Edition: Grasshopper June-July 2020
Publish Date: 07/24/2020
ग्रासहॉपर के जून व जुलाई संयुक्तांक में आपको मिलेगा लॉकडाउन के दौरान प्रकृति के खुद को संवारने से लेकर इसके बाद हमारी जिम्मेदारियों के बारे में बहुत कुछ। वो सब कुछ जो लॉकडाउन के दौरान प्रकृति से कई साल बाद संवारा है, उसे कैसे बचाए रखना है, कैसे अपने फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन और खूबसूरत बनाना है, पढ़िए इस संयुक्तांक में।