यहां आकर लीजिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा

ऋषिकेश
ऋषिकेश को वैसे तो धार्मिक जगह माना जाता है, लेकिन ये उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशंस में शामिल है। यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जिप लाइनिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।
गोवा
एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए गोवा भी बेहतरीन जगह है। यहां आप स्नॉर्केलिंग, पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग जैसी कई एक्टिविटीज कर सकते हैं। नवंबर से लेकर फरवरी तक गोवा में सैलानियों की भीड़ रहती है। पार्टी लवर्स के लिए भी ये जगह बेस्ट है।
आपके पसंद की अन्य पोस्ट

70 वर्षों बाद टूरिस्ट्स के लिए कश्मीर में होगा कुछ खास
घाटी के अधिकांश हिस्से सर्दियों के दौरान बंद रहते हैं, जिससे यहां घूमना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

पैराग्लाइडिंग के लिए बेस्ट है हिमाचल की ये जगह
एडवेंचर को पसंद करने वाले लोग कितने साहसी होते हैं, इस बात का अंदाजा तो इसी से लग जाता है कि कभी वे हजारों फीट ऊपर से सिर्फ एक रस्सी बांधकर नीचे कूद जाते हैं तो कभी असमान में उड़ने को तैयार रहते हैं।