां पाई जाती हैं।