इन टिप्स से लम्बे समय तक नया रहेगा आपका ट्रैवेल बैग

टीम ग्रासहॉपर 30-08-2025 01:13 PM Tips

सफर करना तो सबको पसंद है और इस सफर में आपका सबसे पक्का साथी होता है आपका ट्रैवेल बैग। चाहे आप हवाई जहाज से जा रहे हों, सड़क पर घूमने निकले हों, या पहाड़ों की सैर पर हों, आपका बैग हर बार आपके सामान को सेफ रखता है। लेकिन बार-बार इस्तेमाल और थोड़ी सी लापरवाही से बैग जल्दी खराब हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बैग सालों-साल नया जैसा रहे, तो हम आपको बता रहे हैं 8 आसान तरीके। ये टिप्स इतने आसान हैं कि इन्हें अपनाकर आप अपने बैग को लंबे समय तक चला सकते हैं। 

1. बैग को सही जगह पर रखें

अपने ट्रैवेल बैग को लंबे समय तक टिकाने का पहला कदम है उसे सही तरीके से रखना। जब आप बैग इस्तेमाल न कर रहे हों, तो उसका खास ख्याल रखें।

क्या करें?

  • बैग को उसके ओरिजिनल कवर या किसी मुलायम कपड़े में लपेटकर रखें। प्लास्टिक कवर न इस्तेमाल करें, क्योंकि उसमें नमी जमा हो सकती है और बैग खराब हो सकता है।
  • बैग को धूप या गीली जगह से दूर रखें। नमी और गर्मी चमड़े या कपड़े को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • बैग को लटकाने की बजाय किसी शेल्फ पर सीधा रखें, ताकि उसके हैंडल या पट्टियों पर जोर न पड़े।

क्यों जरूरी?

  • सही जगह पर रखने से बैग का शेप बरकरार रहता है और वो जल्दी खराब नहीं होता।

बैग को ज्यादा न भरें

grasshopper yatra Image

हम सब यही गलती करते हैं कि बैग में जरूरत से ज्यादा सामान ठूंस देते हैं। इससे बैग की सिलाई और जिप पर जोर पड़ता है।

क्या करें?

  • बैग को उसकी क्षमता से ज्यादा न भरें। सिर्फ उतना ही सामान डालें, जितना वो आसानी से ले जा सके।
  • भारी सामान को बैग के बीच में रखें, ताकि वजन बराबर बंटे और बैग का शेप खराब न हो।
  • अगर बैग में ज्यादा सामान है, तो उसे दो बैग में बांट लें।

क्यों जरूरी?

  • ज्यादा सामान भरने से बैग की जिप टूट सकती है, सिलाई खुल सकती है, और वो जल्दी खराब हो सकता है।

बैग को वाटरप्रूफ करें

बारिश या गीले मौसम में बैग भीगने से खराब हो सकता है। इसलिए उसे वाटरप्रूफ करना जरूरी है।

क्या करें?

  • बैग पर वाटरप्रूफ स्प्रे का इस्तेमाल करें, जो मार्केट में आसानी से मिल जाता है।
  • अगर बारिश में यात्रा कर रहे हैं, तो बैग को प्लास्टिक कवर या रेनप्रूफ बैग में रखें।
  • भीगे बैग को तुरंत सुखाएं और गीला छोड़ने की गलती न करें।

क्यों जरूरी?

  • पानी से बैग का मटेरियल कमजोर हो सकता है और उसमें फफूंदी लग सकती है।

बैग को नियमित साफ करें

grasshopper yatra Image

बैग को साफ रखना उसकी उम्र बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है। धूल-मिट्टी और दाग बैग को पुराना दिखाते हैं।

क्या करें?

  • हर यात्रा के बाद बैग को मुलायम कपड़े से पोंछ लें। अगर बैग चमड़े का है, तो थोड़ा गीला कपड़ा इस्तेमाल करें।
  • कपड़े के बैग को हल्के साबुन के पानी से साफ करें और अच्छे से सुखाएं।
  • जिप और बकल को साफ रखें, ताकि उनमें जंग न लगे।

क्यों जरूरी?

  • साफ-सफाई से बैग नया जैसा दिखता है और उसका मटेरियल खराब नहीं होता।

जिप और सिलाई का ख्याल रखें

बैग की जिप और सिलाई उसकी जान होती है। अगर ये खराब हो जाएं, तो बैग बेकार हो सकता है।

क्या करें?

  • जिप को धीरे-धीरे खोलें और बंद करें, जोर लगाने से बचें।
  • अगर जिप अटक रही हो, तो उस पर वैसलीन या मोम रगड़ें, ताकि वो आसानी से चले।
  • अगर सिलाई ढीली दिखे, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं।

क्यों जरूरी?

  • जिप और सिलाई की छोटी-सी देखभाल बैग को लंबे समय तक चलाने में मदद करती है।

बैग के हैंडल और स्ट्रैप का ध्यान रखें

grasshopper yatra Image

बैग के हैंडल और स्ट्रैप पर सबसे ज्यादा जोर पड़ता है, इसलिए इनका खास ख्याल रखें।

क्या करें?

  • बैग को हमेशा हैंडल या स्ट्रैप से ही उठाएं, कपड़े को खींचने से बचें।
  • भारी सामान डालने से पहले स्ट्रैप की मजबूती चेक करें।
  • अगर स्ट्रैप ढीला या फटा हुआ है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं।

क्यों जरूरी?

  • स्ट्रैप टूटने से बैग बेकार हो सकता है, और उसे ठीक करवाना महंगा पड़ सकता है।

सही बैग चुनें

हर यात्रा के लिए सही बैग चुनना भी उसकी उम्र बढ़ाने में मदद करता है।

क्या करें?

  • छोटी यात्रा के लिए छोटा बैकपैक या डफल बैग चुनें।
  • लंबी यात्रा के लिए मजबूत सूटकेस या ट्रॉली बैग लें, जिसमें पहिए और मजबूत हैंडल हों।
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी का बैग खरीदें, जो टिकाऊ हो।

क्यों जरूरी?

  • सही बैग चुनने से वो जल्दी खराब नहीं होता और आपकी यात्रा को आसान बनाता है।

सफर के बाद बैग को आराम दें

grasshopper yatra Image

हर यात्रा के बाद बैग को थोड़ा आराम और देखभाल की जरूरत होती है।

क्या करें?

  • यात्रा से लौटने के बाद बैग को खाली करें और साफ करें।
  • बैग को हवादार जगह पर रखें, ताकि उसमें ताज़गी बनी रहे।
  • अगर बैग में कोई छोटा-मोटा नुकसान हुआ हो, तो उसे तुरंत ठीक करें।

क्यों जरूरी?

  • यात्रा के बाद देखभाल से बैग की हालत अच्छी रहती है और वो अगली यात्रा के लिए तैयार रहता है।

कुछ खास टिप्स

  • लेबल चेक करें: बैग खरीदते समय उसका केयर लेबल जरूर पढ़ें। उसमें बताया जाता है कि बैग को कैसे साफ करना है और क्या नहीं करना।
  • सामान को व्यवस्थित रखें: बैग में सामान को पाउच या छोटे बैग में बांटकर रखें, ताकि अंदर का मटेरियल खराब न हो।
  • रेगुलर चेक करें: हर कुछ महीने में बैग की हालत चेक करें, ताकि छोटी-मोटी दिक्कत को पहले ही ठीक किया जा सके।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यात्रा के दौरान प्रदूषण को कम करने के 10 टिप्स

10 ऐसे तरीके जिनसे आप अपनी यात्रा के दौरान प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से बच सकते हैं और एक ज़िम्मेदार यात्री बन सकते हैं।

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

लेटेस्ट पोस्ट

‘शोल्डर सीजन’ में घूमने के लिए की सबसे खूबसूरत जगहें

वो समय जब मौसम सुहाना होता है, पर्यटक कम होते हैं,

यहां दिन में दो बार गायब होता है समुद्र

चाहे आप परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

गोवा या लक्षद्वीप: बजट में घूमने के लिए क्या है बेहतर?

लक्षद्वीप की कुदरती खूबसूरती लाजवाब है, लेकिन वहां पहुंचना, रहना और घूमना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

Beach Hacks: ताकि रेत से बचा रहे आपका सामान

ये तरीके आजमाए हुए हैं और बहुत कारगर साबित होते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।