अगर आपको है वाइल्ड लाइफ से प्यार तो आइए श्री लंका

अनुषा मिश्रा 29-02-2020 06:33 PM Eco Tourism
अगर आपको वाइल्ड लाइफ से प्यार है और श्री लंका घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए यहां बहुत कुछ है। श्री लंका बहुत तेजी से इको टूरिज्म के हॉट स्पॉट के की तरह डेवलेप हो  रहा है। यहां ऐसे बहुत से वाइल्ड लाइफ स्पॉट्स हैं जिनमें कई जानवरों और चिड़ियों की कई खास प्रजातियां हैं। यहां मैमल्स की 120 से ज्यादा, रेप्टाइल्स की 171, एम्फीबीयंस की 106 और चिड़ियों की 227 प्रजातियां पाई जाती हैं। यही नहीं, श्री लंका में ब्लू व्हेल और स्पर्म व्हेल भी पाई जाती हैं। जानिए यहां की बेहतरीन वाइल्ड लाइफ के बारे में: 

याला नेशनल पार्क

मैमल्स के लिए ये एशिया में सबसे अच्छा पार्क है। यह पार्क श्री लंका के दक्षिण पूर्वी हिस्से में है और 30 श्री लंकन तेंदुओ का घर है। यहां के पेड़ों और साफ पानी की वजह से इस पार्क में स्लाथ बियर, सांबर हिरण, चित्तीदार हिरण, जंगली सुअर, धारीदार गले वाले नेवले, लंगूर, छोटे बंदर, सुनहरे सियार और भारतीय ऊदबिलाव पाए जाते हैं। पक्षियों से प्यार करने वालों के लिए भी ये पार्क खास है क्योंकि यहां 200 से ज्यादा प्रजाति की चिड़िया हैं। 

उदालवाणी नेशनल पार्क

उदलवाणी तालाब को बचाने के लिए बनाए गए इस नेशनल पार्क में एशियाई हाथी खूब पाए जाते हैं। दूर-दूर तक फैले घास के मैदान वाले इस नेशनल पार्क में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं। आप एक बार जिस इस पार्क में आकर घूमेंगे तो यहां की आब-ओ-हवा देखकर आपको लगेगा कि वाकई वाइल्ड लाइफ के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। ये पार्क अपनी खास तरह की ईगल्स का ठिकाना है। यहां हॉक ईगल्स, सर्पेंट ईगल्स और सिलेटी सिर वाली ईगल्स पाई जाती हैं।

grasshopper yatra Image

कुमाना नेशनल पार्क

याला ईस्ट नेशनल पार्क के नाम से भी मशहूर कुमाना नेशनल पार्क करीब 20 तालाबों और लगून्स का घर है। यहां के मैन्ग्रोव में अक्सर समुद्र का पानी भर जाता है, इसलिए यहां कई तरह के पक्षी भी आते हैं। 200 से ज्यादा घरेलू और शरणार्थी पक्षियों का ठिकाना है ये पार्क। 

सिन्हाराजा फॉरेस्ट रिजर्व

पक्षियों से बातें करता ये फॉरेस्ट रिजर्व श्री लंका का इकलौता रेन फॉरेस्ट है। यहां कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं। यहां लाल चेहरे वाला मालकोहा, हरी गर्दन वाली कोयल जैसी कई चिड़ियां हैं। यहां तेंदुए, बैंगनी मुंह वाले बंदर, भौंकने वाले हिरण और कई तरह की गिलहरियां हैं।

grasshopper yatra Image

विलपट्टू नेशनल पार्क

विलपट्टू नेशनल पार्क श्री लंका की सबसे बड़ी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है। कोलंबों से इस नेशनल पार्क तक पहुंचने में सिर्फ 4 घंटे का वक्त लगता है। इस पार्क को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन 2003 में इसे दोबारा खोल दिया गया। यहां लगभग 50 झीलें हैं। स्लॉथ बियर, तेंदुए, एशियाई हाथी, सियार, सांबर हिरण, मगरमच्छ, चित्तीदार हिरण जैसे कई जानवर इस पार्क में पाए जाते हैं। 

हॉर्टन प्लेंस नेशनल पार्क

श्रीलंका में सबसे ऊँचा पठार, हॉर्टन मैदान अपनी अनोखी वनस्पतियों और जीवों के लिए जाना जाता है, जो शांत आब-ओ-हवा के अनुकूल हैं। यहां लगभग नौ किलोमीटर की ट्रेकिंग भी है जिसका रास्ता बेहद खूबसूरत है। हॉर्टन के पठार श्री लंका की इकलौती जगह है जहां ड्वॉर्फ लिजर्ड्स पाई जाती हैं, जो अंडे देने के बजाए सीधे बच्चों को जन्म देती है। यहां जंगली सुअर और मैकास भी देख सकते हैं। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

घूमने की कर लीजिए तैयारी, मध्य प्रदेश में खुल गए हैं सभी नेशनल पार्क्स

मध्य प्रदेश में एक जून से सभी नेशनल पार्क एक महीने के लिए खुल गए हैं।

ये मनमौजी डॉल्फिन मोह लेगी आपका मन...

भारत में पाई जाने वाली मीठे पानी की डॉल्फिन को गंगा डॉल्फिन के नाम से जाना जाता है और इसे लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।