उत्तराखंड: जंगल की खूबसूरती को देखिए ड्रोन कैमरे की नजर से
जिम कार्बेट पर्यटकों की पहली पसंद
दुनियाभर में प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात देवभूमि उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए हर साल लाखों लोग अलग-अलग राज्यों और देश से आते हैं। इस नेशनल पार्क में ही मैन वर्सेस वाइल्ड का एपिसोड बियर ग्रिल्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर शूट किया था। पीएम मोदी के साथ यह एपिसोड शूट होने के कारण इस नेशनल पार्क की ख्याति और बढ़ गई है। अब सबकी नजर में भारत का यह सबसे पुराना नेशनल पार्क आ गया है। वैसे, जैव विविधता के मामले में धनी उत्तराखंड में हर साल छह नेशनल पार्क, सात अभ्यारण्य और चार कंजर्वेशन रिजर्व में चार से पांच लाख सैलानी पहुंचते हैं। इनमें भी पर्यटकों की पहली पसंद विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट और राजाजी नेशनल पार्क है। इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अन्य संरक्षित क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन से फोटो व वीडियोग्राफी के रोमांच का तड़का डालने की पहल की है।
क्या होंगी ड्रोन उड़ाने की शर्तें
- ड्रोन 100 फीट से अधिक ऊंचाई पर नहीं उड़ेगा।
-ड्रन के उपयोग से वन्यजीवन में खलल न पड़े।
-सूर्यास्त के बाद जंगल में ड्रोन नहीं उड़ेगा।
-वन विभाग द्वारा चिह्नित जगहों पर फोटो और वीडियोग्राफी होगी।
-जंगल में ड्रोन उड़ाने की अनुमति लेने वाले को अपना पूरा ब्योरा देना होगा।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
हर की दून गए हैं आप? ये जगह है बेहद सुंदर
चलिए हमारे साथ उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हर की दून घाटी के सफर पर
उत्तराखंड की ये झीलें मोह लेंगी आपका मन
ये झीलें खूबसूरत हैं और आपकी छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट हैं।

