ट्रैवलर्स के लिए अलर्ट: भारी बारिश और बाढ़ का खतरा!

टीम ग्रासहॉपर 06-08-2025 04:25 PM My India
मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक भीषण प्राकृतिक आपदा ने दस्तक दी। गंगोत्री धाम के नजदीक धराली गांव और मुखवा के पास बादल फटने से एक नाला अचानक उफान पर आ गया। तेज रफ्तार से पहाड़ों से नीचे की ओर बहता पानी अपने साथ तबाही का मंजर लाया, जिसने कई घरों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य के मुताबिक, इस हादसे में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि 50 से अधिक लोग इस आपदा के बाद लापता बताए जा रहे हैं।
इस हादसे के बाद से खराब मौसम में पहाड़ों पर घूमने का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। 
अगर आप अगले कुछ दिनों में घूमने-फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार रुककर मौसम का हाल जरूर चेक कर लें। भारत मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में 11 अगस्त तक भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मॉनसून का मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में तेज बारिश की वजह से सफर के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो गया है। आइए, जानते हैं कि कौन से राज्य खतरे में हैं, क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं, और आपको कैसे अपने सफर को सुरक्षित रखना चाहिए।

कौन से राज्य हैं अलर्ट पर?

IMD ने दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 6 से 8 अगस्त के बीच कई जगहों पर "रेड" और "ऑरेंज" अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि बारिश इतनी तेज हो सकती है कि बाढ़, लैंडस्लाइड और पानी जमा होने का खतरा बढ़ सकता है। दिल्ली में आज ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश की आशंका है जो ट्रैफिक और सफर को प्रभावित कर सकती है। पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल और उत्तराखंड में तो हालात और गंभीर हो सकते हैं, जहां बारिश से रास्ते बंद होने का डर है।

grasshopper yatra Image

ट्रैवलर्स के लिए क्या-क्या खतरे?

ये बारिश ट्रैवलर्स के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकती है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे मैदानी इलाकों में सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक जाम की शिकायतें पहले से शुरू हो गई हैं। पहाड़ी रास्तों पर लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है, खासकर उत्तराखंड के ऋषिकेश या हिमाचल के मनाली जैसे ट्रैवल हॉटस्पॉट्स में। फ्लाइट और ट्रेन में भी देरी होने की संभावना है। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी कंपनियों ने पहले ही यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने प्लान्स चेक करें। पहाड़ों में ट्रैकिंग या रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर प्लान्स को अभी टाल देना बेहतर होगा, क्योंकि तेज बहाव और लैंडस्लाइड से जान का खतरा हो सकता है। इसके अलावा, गीले मौसम में मलेरिया, डेंगू और सर्दी-जुकाम जैसे बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है, तो सेहत का ख्याल रखना जरूरी है।

सावधानी बरतें, सफर को सुरक्षित बनाएं

अगर आप इन दिनों ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, तो अपनी सुरक्षा पहले रखें। सबसे पहले, अगर आपका प्लान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा या पहाड़ी इलाकों जैसे शिमला, मनाली, ऋषिकेश या गंगटोक में है, तो इसे रद्द कर दें या टाल दें। मौसम साफ होने का इंतजार करें, खासकर अगस्त तक। रोजाना IMD की वेबसाइट (mausam.imd.gov.in) या लोकल न्यूज चैनल्स पर अपडेट चेक करें, ताकि आपको ताजा जानकारी मिलती रहे। अगर मजबूरी में सफर करना पड़े, तो ऊंचे और सुरक्षित रास्तों को चुनें। नदियों, नालों या खड्डों के पास जाने से बचें। अपने बैग में रेनकोट, वाटरप्रूफ जूते, टॉर्च, और फर्स्ट एड किट जैसे सामान रखें, जो बारिश में आपकी मदद करेंगे। हर राज्य की आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन नंबर भी नोट कर लें, जैसे दिल्ली में 1077 पर कॉल कर सकते हैं।

grasshopper yatra Image

ट्रैवलर्स के लिए खास टिप्स

  • पहाड़ों पर सावधानी: अगर आप ट्रेकिंग या कैंपिंग का प्लान कर रहे हैं, तो इसे फिलहाल टाल दें। हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश से रास्ते खतरनाक हो सकते हैं।
  • शहरों में सतर्कता: दिल्ली-NCR में बारिश से जलभराव हो सकता है, तो गाड़ी से निकलने से पहले मौसम देख लें।
  • हेल्थ केयर: गीले कपड़े तुरंत बदलें और मच्छरों से बचने के लिए मॉस्किटो रिपेलेंट यूज करें।
  • कनेक्टिविटी: मोबाइल चार्जर और पावर बैंक साथ रखें, क्योंकि बारिश में बिजली जाने का डर रहता है।

घूमने का मूड बिगड़ गया? चिंता मत करें!

बारिश की वजह से आपका घूमने का प्लान टल सकता है, लेकिन ये मौका है घर पर रिलैक्स करने का। एक अच्छी किताब पढ़ें, गरमा-गरम चाय या कॉफी का मजा लें, और बारिश की फुहारों को खिड़की से देखकर एंजॉय करें। अगस्त के बीच में मौसम शायद फिर से ठीक हो जाए, तो उस वक्त अपने सपनों की ट्रिप, चाहे वो गोवा का बीच हो या हिमालय की वादियां, प्लान कर लें। 

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

मांडू को मिला सर्वश्रेष्ठ विरासत स्थल का पुरस्कार, जानें क्यों है ये जगह खास

यह अवार्ड एक रिसर्च एजेंसी के ट्रैवेल सर्वे और जूरी के सदस्यों की राय के आधार पर दिया गया है।

भारत से इन देशों तक आप कर सकते हैं रोड ट्रिप

हम आपके लिए उन विदेशी देशों की सूची लेकर आए हैं जहां भारतीय सड़क मार्ग से यात्रा कर सकते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट

गूगल मैप्स के रंगों का आसान मतलब: हरी, लाल, बैंगनी लाइनें क्या बताती हैं?

इन रंगों का मतलब समझें, ताकि आपकी अगली यात्रा मज़ेदार और आसान हो।

भारत के 5 मंदिर जहां मोबाइल फोन ले जाना मना है

अगर आप इन मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पहले नियम जान लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

अब फ्लाइट टिकट की कीमतों की टेंशन नहीं! 'फेयर से फुरसत' योजना बनेगी सहारा

इसका मकसद मिडिल क्लास और छोटे शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा को सस्ता और आसान बनाना है।

हाइवे पर टॉयलेट की फोटो खींचें, पाएं 1000 रुपये का FASTag क्रेडिट: जानें कैसे

ये योजना कैसे काम करती है? फोटो कैसे भेजनी है? और क्या नियम हैं?

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।