गायब होने से पहले देख लें भारत के इन दुर्लभ जानवरों को

टीम ग्रासहॉपर 13-09-2025 05:09 PM Adventure
भारत की खूबसूरती सिर्फ इसके पहाड़ों, जंगलों और समुद्रों में नहीं, बल्कि यहां के अनोखे और दुर्लभ जानवरों में भी है। ये जानवर न सिर्फ नेचर की शान हैं, बल्कि कई तो इतने खास हैं कि दुनिया में कहीं और नहीं मिलते। लेकिन अफसोस, इनमें से कई खतरे में हैं, क्योंकि उनके घर यानी हैबिटैट को नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप नेचर लवर या वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। ये ट्रिप न सिर्फ मजेदार होगी, बल्कि आपको नेचर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी देगी। तो बैग पैक करें, कैमरा तैयार रखें और इन अनोखे जानवरों की दुनिया में खो जाएं। बस इतना ध्यान रखें कि नेचर को वैसा ही सुंदर छोड़कर आएं, जैसा आपने पाया।

1. नीलगिरी तहर

grasshopper yatra Image

नीलगिरी तहर एक खास तरह का पहाड़ी बकरा है, जो सिर्फ वेस्टर्न घाट में मिलता है। ये छोटा लेकिन बहुत फुर्तीला होता है। ये खतरे में है, यानी इसे बचाना बहुत जरूरी है। 

कहां देखें? 

केरल का एराविकुलम नेशनल पार्क इसकी सबसे अच्छी जगह है। यहां की हरी-भरी पहाड़ियां और घास के मैदान तहर के लिए परफेक्ट हैं। 

बेस्ट टाइम: अक्टूबर से मार्च, जब मौसम ठंडा और सुहाना होता है। 

टिप्स: पार्क में गाइडेड टूर लें और सुबह जल्दी जाएं, क्योंकि तहर सुबह ज्यादा एक्टिव रहते हैं। बाइनोकुलर्स साथ रखें, ताकि दूर से भी इन्हें अच्छे से देख सकें। फोटो खींचते वक्त फ्लैश न करें, ताकि जानवर डरे नहीं। अगर आप मुन्नार घूमने जा रहे हैं, तो इस पार्क को अपने प्लान में जरूर डालें।


2. बंगाल टाइगर

grasshopper yatra Image

बंगाल टाइगर भारत का गौरव है, लेकिन अब ये भी दुर्लभ हो गया है। इनकी गिनती कम हो रही है, पर भारत के जंगल अभी भी इनका घर हैं। 

कहां देखें? 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड) और रणथम्बोर नेशनल पार्क (राजस्थान) सबसे अच्छी जगहें हैं। 

बेस्ट टाइम: नवंबर से अप्रैल। 

टिप्स: जीप सफारी बुक करें और गाइड के साथ जाएं। टाइगर को देखने के लिए धैर्य चाहिए, क्योंकि ये छुपने में माहिर होते हैं। सुबह या शाम की सफारी बेस्ट है, जब टाइगर पानी पीने या शिकार के लिए निकलते हैं। कैमरा साथ रखें, लेकिन शोर न करें।

3. स्नो लेपर्ड

grasshopper yatra Image

स्नो लेपर्ड, जिसे हिम तेंदुआ भी कहते हैं, ठंडे पहाड़ों का राजा है। ये इतना शर्मीला होता है कि इसे देखना किसी चमत्कार से कम नहीं। 

कहां देखें?

हेमिस नेशनल पार्क (लद्दाख) सबसे अच्छी जगह है। 

बेस्ट टाइम: जनवरी से मार्च, जब बर्फ पड़ती है। 

टिप्स: ठंड के लिए तैयार रहें और गाइडेड ट्रेक लें। स्नो लेपर्ड ऊंची चट्टानों पर छुपता है, तो बाइनोकुलर्स और धैर्य जरूरी है। लद्दाख का ठंडा डेजर्ट और बर्फीले नजारे इस अनुभव को और खास बनाते हैं। गरम कपड़े, सनग्लास और सनस्क्रीन साथ रखें। अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं, तो ये ट्रिप आपके लिए है।


4. इंडियन राइनो (एक सींग वाला गैंडा)

grasshopper yatra Image

एक सींग वाला गैंडा भारत का गर्व है, लेकिन अब ये भी कम बचा है। इसका बड़ा शरीर और सींग देखने में कमाल लगता है। 

कहां देखें? 

काजीरंगा नेशनल पार्क (असम) इसका सबसे बड़ा घर है। 

बेस्ट टाइम: नवंबर से अप्रैल। 

टिप्स: जीप या एलिफेंट सफारी लें। सुबह जल्दी जाएं, जब गैंडे घास चरते हैं। काजीरंगा में बर्डवॉचिंग का मजा भी ले सकते हैं, क्योंकि यहां कई खास पक्षी भी मिलते हैं। गाइड की मदद लें, वो आपको गैंडे के सही स्पॉट दिखाएंगे। असम का लोकल खाना, जैसे मछली और बांस की सब्जी, जरूर ट्राई करें।

3. इंडियन लायन (एशियाटिक शेर)

grasshopper yatra Image

शेर तो ज्यादातर अफ्रीका में मिलते हैं, लेकिन भारत में भी शेर हैं, वो भी सिर्फ एक जगह! गिर नेशनल पार्क (गुजरात) दुनिया का इकलौता ठिकाना है जहां एशियाटिक शेर रहते हैं। ये शेर थोड़े छोटे होते हैं लेकिन उतने ही शानदार भी होते हैं।

बेस्ट टाइम: दिसंबर से मार्च। 

टिप्स: जीप सफारी पहले से बुक करें। सुबह की सफारी बेस्ट है, क्योंकि शेर तब ज्यादा दिखते हैं। गाइड की बात ध्यान से सुनें, वो आपको सही जगह ले जाएंगे। कैमरा साथ रखें, लेकिन फ्लैश का इस्तेमाल न करें। अगर आप गुजरात घूमने जा रहे हैं, तो गिर को मिस न करें। यहां का जंगल और लोकल खाना भी ट्रिप को खास बनाएगा।

क्यों देखें ये जानवर?

ये जानवर भारत की धरोहर हैं। नीलगिरी तहर, बंगाल टाइगर, इंडियन लायन, स्नो लेपर्ड और इंडियन राइनो – हर एक की अपनी खासियत है। ये सिर्फ भारत में मिलते हैं और अगर इन्हें बचाया नहीं गया, तो ये हमेशा के लिए खो सकते हैं। इन जगहों पर जाकर आप न सिर्फ नेचर का मजा लेंगे, बल्कि वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन के बारे में भी जानेंगे। ये ट्रिप आपको सुकून देगी और नेचर से गहरा कनेक्शन बनाएगी। चाहे आप फैमिली के साथ हों, दोस्तों के साथ या अकेले, ये जगहें हर किसी के लिए खास हैं।

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

ऐसी लोकेशन्स जहां का ड्रोन शूट होगा बेहद खूबसूरत

हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप बेहतरीन ड्रोन शॉट्स ले सकते हैं।

नागालैंड : खूबसूरती की असली डोज

यहां कई तरह की जनजातियां हैं जिनका रहन-सहन, खान-पान हमसे काफी अलग है, तो बहुत कुछ नया है देखने को, समझने को और महसूस करने को।

लेटेस्ट पोस्ट

गूगल मैप्स के रंगों का आसान मतलब: हरी, लाल, बैंगनी लाइनें क्या बताती हैं?

इन रंगों का मतलब समझें, ताकि आपकी अगली यात्रा मज़ेदार और आसान हो।

भारत के 5 मंदिर जहां मोबाइल फोन ले जाना मना है

अगर आप इन मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पहले नियम जान लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

अब फ्लाइट टिकट की कीमतों की टेंशन नहीं! 'फेयर से फुरसत' योजना बनेगी सहारा

इसका मकसद मिडिल क्लास और छोटे शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा को सस्ता और आसान बनाना है।

हाइवे पर टॉयलेट की फोटो खींचें, पाएं 1000 रुपये का FASTag क्रेडिट: जानें कैसे

ये योजना कैसे काम करती है? फोटो कैसे भेजनी है? और क्या नियम हैं?

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।