पैराग्लाइडिंग के लिए बेस्ट है हिमाचल की ये जगह

बीर बिलिंग
हिमाचल प्रदेश का फेमस हिल स्टेशन बीर बिलिंग भारत में पैराग्लाइडिंग के लिए फेमस सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक है। जिन्हें पैराग्लाडिंग का शौक है उनके लिए बीर-बिलिंग किसी स्वर्ग से कम नहीं। वैसे तो ये हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है, लेकिन एडवेंचर के शौकीनों की ये पसंदीदा जगह है। यह शहर पैराग्लाडिंग, ट्रेक और मेडिटेशन के शहर के रूप में जाना जाता है। पैराग्लाडिंग के लिए यह जगह कितनी फेमस है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां यह शहर हर साल वर्ग्ड पैराग्लाडिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी करता है। यहां पर पैराग्लाइडिंग के लिए टेक-ऑफ साइट को बिलिंग कहा जाता है और लैंडिंग साइट बीर है जिसकी कुल ऊंचाई परिवर्तन लगभग 800 मीटर है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

यहां आकर लीजिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा
अगर आप भी मानते हैं कि डर के आगे ही जीत है और नई-नई एक्टिविटीज करने का शौक रखते हैं तो ये जगहें आपके लिए ही हैं।

एडवेंचर स्पोर्ट्स का है शौक, ये जगहें ये बेस्ट
भारत में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां आप इन दोनों शौकों को एक साथ पूरा कर सकते हैं। जानिए इन जगहों के बारे में...