जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

अनुषा मिश्रा 14-07-2022 02:23 PM My India
बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज, मिट्टी की मीठी ताज़ा महक और हरी पत्तियों पर पानी की छोटी-छोटी बूंदें, जुलाई में मानसून न केवल चिलचिलाती गर्मी से राहत देता है बल्कि कुदरत के खूबसूरत रंगों से हमें मिलवाता है। वैसे तो लोगों को बारिश में घूमना नहीं भाता लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो हर साल मानसून आने का इंतज़ार करते हैं। ताकि वो इस मौसम में सबसे सुंदर दिखने वाली जगहों को जी भरकर निहार सकें। यहां की यात्रा कर सकें। हम आपको बता रहे हैं भारत की ऐसी 5 जगहों के बारे में जो जुलाई में बेहद खूबसूरत हो जाती हैं। 
केरल
"गॉड्स ओन कंट्री" - केरल वास्तव में जुलाई में उफनती नदियों, हरे-भरे जंगलों और हवाओं की धुन पर लहराते नारियल के पेड़ों के साथ जीवंत हो उठता है। अलेप्पी के बैकवाटर और मुन्नार के हरे-भरे हिल स्टेशन, अथिरापल्ली और वज़ाचल के झरनों की कुदरती सुंदरता मानसून के दौरान देखने लायक होती है। 
केरल में जुलाई में घूमें ये जगहें
मुन्नार, एलेप्पी, पेरियार, वेम्बनाड और पोनमुडीक।
केरल में जुलाई में करें ये एक्टिविटीज 
हाउसबोट या ट्रीहाउस में रहें, मसाले के बागान घूमें, थेय्यम और कलारीपयट्टू देखें, बैकवाटर पर क्रूज, और आयुर्वेदिक मसाज कराएं।
केरल का मौसम
केरल का औसत तापमान जुलाई के महीने में 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। 
कैसे पहुंचें केरल
अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए उड़ान ले सकते हैं। 
यहां के बड़े रेलवे स्टेशन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, एर्नाकुलम जंक्शन और एर्नाकुलम टाउन, कोझीकोड, त्रिशूर, कन्नूर, कोल्लम जंक्शन, अलुवा, पलक्कड़ जंक्शन, कोट्टायम, शोरानूर जंक्शन, थालास्सेरी हैं। 

कुर्ग, कर्नाटक

grasshopper yatra Image

'भारत का स्कॉटलैंड' कहा जाने वाला कुर्ग कर्नाटक का पहाड़ी शहर है जो अपनी ठंडी जलवायु, चाय और मसाले के बागानों और हरियाली के लिए प्रसिद्ध है। जुलाई आते ही, कुर्ग के नज़ारे और भी खूबसूरत हो जाते हैं। यहां के इरुपु और चेलावारा के झरने इस समय देखने लायक होते हैं। अगर आप कुछ एडवेंचरस करना चाहते हैं, तो बारापोल नदी जाएं। यहां की राफ्टिंग आपके लिए यादगार हो जाएगी।

कुर्ग में घूमने के लिए जगहें

ताडियांदामोल पीक, राजा की सीट, मदिकेरी किला, कावेरी निसारगधाम, ओंकारेश्वर मंदिर, नागरहोल नेशनल पार्क और नामद्रोलिंग मठ 

कुर्ग में करें ये एक्टिविटीज

कुर्ग के झरनों की सुंदरता देखने लायक है। दुबारे एलिफेंट कैम्प में समय बिताएं, बारापोल नदी में सफेद पानी में राफ्टिंग करें, पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य में वन्यजीवों को देखें और कोडवा भोजन का आनंद लें।

जुलाई में कुर्ग का मौसम

यहां जुलाई में दिन में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है और रात में यह 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है।

कैसे पहुंचें कुर्ग

निकटतम हवाई अड्डा: मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (144 किमी)

निकटतम ट्रेन स्टेशन: मैसूर जंक्शन (117 किमी)

उदयपुर, राजस्थान

राजसी महलों, रंगीन बाजारों, आकर्षक झीलों और मंदिरों का शहर उदयपुर, भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। जुलाई के मौसम में ये और भी खूबसूरत ही जाता है। विशेष रूप से सज्जन गढ़ पैलेस (जिसे मानसून पैलेस भी कहा जाता है), शांत झील पिछोला और खूबसूरत फतेह सागर झील। यह उन महीनों में से एक है जब शहर में भीड़ कम होती है और होटल की कीमतें भी कम होती हैं।

उदयपुर में घूमने के लिए जगहें

 लेक पैलेस, सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, फतेह सागर झील, महाराणा प्रताप मेमोरियल, विंटेज कार म्यूजियम, जगमंदिर, बागोर की हवेली और सज्जनगढ़ पैलेस 

उदयपुर में करें ये एक्टिविटीज

फतेह सागर और जयसमंद की सुरम्य झीलों में कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं, पिछोला झील में नाव की सवारी का आनंद लें। सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य और शिल्पग्राम घूमें, और हां, हाथी पोल बाजार में खरीदारी करें। 

उदयपुर का मौसम

जुलाई में यहां का औसत तापमान दिन में लगभग 30 डिग्री और रात में 23 डिग्री रहता है।

कैसे पहुंचें उदयपुर

निकटतम हवाई अड्डा: महाराणा प्रताप हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: उदयपुर


वैली ऑफ फ्लावर्स, उत्तराखंड

grasshopper yatra Image

जुलाई वह महीना है जब फूलों की घाटी को अपने सबसे सुंदर रूप में देखा जा सकता है क्योंकि इस समय यहां चारो ओर सैक्सीफ्रेज, जंगली गुलाब, जेरेनियम, ब्लू कोरीडालिस सहित कई विदेशी फूल खिले हुए दिखते हैं। हिमालय के पहाड़ों का बैकड्रॉप इसे और भी खूबसूरत बनाता है। फूलों की घाटी धरती पर स्वर्ग से कम नहीं है।

फूलों की घाटी में यहां भी घूमें: 

फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, हेमकुंड साहिब और पुष्पवती नदी 

फूलों की घाटी का मौसम

जुलाई में यहां का औसत तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।

कैसे पहुंचें वैली ऑफ फ्लावर्स 

निकटतम हवाई अड्डा: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा (280 किमी) 

निकटतम ट्रेन स्टेशन: ऋषिकेश (260 किमी) यहां से आप बस या टैक्सी से फूलों की घाटी तक जा सकते हैं।

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

कुदरत की गोद में बसा, महाराष्ट्र का महाबलेश्वर हिल स्टेशन जुलाई के महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इसका मौसम, हल्की फुहारें और चारों ओर हरी-भरी हरियाली की ताजगी भरी महक एक रोमांटिक छुट्टी के लिए इसे बेहतरीन जगह बनाता है। आप यहां छोटी-मोटी ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। 

महाबलेश्वर में घूमने के लिए जगहें 

वेन्ना झील, चिनामन का झरना, लिंगमाला झरना, धोबी झरना, विल्सन पॉइंट, प्रतापगढ़ किला और आरथर्स सीट 

महाबलेश्वर में करें ये एक्टिविटीज

वेन्ना झील में नाव की सवारी का मज़ा लें, राजपुरी गुफाओं में घूमें, टाउन बाजार में खरीदारी करें, वैक्स म्यूजियम जाएं और महाबलेश्वर की खूबसूरती को निहारें। 

महाबलेश्वर का मौसम

यहां का औसत तापमान 19 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जो इसे जुलाई के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट है।

कैसे पहुंचें महाबलेश्वर

निकटतम हवाई अड्डा: पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (126 किमी) 

निकटतम ट्रेन स्टेशन: पुणे जंक्शन (115 किमी)


आपके पसंद की अन्य पोस्ट

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।

अगस्त में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें

भारत की 5 ऐसी जगहों की लिस्ट जो जहां घूमकर आप अपने मॉनसून को यादगार बना सकते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

घूमने के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें

खासियत, वहां क्या देखें और सस्ते में घूमने के टिप्स भी देंगे। अगर आप इन जगहों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है।

नवरात्रि 2025 : इन मंदिरों में करें माता के दर्शन

चाहे आप भक्त हों या बस ट्रैवलर, इन मंदिरों में दर्शन आपको सुकून और खुशी देंगे।

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई 1100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: पूरी जानकारी

बुकिंग 14 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, तो जल्दी बुक कर लें क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा है।

गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।