70 वर्षों बाद टूरिस्ट्स के लिए कश्मीर में होगा कुछ खास

अनुषा मिश्रा 26-10-2022 05:38 PM My India
कश्मीर भारत में सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। कश्मीर हमारे देश की उन चुनिंदा जगहों में शामिल है जहां लगभग हर कोई घूमने जाने चाहता है। हालांकि, कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी के कारण घाटी के अधिकांश हिस्से सर्दियों के दौरान बंद रहते हैं, जिससे यहां घूमना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। सर्दियों के दौरान कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थल जैसे करनाह, सोनमर्ग और गुरेज आमतौर पर पर्यटकों के लिए बंद रहते हैं। अब, 70 वर्षों के बाद, कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये तीनों जगहें सर्दियों के महीनों में भी पर्यटकों के लिए खुली रहेंगी।


शुरू होंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स

grasshopper yatra Image

खबरों की मानें तो, सरकार 70 वर्षों में पहली बार इन जगहों पर एडवेंचर स्पोर्ट्स और इसी तरह की बाकी एक्टिविटीज शुरू करने की योजना बना रही है, ताकि न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़े बल्कि उन्हें अच्छा एक्सपीरियंस भी मिल सके। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ नए स्की पॉइंट्स को भी यहां डेवलप किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि कनेक्टिविटी में सुधार के लिए जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएंगी। 

पर्यटक ज्यादातर गर्मी के महीनों के दौरान कश्मीर आना पसंद करते हैं लेकिन अब नए डेवलपमेंट के बाद टूरिस्ट्स के लिए साल के किसी भी महीने में यहां आना आसान हो जाएगा। जिन्हें बर्फबारी देखना और बर्फ के स्पोर्ट्स पसंद हैं उनके लिए तो यह बेहद अच्छी खबर है। हां, अगर आपको बर्फ पसंद नहीं है तो आप जून से सितम्बर के बीच कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं। 


सर्दियों में कश्मीर में करें ये एक्टिविटीज


ट्रेकिंग

कश्मीर ट्रेकिंग पसंद करने वालों के लिए भी जन्नत की तरह है। घाटी के अद्भुत घास के मैदानों में खुद को खो देने के लिए लोग कश्मीर की घाटियों में आना पसंद करते हैं। अगर आप ट्रेकिंग में नौसिखिए हैं तो भी यहां आपको निराशा नहीं होगी। क्योंकि बेगिनर्स के लिए भी कश्मीर में ट्रेकिंग के कई ऑप्शन्स हैं। यहां एवरेस्ट का बेस कैम्प बहुत फेमस है। यहां ट्रेकिंग के दौरान लोगों को हिमालय के मूल निवासी शेरपा से भी मेल जोल का मौका मिलता है।  


कैम्पिंग

grasshopper yatra Image

कश्मीर में कई कैंपिंग साइट्स हैं जहां आप अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं। हिमालय की खूबसूरती को महसूस करने के लिए ये कैंपिंग साइट्स सबसे अचसहि जगह हैं। सर्दियों में पहलगाम, कश्मीर में सबसे अच्छी कैंपिंग साइट है। इसकी एक वजह यह भी है कि इस मौसम में ज़्यादातर पर्यटक यहीं आते हैं। कैंपिंग साइट पर इत्मीनान से समय बिताते हुए कश्मीर की वादियों को निहारना अद्भुत अनुभव है। यहां लोग जश्न मनाने के लिए, नाचते हैं, गाते हैं, टेंट बनाते हैं, ग्रुप में बैठते हैं, बोनफायर करते हैं, फैंसी या पारंपरिक भोजन खाना खाते हैं। यह कैंपिंग का सबसे अच्छा हिस्सा है।


स्कीइंग 

कश्मीर में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप स्कीइंग का कर सकते हैं। इन सबमें से स्कीइंग करने के लिए सबसे अच्छी जगह है गुलमर्ग। खैबर हिमालयन रिसॉर्ट्स और स्पा, गुलमर्ग रिसॉर्ट्स, द पाइन पैलेस, रिज़ॉर्ट गुलमर्ग बैककाउंट्री स्की रिज़ॉर्ट, हीवन रिट्रीट गुलमर्ग जैसे कश्मीर में बहुत सारे रिसॉर्ट हैं जो स्कीइंग करवाते हैं। 


जीप- सफारी और व्यू पॉइंट्स

कश्मीर में जीप सफारी भी एक एडवेंचर स्पोर्ट है। लोग जीप में बैठकर घाटियों में घूमते हैं। यह घाटियों की सभी चोटियों, यहां के देशी जानवरों, देशी वनस्पतियों, पर्वत श्रृंखलाओं के पक्षियों, और यहां की कुदरत को देखने सबसे अच्छा माध्यम है। जीप सफारी से आपको प्रकृति को करीब से देखने और कश्मीर की सुंदरता का अनुभव करने का मौका मिलता है। जीप सफारी सभी उम्र के लोगों के लिए है, चाहे वह युवा, बुजुर्ग या मध्यम आयु वर्ग के लोग हों। अगर आप यहां आएं तो अपने परिवार के साथ जीप सफारी से कश्मीर ज़रूर देखिएगा।


हेरिटेज वॉक

grasshopper yatra Image

हेरिटेज वॉक उन लोगों के लिए है जो अतीत की संस्कृतियों, परंपराओं और स्थानीय लोगों के बारे में जानना चाहते हैं। हेरिटेज वॉक पर आपको अतीत के ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट्स देखने, लोककथाएं सुनने, कश्मीरी कपड़े खरीदने, अद्भुत पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने का मौका मिलता है। आप चाहें तो गाइड भी किराए पर ले सकते हैं। यहां एक ओपन-एयर म्यूजियम भी है जो दो घंटे में कवर कर सकते हैं। हेरिटेज वॉक आपको कश्मीर और श्रीनगर का एक छिपा हुआ हिस्सा दिखाएगा। आपको अतीत की छुपी हुई ऐतिहासिक कहानियों का अनुभव करने को मिलेगा।

कश्मीर में क्या खास है? 

कुछ अनूठी चीजें जिन्हें आपको कश्मीर यात्रा के दौरान ज़रूर देखना चाहिए वे हैं पारंपरिक कश्मीरी पोशाक, फेरन, समोवर नामक तांबे की केतली, और कांगिरी नामक बुने हुए विकर में लिपटे मिट्टी के आग के बर्तन।


आप कश्मीर में बर्फ कब देख सकते हैं? 

दिसंबर से मार्च (-2 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस): कश्मीर का मौसम दिसंबर से मार्च में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इन महीनों में पूरी घाटी बर्फ से ढकी हुई है।



कैसे पहुंचे: 

हवाईजहाज से - श्रीनगर हवाई अड्डा, जिसे अब शेख उल-आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे श्रीनगर के नाम से जाना जाता है, भारत के प्रमुख शहरों जैसे गोवा, दिल्ली, लेह, मुंबई, बैंगलोर और जम्मू के लिए उड़ानें संचालित करता है। इस हवाई अड्डे से संचालित कुछ उड़ानें इंडिगो, एयर इंडिया, गोएयर और जेट एयरवेज हैं। श्रीनगर हवाई अड्डा शहर के केंद्र से 14 किलोमीटर (लगभग) की दूरी पर है। जम्मू का अपना हवाई अड्डा भी है जो जम्मू शहर से सिर्फ 8 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है। भारत की सभी प्रमुख एयरलाइनें जम्मू शहर से आने-जाने के लिए दैनिक उड़ानें संचालित करती हैं। 


ट्रेन से - फिलहाल समय में श्रीनगर में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। श्रीनगर का निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है, जो श्रीनगर से लगभग 300 किलोमीटर दूर है। जम्मू तवी रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू मेल और जम्मू तवी एक्सप्रेस जैसी दिल्ली के लिए कई दैनिक ट्रेनें संचालित करता है। 


सड़क के रास्ते-  जम्मू और कश्मीर सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 1 और NH44 कश्मीर को भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ता है। जम्मू को कश्मीर की घाटी से जोड़ने वाली जवाहर सुरंग भी इसी मार्ग पर है। जम्मू-कश्मीर राज्य सड़क परिवहन निगम (जेकेएसआरटीसी) द्वारा संचालित बसें जम्मू को पटनीटॉप (110 किमी), श्रीनगर (264 किमी) और अमृतसर (214 किमी) जैसे आसपास के अन्य शहरों से भी जोड़ती हैं। 


निजी टैक्सी से - आप निजी टैक्सी किराए पर लेकर भी कश्मीर जा सकते हैं, जो श्रीनगर से आसानी से मिल जाती हैं। आप यात्रा सेवा के माध्यम से कार किराए पर भी ले सकते हैं। 


प्रमुख शहरों से दूरी

दिल्ली से जम्मू - 590 किलोमीटर 

जयपुर से जम्मू - 853 किलोमीटर 

शिमला से जम्मू - 416 किलोमीटर 

चंडीगढ़ से जम्मू - 342 किलोमीटर 

जम्मू से अमृतसर - 216 किलोमीटर

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

हर की दून गए हैं आप? ये जगह है बेहद सुंदर

चलिए हमारे साथ उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हर की दून घाटी के सफर पर

श्री राम के इस मंदिर पर हुआ था फिदायीन हमला

इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई भक्त घायल हो गए।

लेटेस्ट पोस्ट

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : आस्था, श्रद्धा और विश्वास का उत्तर...

मैं इतिहास का उत्तर हूं और वर्तमान का उत्तर हूं…। मैं उत्तर प्रदेश हूं।

पॉपुलर पोस्ट

घूमने के बारे में सोचिए, जी भरकर ख्वाब बुनिए...

कई सारी रिसर्च भी ये दावा करती हैं कि घूमने की प्लानिंग आपके दिमाग के लिए हैपिनेस बूस्टर का काम करती है।

एक चाय की चुस्की.....एक कहकहा

आप खुद को टी लवर मानते हैं तो जरूरी है कि इन सभी अलग-अलग किस्म की चायों के स्वाद का मजा जरूर लें।

घर बैठे ट्रैवल करो और देखो अपना देश

पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश नाम से शुरू की ऑनलाइन सीरीज। देश के विभिन्न राज्यों के बारे में अब घर बैठे जान सकेंगे।

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो करें ऑनलाइन इन म्यूजियम्स की सैर

कोरोना महामारी के बाद घूमने फिरने की आजादी छिन गई है लेकिन आप चाहें तो घर पर बैठकर भी इन म्यूजियम्स की सैर कर सकते हैं।