टूरिस्ट के लिए कोरोना वायरस फ्री सर्टिफिकेट जारी करेगा तुर्की

टीम ग्रासहॉपर 22-04-2020 02:26 PM News
कोराना वायरस (CoronaVirus) के कहर से दुनिया भर में टूरिज्म इंडस्ट्री जूझ रही है। ऐसे में टूरिज्म सेक्टर को दोबारा से पहले जैसा बनाने के लिए तुर्की ने एक नया तरीका निकाला है। तुर्की अब अपने फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स को कोविड फ्री सर्टिफिकेट (Covid Free Certificate) देगा, ताकि पर्यटकों को फिर से आकर्षित किया जा सके। इसकी जानकारी तुर्की के कल्चर और टूरिज्म मिनिस्टर नूरी इरसोय ने दी।

कोरोना वायरस फ्री साइट का मिलेगा सर्टिफिकेट

नूरी इरसोय (Nuri Irsoy)ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित टूरिज्म इंडस्ट्री को उबारने के लिए हमने तुर्की की विभिन्न टूरिस्ट साइट्स के लिए सर्टिफिकेशन सिस्टम शुरू किया है।

इसके तहत हम इन साइट्स को कोरोना वायरस फ्री टूरिस्ट एरिया और सुविधाओं का सर्टिफिकेट देंगे। उम्मीद से इससे देश के टूरिज्म सेक्टर को फिर से मजबूत करने मदद मिलेगी। हमारा मानना है कि मई के आखिरी तक हालात सामान्य हो जाएंगे।

कोविड फ्री सर्टिफिकेट को लेकर अन्य मिनिस्ट्री से बातचीत

मीडिया से बताचीत में टूरिज्म मिनिस्टर (Turkey Tourism Minister) ने कहा कि कोरोना वायरस फ्री सर्टिफिकेट समेत अन्य चीजों को लेकर विभिन्न मंत्रालयों के साथ बतचीत चल रही है। उनसे बतचीत होने के बाद रेगुलेशन और गाइडलाइंस तैयार की जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बातचीत की पूरी प्रकिया और अन्य गाइडलाइंस के बाद हम टूरिज्म अधारित बिजनेस को कोरोना वायरस फ्री देंगे। 

इस बात का प्रमाण होगा कि टूरिस्टों को सर्विस देने वाली टूरिज्म (Tourism) की वह इकाई हर तरह से कोरोना वायरस से मुक्त है। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचने के लिए उनके द्वारा हर तरह की सफाई रखने के साथ ही कोविड से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। 

कोविड फ्री सर्टिफिकेट में एनजीओ भी होंगे शामिल

खास बात यह है कि तुर्की की ओर से चलाए जा रहे कोविड फ्री सर्टिफिकेट अभियान में एनजीओ (NGO) भी शामिल होंगे। इसके तहत टूरिस्ट की सुविधाओं व अन्य चीजों के साथ जुड़कर सरकार के मिशन को आगे बढ़ाएंगे। 

नूरी इरसोय ने बताया कि यह सर्टिफिकेट सिस्टम मई महीने की शुरुआत से लेकर महीने के आखिर तक चलेगा। हमें उम्मीद है कि कोराना वायरस का प्रभाव कम होने के साथ ही हमें डोमेस्टिक टूरिज्म (Domestic Tourism) को भी आकर्षित करने में मदद मिलेगी। 

टूरिज्म में सेवा देने वाले वाहन होंगे सैनिटाइज

इरसोय ने बताया कि टूरिस्ट सेवाओं में लगे वाहनों को कोराना वायरस से मुक्त रखने के लिए उन्हें लगतार सैनिटाइज (Sanitize) भी किया जाएगा। इतना ही नहीं वाहन सेवाएं देने वाले स्टाफ को कोरोना वायरस से जुड़ी ट्रेनिंग देने के साथ ही उनका हेल्थ चेकअप भी होगा। 

न सिर्फ स्टाफ बल्कि टूरिस्ट्स को भी अपने साथ हेल्थ चेकअप का डॉक्यूमेंट लाना होगा जिन्हें अंतरराष्ट्रीय अथॉरिटी ने मान्य किया हो। इसके अलावा एयरपोर्ट से लेकर रेस्त्रां, होटल, आर्कियोलॉजिकल साइट्स और म्यूजियम को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) नियम के हिसाब से तैयार किया जाएगा। साथ ही साइट पर हेल्थ स्टाफ से लेकर थर्मल स्कैनर (Thermal Scanner) भी जांच के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि, मैडिटेरियन टूरिस्टिक होटेलियर्स असोसिएशन के चेयरमैन का कहना है कि तुर्की (Turkey) यह कदम सराहनीय है लेकिन कोरोना वायरस फ्री सर्टिफिकेट मात्र से समस्या का हल नहीं निकलेगा। सबसे जरूरी है देश में आने वाले टूरिस्टस के लिए हम स्वच्छता स्टैंडर्ड कैसे बनाते हैं। यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

पर्यटन के लिए खुल गए हैं ये राज्य, आप भी कर लीजिए तैयारी

आप भी जानिए उन राज्यों के बारे में और अगर पूरी सुरक्षा के साथ घूमने जा सकते हैं तो जरूर जाइए।

ये है दुनिया का पहला गोल्ड प्लेटेड होटल, देखिए शानदार तस्वीरें

अगर आप भी कोरोना के बाद वाली अपनी बकेट लिस्ट में घूमने वाली कुछ जगहों के नाम शामिल कर रहे हैं तो इस होटल को भी उसमें शामिल कर लीजिए।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।