भारत के 5 मंदिर जहां मोबाइल फोन ले जाना मना है

अनुषा मिश्रा 17-10-2025 04:42 PM Culture

भारत के कई मशहूर मंदिरों ने अपने परिसर में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजें लाने पर रोक लगा दी है। इसका मकसद मंदिर की पवित्रता बनाए रखना, भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पूजा के दौरान ध्यान भटकने से रोकना है। हम आपको ऐसे 5 मंदिरों के बारे में बता रहे हैं जहां मोबाइल फोन पूरी तरह बैन हैं। अगर आप इन मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पहले नियम जान लें, ताकि कोई परेशानी न हो। मंदिर शांति और भक्ति की जगह हैं, और इन नियमों से आपका अनुभव और बेहतर होगा। 

1. राम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेश

grasshopper yatra Image

अयोध्या का श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर, जिसे राम मंदिर कहते हैं, देश का एक प्रमुख तीर्थस्थल है। यहां मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह मना है। ये नियम मंदिर की पवित्रता बनाए रखने और भक्तों को सुगम दर्शन का अनुभव देने के लिए बनाया गया है। मोबाइल बैन से लाइव स्ट्रीमिंग या फोटोग्राफी की वजह से होने वाली परेशानियां रुकती हैं। भक्तों को अपने फोन सिक्योरिटी काउंटर पर जमा करने होते हैं। खासकर दीवाली जैसे त्योहारों पर, जब भीड़ ज्यादा होती है, ये नियम और सख्ती से लागू होता है।

2. केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड

grasshopper yatra Image

हिमालय में बसा केदारनाथ मंदिर देश के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है। यहां पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और रील्स की वजह से मंदिर कमेटी ने मोबाइल फोन और कैमरे पर सख्त रोक लगा दी। मंदिर के 30 मीटर के दायरे में फोटो या वीडियो लेना मना है। अगर कोई नियम तोड़ता है, तो सख्त कार्रवाई होती है। ये कदम मंदिर की पवित्रता और भक्तों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है, क्योंकि ऊबड़-खाबड़ इलाके में ध्यान भटकना खतरनाक हो सकता है। भक्तों को फोन जमा करके ही मंदिर में जाना होता है।

3. मीनाक्षी अम्मन मंदिर, मदुरै, तमिलनाडु

grasshopper yatra Image

मदुरै का मीनाक्षी अम्मन मंदिर एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है। मार्च 2018 से यहां मोबाइल फोन पर रोक है। भक्तों को अपने फोन सिक्योरिटी काउंटर पर जमा करने पड़ते हैं। ये नियम एक जनहित याचिका के बाद लागू हुआ, जिसमें मंदिर में आग की घटना के बाद सुरक्षा चिंताएं उठी थीं। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने कहा कि मोबाइल फोन भक्तों का ध्यान भटकाते हैं और उनकी भक्ति में रुकावट डालते हैं। ये नियम मंदिर की मध्ययुगीन सुंदरता को बचाने और शांत माहौल देने में मदद करता है।

4. अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली

grasshopper yatra Image

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर एक विशाल आध्यात्मिक परिसर है, जहां मोबाइल फोन, कैमरा, स्मार्टवॉच और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक चीजें ले जाना मना है। भक्तों को ये सामान क्लॉकरूम में जमा करना होता है। ये नियम मंदिर की पवित्रता बनाए रखने और ध्यान-पूजा के लिए शांत माहौल देने के लिए है। बिना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के भक्त मंदिर की भव्य बनावट और सांस्कृतिक प्रदर्शन का पूरा आनंद ले सकते हैं। ये नियम सुनिश्चित करता है कि आपका ध्यान सिर्फ भक्ति और मंदिर की सुंदरता पर रहे।

5. काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

grasshopper yatra Image

काशी विश्वनाथ मंदिर भारत के सबसे सम्मानित मंदिरों में से एक है। यहां मोबाइल फोन, कैमरा, बेल्ट, चमड़े के बटुए और यहां तक कि पेंसिल जैसी चीजें भी ले जाना मना है। भक्तों को ये सामान मंदिर के पास बने लॉकरों में जमा करना होता है। ये नियम कई सालों से लागू है ताकि भक्त पूजा पर ध्यान दें, चोरी से बचें और पवित्र वस्तुओं का सम्मान हो। मंदिर में हर दिन हजारों लोग आते हैं, और ये नियम भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में मदद करता है। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

टाइट बजट में भी कर सकते हैं ये वीकेंड ट्रिप्स

कुछ ऐसे वीकेंड डेस्टिनेशन्स जहां घूमने के लिए बजट आपकी राह में रोड़ा नहीं बनेगा।

लद्दाख में होने जा रहा है एप्रीकॉट ब्लॉसम फेस्टिवल, अभी से कर लें तैयारी

इस वसंत के मौसम में, लद्दाख के कई क्षेत्रों को आप एप्रीकॉट के फूलों से गुलज़ार होते देख सकेंगे।

लेटेस्ट पोस्ट

गूगल मैप्स के रंगों का आसान मतलब: हरी, लाल, बैंगनी लाइनें क्या बताती हैं?

इन रंगों का मतलब समझें, ताकि आपकी अगली यात्रा मज़ेदार और आसान हो।

भारत के 5 मंदिर जहां मोबाइल फोन ले जाना मना है

अगर आप इन मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पहले नियम जान लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

अब फ्लाइट टिकट की कीमतों की टेंशन नहीं! 'फेयर से फुरसत' योजना बनेगी सहारा

इसका मकसद मिडिल क्लास और छोटे शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा को सस्ता और आसान बनाना है।

हाइवे पर टॉयलेट की फोटो खींचें, पाएं 1000 रुपये का FASTag क्रेडिट: जानें कैसे

ये योजना कैसे काम करती है? फोटो कैसे भेजनी है? और क्या नियम हैं?

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।