भारत से इन देशों तक आप कर सकते हैं रोड ट्रिप

अनुषा मिश्रा 17-11-2022 03:08 PM My India
रोड ट्रिप्स एक अलग ही तरह का सुकून देने वाली होती हैंक्योंकि यह आपको यात्रा का पूरा अनुभव देती हैं। आप जहां चाहें रुक सकते हैं, वहां के खाने का, लोगों से बातें करने का आनंद ले सकते हैं। नए-नए गांव-शहर देखते हुए अपनी मंज़िल तक पहुंच सकते हैं। आने देश में तो लोग अक्सर रोड ट्रिप करते हैं लेकिन जब विदेश जाने की बारी आती है तब पहला ख्याल हवाई यात्रा का ही आता है। आए भी क्यों न ये आसान है और इसमें समय भी बचता है। लेकिन अगर आप घुमन्तू किस्म के हैं और पूरी दुनिया को करीब से देखने की ख्वाहिश रखते हैं तो एक बार विदेश यात्रा भी सड़क के रास्ते कर ही डालिए। मज़ा न आए तो पैसे वापस। अब आप सोच रहे होंगे कि भारत से किसी विदेशी देश की सड़क यात्रा कैसे करें? ठीक है, अगर आपको लगता है कि यह संभव नहीं है, तो हम आपके लिए उन विदेशी देशों की सूची लेकर आए हैं जहां भारतीय सड़क मार्ग से यात्रा कर सकते हैं। 

नेपाल

grasshopper yatra Image

नेपाल में ऐसी कई जगहें हैं जो लोगों को आकर्षित करती हैं। कुछ पहाड़ों की खूबसूरती देखकर यहां आते हैं और हिमालय पर चढ़ने या ट्रेकिंग करने की कोशिश करते हैं। कुछ को काठमांडू और पोखरा देखना होता है। किसी को नेपाली संस्कृति लुभाती है तो कोई यहां अध्यात्म की खोज में आता है। सड़क मार्ग से भारत से नेपाल की यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव होगा और यह कई पहलुओं में सुविधाजनक भी होगा। आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से ही नेपाल में ड्राइव कर सकते हैं और भारतीयों को नेपाल में प्रवेश करने के लिए वीजा की आवश्यकता भी नहीं होती। अगर आप दिल्ली से काठमांडू जाते हैं, तो आपको नेपाल में प्रवेश करने के लिए सुनौली सीमा तक पहुंचना होगा। यहां से आपको आगे की यात्रा के लिए परमिट बनवाना होगा जो बहुत आसानी से बन जाता है।

दिल्ली से नेपाल रॉड ट्रिप रूट

दिल्ली →लखनऊ → गोरखपुर → सुनौली → काठमांडू

घूमने लायक जगहें

काठमांडू, चितवन नेशनल पार्क, बर्दिया नेशनल पार्क, अन्नपूर्णा सर्किट, एवरेस्ट बेस कैम्प, लंगतांग, पोखरा, भक्तपुर, बोधनाथ स्तूप, स्वयंभूनाथ (मंकी टेम्पल), पशुपतिनाथ मंदिर, इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम, लुम्बिनी, हेलंबु ट्रेक जैसी कई जगहें घूमने लायक हैं। 


थाईलैंड 

grasshopper yatra Image

बहुत सारे लोगों के लिए एक बकेट-लिस्ट वेकेशन स्पॉट, थाईलैंड में वास्तव में वह सब कुछ है जो आपके वैकेशन को परफेक्ट बना सकता है। यहां का बाजार, फ्लोटिंग मार्केट्स, घने और हरे-भरे जंगल, दुनिया के कुछ बेहतरीन स्ट्रीट फूड और पाम-लाइन वाले समुद्र तट जो हमेशा गुलज़ार रहते हैं, ये सब खास है। 'लैंड ऑफ स्माइल्स' कहे जाने वाले इस देश में आने का कारण जो भी हो थाईलैंड आपको निराश नहीं करेगा। इस बार थाईलैंड जाने वाली फ्लाइट को छोड़कर सड़क मार्ग से थाईलैंड की यात्रा पर निकल जाएं। हम पर विश्वास करें, आपको इसका पछतावा नहीं होगा। थाईलैंड हर किसी के लिए है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बजट यात्रा कर रहे हैं या आप मस्ती के मूड में हैं। हां यहां जाने के लिए आपको वैध पासपोर्ट और विशेष परमिट की आवश्यकता होगी। दिल्ली से थाईलैंड तक ड्राइव करना आपके लिए कभी भी न भूलने वाला एक्सपीरियंस होगा। भारत, म्यांमार और थाईलैंड की कई सीमाओं को पार करते हुए, आपको बैंकॉक पहुंचने के लिए दिल्ली से 5000 किमी ड्राइव करनी पड़ेगी। 

दिल्ली से बैंकॉक रोड ट्रिप रूट 

दिल्ली → यूपी -बिहार → बंगाल → असम → नागालैंड → (इम्फाल) → मणिपुर → तामू-मोरेह → बर्मा → नैप्यीटॉ → यांगून → बैंकॉक

घूमने लायक जगहें

बैंकॉक की फ्लोटिंग मार्केट्स, चकुटक मार्केट (जिसे दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर मार्केट कहते हैं), 46 मीटर लम्बे रिक्लाइनिंग बुद्धा, लुमपिणी पार्क, चिआंग माई के जंगल, पहाड़, दोई इंथनॉन नेशनल पार्क, अयूथया, कोह समुई, कंचनबुरी, फुकेत, क्राबी, सुखोथाई, चिआंग राई, काओ सैम रॉय यॉट नेशनल पार्क, हुआ हिन, पट्टाया, खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान जैसी कई जगहें यहां घूमने लायक हैं। 


भूटान 

grasshopper yatra Image

भूटान ने महामारी के दो साल बाद आखिरकार 23 सितंबर, 2022 को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमा फिर से खोल दी। पर्यटन को बेहतरी के साथ मज़बूत करने के लिए देश ने नई पर्यटन नीतियां लागू कीं। सबसे खास बात यह है कि यहां जाने के लिए कोई कोविड-19 नियम नहीं हैं। इसलिए, अगर आप पिछले दो साल से भूटान की अपनी सपनों की यात्रा का इंतज़ार कर रहे थे, तो अब यहां जाने का समय आ गया है। भूटान आखिरी हिमालयी राज्य है, जो अद्भुत बर्फीले पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है। भूटान के बारे में अनोखी और सबसे अच्छी बात यह है कि यह एकमात्र देश है जो 72 फीसदी वनों से घिरा है, जो इसे न केवल कार्बन-न्यूट्रल बल्कि दुनिया का एकमात्र कार्बन नेगेटिव देश बनाता है। इसके अलावा, भूटान एक ऐसी जगह है जहां पारंपरिक बौद्ध संस्कृति, जोंग और मठ जैसे राजसी किले से मिलती है। भूटान का भारत के साथ मुक्त आवागमन समझौता भी है, इसलिए इस पड़ोसी देश की यात्रा बेहद आसान है। सड़क मार्ग से भूटान की यात्रा वास्तव में बेहद मज़ेदार और खूबसूरती से भरी हुई है। एक खास बात यह भी है कि इस यात्रा को करने के लिए आपको पासपोर्ट या वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। भूटान की सीमा पर देश में प्रवेश करने से पहले आपको अपने निजी वाहन को सिर्फ पूर्व-पंजीकृत करना होगा।

दिल्ली से भूटान रोड ट्रिप रूट

दिल्ली → लखनऊ → गोरखुपर → मोतिहारी → मुज़फ़्फ़रपुर → जयगांव → फुंटशोलियांग → थिम्फू 

घूमने लायक जगहें

थिम्पू, पारो, पुनाखा, ट्रोंग्सा, जाकार, फोबजिखा, वांगड्यू फोडंग, जिग्मे दोरजी राष्ट्रीय उद्यान, चोमोल्हारी पर्वत, फुंटशोलिंग, बुम्थांग जैसी कई जगहें यहां घूमने लायक हैं। इसके अलावा आप पारो छू में राफ्टिंग, माउंट जोमोल्हारी में ट्रेकिंग, पारो छू में कयाकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लिंबिंग, एंगलिंग और फिशिंग, तीरंदाजी, वन्यजीव सफारी, द टाइगर नेस्ट मोनेस्ट्री ट्रेक, भूटानी महोत्सव में भाग लेना, हॉट स्प्रिंग थेरेपी 'गसा शाचुस' आदि को भी एन्जॉय कर सकते हैं। 


बांग्लादेश

grasshopper yatra Image

बांग्लादेश के पास अपनी नीले पानी वाली नदियों और समुद्र, हरे-भरे पहाड़ों से लेकर अपने प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल की टेराकोटा प्लेक्स तक के लिए जाना जाता है। आजादी के इतिहास के लिए जाने जाने वाले इस देश में बहुत से खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। लेकिन अधिकांश अंतरराष्ट्रीय पर्यटक बांग्लादेश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों से अनजान हैं। बांग्लादेश उन पड़ोसी देशों में से एक है जहां आप साल के किसी भी समय घूमने का प्लान बना सकते हैं। यह सबसे आसान अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं में से एक होगी। हैं जब आप भारत से बांग्लादेश जाएं तो राजधानी ढाका और सुंदरवन की यात्रा करने से नहीं चूकना चाहिए। अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आपको आसानी से बांग्लादेशी दूतावास से वीजा मिल जाएगा। 

दिल्ली से बांग्लादेश रोड ट्रिप रूट

दिल्ली → आगरा → लखनऊ → बस्ती → पूर्णिया → मालदा → ढाका

घूमने लायक जगहें

चटगाँव हिल ट्रैक्ट्स, सुंदरबन, श्रीमगल, रंगमती, पहाड़पुर, लालबाग किला, सितारा मस्जिद, एहसान मंज़िल, बिसनकांडी, जाफलोंग, राततगुल दलदल वन, शाहजलाल दरगाह, लालखाल, मालिनचेर्रा टी गार्डन, इनानी बीच, सिताकुंडु, निझुम द्वीप, पटेंगा सी बीच, सजेक घाटी, मोहस्थान गढ़, सात गंबुज मस्जिद, फॉय लेक, कुआकाटा सी बीच जैसी अनगिनत जगहें यहां घूमने लायक हैं। 


मलेशिया

grasshopper yatra Image

मलेशिया एक अद्भुत देश है, जो आधुनिकता के साथ प्राचीन रीति-रिवाजों, परंपराओं और संस्कृति के उदार मिश्रण को दर्शाने के लिए जाना जाता है। मलेशिया में सुंदर द्वीप, समुद्र तट, खूबसूरत शहर और गांव, विरासत स्थल और एडवेंचर एक्टिविटीज जैसा सबकुछ है अपने पर्यटकों के लिए। चाहे आप प्रकृति, वास्तुकला, रोमांच की तलाश कर रहे हों, या कुछ वक्त सुकून से बिताना चाहते हों, मलेशिया आपको निराश नहीं करेगा। मलेशिया एक और देश है जहां आप भारत से सड़क मार्ग से यात्रा करने का विकल्प चुन सकते हैं। कुआलालंपुर पहुंचने के लिए आपको दो अन्य देशों यानी म्यांमार और थाईलैंड को पार करना होगा, जो अपने आप में एक अनुभव होगा। आपको यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न आए इसके लिए ध्यान रखें कि आपके पास वैलिड पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वीज़ा है।

दिल्ली से मलेशिया रोड ट्रिप रूट

दिल्ली →लखनऊ → गोरखपुर → दार्जीलिंग → असम → ओल्ड बागन → माए सोत → कंचनाबूरी → कोह समुई → कुआलालंपुर

घूमने लायक जगहें

कुआलालंपुर, जॉर्ज टाउन, गुनुंग मुलु राष्ट्रीय उद्यान, कुआंतान, पर्थेंटियन द्वीप समूह, बोर्नियो वर्षावन, लैंगकॉवी, कैमरून हाइलैंड्स, तमन नेगारा, कोटा किनाबालु, बातू फेरिंगी, इपोह, मलक्का सिटी, टिओमन द्वीप जैसी कई जगहें हैं जहां खूबसूरती का खजाना है।


म्यांमार 

grasshopper yatra Image

म्यांमार इतिहास, संस्कृति और परंपरा से समृद्ध देश है। यह शहरीकरण के दौर के बीच में है ताकि जब आप यात्रा करें, तो आपको आधुनिक और पुराने का एक अविश्वसनीय मिश्रण दिखाई दें। यहां के बैकड्रॉप में जगह-जगह आपको पगोडा दिखाई देंगे। म्यांमार, दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र का आधिकारिक नाम जिसे आमतौर पर बर्मा के रूप में जाना जाता है, समुद्र तटों और बुद्ध को पसंद करने वाले यात्रियों के लिए एक एक घूमने लायक जगह है। यह खूबसूरत देश हजारों बौद्ध मंदिरों से भरा पड़ा है। इसके अलावा, इसमें अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के किनारे शांत सफेद समुद्र तट हैं। म्यांमार धीरे-धीरे विदेशी पर्यटन के लिए खुल रहा है, इसलिए जो यात्री अधिक पारंपरिक बर्मा का अनुभव करना चाहते हैं, वे इस जगह की यात्रा कर सकते हैं। म्यांमार की यात्रा निश्चित रूप से आपके लिये एक विजुअल ट्रीट होगी। अपने पैगोडा और शांत परिदृश्य के लिए प्रसिद्ध, यह देश सभी प्रकार के यात्रियों के लिए घूमने लायक है। रास्ते में किसी भी परेशानी से बचने के लिए आपको इस जगह की यात्रा की योजना बनाने के लिए अच्छी तरह से तैयार रहने की आवश्यकता है। आवश्यक दस्तावेजों में से कुछ वैध पासपोर्ट, विशेष परमिट, और एक एमएमटी परमिट भी हैं जो आपके वाहन से म्यांमार में यात्रा करने के लिए आवश्यक होंगे।

दिल्ली से म्यांमार रोड ट्रिप रूट

दिल्ली → लखनऊ → आज़मगढ़ → छपरा → मुज़फ़्फ़रपुर → दरभंगा → अररिया → बागडोगरा → नगाओं → दीमापुर → इम्फाल → बर्मा

घूमने लायक जगहें

सुले पैगोडा, माउंट पोपा, चौक-हटत-गयी बुद्ध मंदिर, श्वेदागोन पैगोडा, बागान, इनले लेक, नगवे सौंग, क्यिक्तियो पैगोडा, कक्कू पगोडा, महामुनि बुद्ध मंदिर, कलाव, मांडले, नगापाली, पिंडया, सिपाव, मावलमाइन, मेरगुई जैसी कई जगहें हैं जहां आप अपना वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं।


श्री लंका 

grasshopper yatra Image

श्रीलंका को मार्को पोलो ने दुनिया के बेहतरीन द्वीपों में से एक बताया था। इसका इतिहास हज़ारों साल पुराना है और अपेक्षाकृत छोटा होने के बावजूद इसमें कुदरत की नेमतों और सुंदरता की भरमार है। एक्सप्लोर करने के लिए यहां बहुत कुछ है। श्रीलंका में प्राकृतिक सुंदरता देखने, इतिहास जानने और यादगार अनुभवों को समेटने के लिए बहुत कुछ है। आप भारत से सड़क मार्ग से श्रीलंका की यात्रा कर सकते हैं। बस आपको दिल्ली से तमिलनाडु जाना होगा और फिर तमिलनाडु पहुंचने के बाद, आप अपने वाहन को तूतीकोरिन बंदरगाह से श्रीलंका में कोलंबो बंदरगाह तक ले जाने के लिए नौका ले सकते हैं।

दिल्ली से श्री लंका रोड ट्रिप रूट

दिल्ली → उत्तर प्रदेश → मध्यप्रदेश → महाराष्ट्र → तेलंगाना → तमिलनाडु → यहां से आप फेरी से श्री लंका जा सकते हैं। 

घूमने लायक जगहें

कोलंबो, कैंडी, गाले, याला राष्ट्रीय उद्यान, पोलोनरूवा मिरिसा और दक्षिणी समुद्र तट, सिगरिया, नुवारा एलिया, अनुराधापुरा, बुंदला राष्ट्रीय उद्यान, बेंटोटा, अरुगम खाड़ी, अहंगामा, डंबुला, एला, हंबनटोटा, हापुतले, हिक्काडुवा, हिरिकेटिया, जाफना, कल्पितिया जैसी कई जगहें हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगी।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

लेटेस्ट पोस्ट

खास लिस्ट में शामिल हुआ ‘मुन्नार’, जानें इसके बारे में सबकुछ

मुन्नार की खासियत और वहां की 5 बेस्ट जगहों के बारे में जानते हैं।

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।