वाइल्ड लाइफ के रोमांच को महसूस करना चाहते हैं तो आइए इटावा सफारी

श्रृंखला पाण्डेय 18-02-2020 12:42 PM Eco Tourism
इटावा लॉयन सफारी आने वाले टूरिस्ट बब्बर शेर के अलावा लेपर्ड, हिरण, भालू, सांभर आदि जानवरों को देख सकते हैं। इस सफारी पार्क में 4 तरह की सफारी के इंतजाम किए गए हैं, 
जिसमें 50 हेक्टेयर में बनी लॉयन सफारी, 21 हेक्टेयर में बनी लेपर्ड सफारी, 31 हेक्टेयर में बनी डियर सफारी और 20 हेक्टेयर में बनी बियर सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके 
अलावा यहां फेसिलिटेशन सेंटर भी है। यहां टूरिस्ट को घुमाने के लिए जीप का भी इंतजाम है। इटावा का लॉयन सफारी पार्क कई मायनों में बेहद खास है। 350 हेक्टेयर में फैले इस 
लॉयन सफारी पार्क का हाल ही में उद्घाटन हुआ है। अब इसे इटावा लॉयन सफारी की जगह इटावा सफारी पार्क का नाम दिया गया है। इटावा में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य 
से इस पार्क की स्थापना की गई थी। यह एशिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क भी है।

करीब से निहारें जंगल की दुनिया

इटावा सफारी पार्क में अभी तकरीबन 100 जानवर हैं।  यहां ज्यादातर शेर गुजरात से लाए गए हैं। आप सफारी पार्क में जानवरों को बेहद करीब से देख सकते हैं। इस सफारी पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण इसका भव्य गेट और बाहर की दीवारें हैं। इसके गेट पर बब्बर शेरों के विशालकाय स्टेच्यू बनाए गए हैं, जिसे देखकर ही इसकी भव्यता का अंदाजा हो जाता है। यहां आने वाले टूरिस्ट शेरों के संरक्षण को लेकर बनाए गए ब्रीडिंग सेंटर की भी जानकारी ले सकते हैं।


grasshopper yatra Image

7डी थियेटर का लीजिए मजा

यहां मनोरंजन के लिए 7डी थियेटर का भी निर्माण किया गया है, जिसके जरिए यहां आने वाले टूरिस्ट 45 मिनट के शो में जानवरों के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। इस 7डी थियेटर में बच्चों का टिकट 70 रुपये और बड़ों का टिकट 90 रुपए रखा गया है। पार्क में एंट्री का टिकट 100 और 200 रुपये रखा गया है। पार्क में आसानी से घूमने के लिए अंदर करीब 31 किलोमीटर लंबी सड़क है, जो अलग-अलग सफारियों को आपस में जोड़ती हैं। यहां 80 प्रजातियों के करीब 72,000 पेड़ हैं, जिसके चलते यहां नेचर के करीब होने का अहसास होता है।

लॉयन सफारी के लिए करना होगा इंतजार

इस सफारी पार्क में टूरिस्ट को 4 तरह की सफारी कराए जाने की योजना है। जिसमें लॉयन सफारी, डियर सफारी, बेयर सफारी और लेपर्ड सफारी शामिल हैं। हालांकि अभी लॉयन सफारी की शुरुआत नहीं हो सकी है। इसके पीछे सेंट्रल जू अथॉरिटी के मानकों का पूरा न हो पाना प्रमुख वजह है। नियमों के अनुसार किसी लॉयन सफारी को तभी दर्शकों के लिए खोला जा सकता है, जब उसमें शावकों की संख्या न्यूनतम 10 या उससे ज्यादा हो। अभी यहां शावकों की संख्या 6 है। हालांकि लॉयन सफारी में लॉयन ब्रीडिंग सेंटर भी स्थापित किया गया है, जो यहां शेरों की संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। अभी यहां कुल 18 शेर हैं, जिसमें शावक भी शामिल हैं।

grasshopper yatra Image

पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था

लॉयन सफारी देखने आने वाले टूरिस्ट को यहां कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। टूरिस्ट आसानी से पूरे लॉयन सफारी की सैर कर सकते हैं, इसके लिए बस की व्यवस्था भी की गई है। दूर दराज से आने वाले लोगों के लिए रुकने का भी पूरा इंतजाम है। फिलहाल यहां वहीं टूरिस्ट ठहर सकते हैं, जो कम से कम 500 किलोमीटर दूर से आए हों, लेकिन आसपास कई अच्छे होटल हैं जहां आप कम कीमत में भी ठहर सकते हैं।

इटावा कैसे पहुंचे

यमुना नदी के तट पर स्थित इटावा उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर है। यहां पहुंचना काफी आसान है। अगर आप इटावा हवाई मार्ग से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट आगरा व ग्वालियर हैं। आप कानपुर के घरेलू हवाई अड्डा पर भी उतर सकते हैं। जहां मुंबई, जयपुर, भोपाल, दिल्ली जैसे कई शहरों से उड़ानें संचालित होती हैं। आप चाहे तो लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी उतर सकते हैं, जहां से इटावा की दूरी करीब 229 किलोमीटर है। लखनऊ से इटावा के लिए आसानी से बस और अन्य वाहन मिल जाते हैं। अगर आप ट्रेन के जरिए इटावा आना चाहते हैं तो यहां का रेलवे स्टेशन कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है, जहां से इटावा पहुंचने में आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। सड़क मार्ग की बात करें तो इटावा कई प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और कई निजी बस ऑपरेटर्स इटावा के लिए बसें संचालित करते हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यूपी: सोनभद्र के ये 5 ठिकाने हैं बेहद खूबसूरत

यहां बारिश के मौसम को और भी सुंदर बनाने के लिए ऐसे कई ठिकाने हैं जो आपका मन मोह लेंगे।

धरोहरें जो यूपी को बनाती हैं बाकी राज्यों से अलग

यूपी में कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहरों हैं जिनको देखने देश दुनिया से लोग आते हैं और इनके मुरीद हो जाते हैं। इसलिए ये कहना गलत नहीं है कि यूपी नहीं देखा तो क्या देखा।

लेटेस्ट पोस्ट

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।