लॉकडाउन के बाद: घर पर हो गए हैं बोर तो लीजिए इन रोड ट्रिप्स का मजा
दमदमा लेक
यह खूबसूरत झील गुरुग्राम-अलवर रोड पर है, जो एक छोटी सी डे-ट्रिप के लिए बेस्ट जगह है। झील के पीछे की ओर दिखती अरवाली की चट्टानें बेहद सुंदर लगती हैं। 190 प्रजाति के पक्षियों का ठिकाना यह झील रॉक क्लाम्बिंग, बोटिंग, पैरासेलिंग और कायाकिंग के लिए भी जानी जाती है। हालांकि इस वक्त ये ट्राइ करना सफ नहीं है लेकिन आप यहां पूरी सुरक्षा के साथ घूमकर एंजाॅय तो कर ही सकते हैं।
सुल्तानपुर नेशनल पार्क
घर पर बैठे-बैठे सिर्फ कबूतर की गुटर-गूं सुन-सुनकर पक गए हैं तो सुल्तानपुर नेशनल पार्क व बर्ड सेंचुरी घूम आइए। गुरुग्राम से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर इस बर्ड सेंचुरी में प्रवासी पक्षियों की 100 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं हालांकि इनमें से ज्यादातर पक्षी सर्दी में ही आते हैं। फिलहाल तो आप आप एक बाइनॉक्युलर अपने साथ ले जाइए और घने पेड़ों के बीच से यहां के पक्षियों को निहारिये।
नीमराना
1464 में बना नीमराना किला राजस्थानी परंपरा और आधुनिक शैली के मिश्रण को बखूबी प्रदर्शित करता है। यह राजसी किला पहाड़ी के ऊपर 10 हेक्टेयर क्षेत्र में बना है जो अब एक लक्जरी रिसॉर्ट में बदल गया है। इसके चारों ओर हैंगिंग गार्डन, दो पूल और खूबसूरत कमरे बने हैं। शानदार, रोमांटिक और आनंद से भरा नीमराना किला नीमराना में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इसके अलावा भी नीमराना में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां भीड़-भाड़ से दूर आप एंजॉय कर सकते हैं।
मोरनी हिल्स
दिल्ली, चंडीगढ़ से नजदीक मोरनी हिल्स हरियाणा का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपने ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। हिमालय की शिवालिक श्रृंखला इस हिल स्टेशन को खास बनाने का काम करती है। अगर आप दिन के कुछ घंटे आराम से बिताना चाहते हैं तो यहां जरूर आएं। खास बात यह भी है कि यहां का मौसम सालभर अच्छा रहता है।
ये कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप अपना वीकेंड भीड़-भाड़ से दूर पूरी सुरक्षा के साथ बिता सकते हैं। हां, बेहतर यही रहेगा कि आप पूरी सावधानी बरतें और किसी के भी संपर्क में आने से बचें। मास्क और ग्लव्स जरूर पहनें और समय-समय पर खुद को सैनिटाइज करते रहें
आपके पसंद की अन्य पोस्ट
सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स
न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।
सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स
न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।