लॉकडाउन के बाद: घर पर हो गए हैं बोर तो लीजिए इन रोड ट्रिप्स का मजा

अनुषा मिश्रा 25-06-2020 12:14 PM Adventure
दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से परेशान हैं। इस महामारी के पहले वाली जिंदगी दोबारा जीने की हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है, लेकिन अब लोगों ने धीरे-धीरे इस महामारी के साथ जीने की आदत डाल रहे हैं और वापस अपनी पुरानी जिंदगी की ओर लौटने लगे हैं। कई ऐसे लोग हैं जो इस बीच घर पर बैठे-बैठे बोर हो गए हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो हम लेकर आए हैं कुछ ऐसी नजदीकी जगहों की लिस्ट जहां की सैर आप अपनी कार में ही बैठकर पूरी सुरक्षा के साथ कर सकते हैं।

दमदमा लेक

यह खूबसूरत झील गुरुग्राम-अलवर रोड पर है, जो एक छोटी सी डे-ट्रिप के लिए बेस्ट जगह है। झील के पीछे की ओर दिखती अरवाली की चट्टानें बेहद सुंदर लगती हैं। 190 प्रजाति के पक्षियों का ठिकाना यह झील रॉक क्लाम्बिंग, बोटिंग, पैरासेलिंग और कायाकिंग के लिए भी जानी जाती है। हालांकि इस वक्त ये ट्राइ करना सफ नहीं है लेकिन आप यहां पूरी सुरक्षा के साथ घूमकर एंजाॅय तो कर ही सकते हैं।

grasshopper yatra Image

सुल्तानपुर नेशनल पार्क

घर पर बैठे-बैठे सिर्फ कबूतर की गुटर-गूं सुन-सुनकर पक गए हैं तो सुल्तानपुर नेशनल पार्क व बर्ड सेंचुरी घूम आइए। गुरुग्राम से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर इस बर्ड सेंचुरी में प्रवासी पक्षियों की 100 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं हालांकि इनमें से ज्यादातर पक्षी सर्दी में ही आते हैं। फिलहाल तो आप आप एक बाइनॉक्युलर अपने साथ ले जाइए और घने पेड़ों के बीच से यहां के पक्षियों को निहारिये।

grasshopper yatra Image

नीमराना

1464 में बना नीमराना किला राजस्थानी परंपरा और आधुनिक शैली के मिश्रण को बखूबी प्रदर्शित करता है। यह राजसी किला पहाड़ी के ऊपर 10 हेक्टेयर क्षेत्र में बना है जो अब एक लक्जरी रिसॉर्ट में बदल गया है। इसके चारों ओर हैंगिंग गार्डन, दो पूल और खूबसूरत कमरे बने हैं। शानदार, रोमांटिक और आनंद से भरा नीमराना किला नीमराना में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इसके अलावा भी नीमराना में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां भीड़-भाड़ से दूर आप एंजॉय कर सकते हैं। 

grasshopper yatra Image

मोरनी हिल्स

दिल्ली, चंडीगढ़ से नजदीक मोरनी हिल्स हरियाणा का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपने ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। हिमालय की शिवालिक श्रृंखला इस हिल स्टेशन को खास बनाने का काम करती है। अगर आप दिन के कुछ घंटे आराम से बिताना चाहते हैं तो यहां जरूर आएं। खास बात यह भी है कि यहां का मौसम सालभर अच्छा रहता है। 

grasshopper yatra Image

ये कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप अपना वीकेंड भीड़-भाड़ से दूर पूरी सुरक्षा के साथ बिता सकते हैं। हां, बेहतर यही रहेगा कि आप पूरी सावधानी बरतें और किसी के भी संपर्क में आने से बचें। मास्क और ग्लव्स जरूर पहनें और समय-समय पर खुद को सैनिटाइज करते रहें

आपके पसंद की अन्य पोस्ट

सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।

सफर में स्ट्रीट फूड को छोड़कर खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने आपकी यात्रा को अच्छा बनाने के लिए कुछ स्नैक्स के बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।

लेटेस्ट पोस्ट

अयोध्या को खूबसूरत बनाने वाली 10 शानदार जगहें

आप बिना ज़्यादा सोच-विचार किए झट से वहां जाने की तैयारी कर लें।

इतिहास का खजाना है यह छोटा सा शहर

यहां समय-समय पर हिंदू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम, चार प्रमुख धर्मों का प्रभाव रहा है।

लक्षद्वीप : मूंगे की चट्टानों और खूबसूरत लगूंस का ठिकाना

यहां 36 द्वीप हैं और सभी बेहद सुंदर हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां आबादी है।

नए साल का जश्न मनाने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स

वन्यजीवन के बेहतरीन अनुभवों से लेकर संस्कृति, विरासत और प्रकृति तक, इन जगहों में सब कुछ है।

पॉपुलर पोस्ट

पुष्कर: उत्सवों को उत्साह से मनाती भगवान ब्रह्मा की ये नगरी

अरावली की पहाड़ियों से तीन ओर से घिरे राजस्थान के ह्रदय पुष्कर में एक अलग ही रंग का हिंदुस्तान बसता है। एक ऐसा हिंदुस्तान जिसे सैलानी सिर्फ देखने नहीं बल्कि उसे महसूस करने, जीने और इसकी आध्यात्मिकता में डूब जाने के लिए आते हैं।

वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए महाराष्ट्र है बेस्ट

प्लानिंग इस बार महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व्स को एक्सप्लोर करने की और एडवेंचर के साथ खूबसूरती को निहारने की।

भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान? रॉयल हाइलैंड फेस्टिवल कर रहा है इंतज़ार

भूटान गासा में रॉयल हाईलैंड फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

हमारा देश इतना बड़ा है कि यहां हर महीने आपको घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मिल जाएंगी।